पत्नी के आत्मसम्मान के लिए – अंजना ठाकुर : Moral stories in hindi

महेश  घर का सबसे छोटा बेटा था उसका दिमाग पढ़ने में कम लगता इस वजह से उसने ज्यादा पढ़ाई नही करी महेश के दो बड़े भाई थे जो पढ़ने के साथ पिताजी का व्यापार भी सम्हालने लगे

महेश को उन्होंने घर के काम की ज़िमेदारी सौंप दी बाजार से सामान लाना घर के काम मै मां का हाथ बटाना शुरू मै तो महेश को अच्छा लगता

क्योंकि भाइयों की तरह बंध कर नही रहना था

मां कई बार समझाती बेटा दुकान का काम भी सीखो कल को जिम्मेदारी कैसे उठाओगे

महेश कहता मां भाई है ना वो उठा लेंगे और घर के काम के लिए भी तो कोई चाहिए और महेश कुछ समझ नहीं रहा था

दिन गुजरते रहे भाइयों की शादी हो गई भाभियों को लगा ये मुफ्त का खाता है मेहनत हमारे पति करते है तो और ज्यादा काम कराने लगी एक दो बार मां ने टोका भी की वो भी इस घर का सदस्य ही है तो बड़ी बहू बोली मांजी हम भी तो काम करते है तो वो भी करेगा और उल्टे सीधे जवाब देने लगी

मां बेचारी क्या बोलती उन्होंने सोचा इस की भी शादी कर देते है तो शायद अपनी जिम्मेदारी समझे जैसे तैसे गरीब घर की लड़की  मानसी को बहू बना लाई

मानसी के आने से जेठानी और ज्यादा मनमानी करने लगी अब उन्होंने घर की जिम्मेदारी भी मानसी पर छोड़ दी खुद अच्छे अच्छे कपड़े पहनती खूब पैसा खर्च करती मानसी जरूरी सामान के लिए भी मुंह देखती रहती उनकी पुरानी साड़ी से ही खुश हो जाती क्योंकि वो खुद गरीब घर की थी और पति कहने पर भी काम करने की तैयार नहीं था उसे जिंदगी तो काटनी थी

आज दोपहर का वक्त था भयंकर गर्मी से दिन बेहाल हो रहा था तभी मानसी की जेठानी बोली

मानसी जरा रसोई मैं जा कर मेरे लिए दही की लस्सी बना लाओ मानसी लस्सी बनाने लगी गर्मी के कारण उसका भी मन हुआ तो उसने दो ग्लास ज्यादा बना ली एक पति के लिए एक खुद के लिए जेठानी को देकर खुद पीने जा रही थी तभी जेठानी ने खिड़की से देख लिया

और गुस्से मै नीचे आकर मानसी और महेश को खरी खोटी सुनाने लगी तुमने किस से पूछकर लस्सी बनाई जानते हो दूध कितना महंगा है

तुम तो पड़े पड़े खा रहे हो दोनो के दोनो मेरे पति कितना काम करते है तब दूध और सामान सा पाता है तुम्हे रहने और खाने को मिल रहा है बही बहुत है आइंदा ध्यान रखना

मानसी की आंखों मैं आंसू आ गए उसने लस्सी को रख दिया आज पहली बार महेश को अहसास हुआ की उसके एक गलत फैसले के कारण उसकी पत्नी को सम्मान नही मिल रहा उसे अभी तक इस बात का अहसास नही हुआ था आज उसने ठान लिया की उसे फैसला लेना ही होगा अपनी पत्नी को सम्मान दिलाना उसका कर्तव्य है उसने मानसी से माफी मांगी

शाम को भाई वापस आए थे उसने अपना फैसला सुना दिया की वो भी व्यापार मैं साथ मैं काम करेगा और अब मेरी पत्नी भाभियों का काम नही करेगी सब मिलकर काम करेगी या हम अलग रसोई कर लेंगे

भाई बोले हमने मेहनत से व्यापार बढ़ाया तुम अब हिस्सा मांगने आ गए महेश बोला मैने भी तो घर की पूरी जिम्मेदारी उठाई है देख लो नही तो मुझे हिस्सा दे दो मैं अलग दुकान खोल लूंगा

अब भाई समझ गए ये नही मानने वाला हिस्सा करेंगे तो ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे उन्होंने कहा ठीक है तुम्हे भी मुनाफे से हिस्सा मिल जाएगा

मानसी की भी रसोई अलग करवा दी मानसी ने सास ,ससुर की जिम्मेदारी खुद  ले ली आज सास और मानसी दोनों खुश थी महेश की अपनी जिम्मेदारी समझ आ गई थी

एक फैसला जिंदगी बनाता भी है और बिगाड़ता भी है ये हमारे ऊपर है हम क्या फैसला लेते है सोचते हुए महेश काम पर निकल गया अब उसे भी अपनी नजर मैं अच्छा लग रहा था

स्वरचित

अंजना ठाकुर

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!