मां का दिल – लतिका श्रीवास्तव

…..अचानक शहर से खबर मिली कैलाश को पुलिस पकड़ ले गई है …..शहर में जिन लोगो के साथ उसका उठना बैठना था उन्हीं लोगों ने उसे जालसाजी में फंसा दिया था….मां तो रोने ही लग गई मेरा लाड़ो पला बेटा जेल में रहेगा कसाई होते हैं ये पुलिस वाले मार मार के मार ही डालेंगे उसे तू जल्दी जा सरजू कुछ कर उसे छुड़ा ला….

भुगतने दे मां…. उसे बहुत घमंड हो गया था अपने पैसे अपनी नौकरी शहर में रहने का …घर वाले तो गंवार हैं गरीब हैं बोझ हैं अब जाए उन्हीं शहराती लोगों के पास जिनके साथ उठता बैठता है पैसे लुटाता है मैं कहीं नहीं जा रहा तुम भी ऐसे नालायक बेटे के लिए बिल्कुल दुखी मत हो मां …तुम तैयार हो जाओ  आज ही हमें सरकारी अस्पताल चलना है तुम्हारे ऑपरेशन के लिए मैंने सारी बात कर ली है….कहकर तेजी से सरजू बाहर चला गया।

मां पर तो उफन आया लेकिन अंदर से हिल गया था वो…छोटा भाई जिसे अपने कलेजे का टुकड़ा माना वो पुलिस की गिरफ्त में सोच कर ही कलेजा हिल गया था उसका….फिर …ठीक हुआ बढ़िया है सबक मिलना ही चाहिए उसे …समझाया था मैंने संभल के रहना ये शहर के लोग हैं लेकिन मैं तो अनर्गल ज्ञान बांटता हूं ना ..बड़े भाई का कोई महत्व ही नहीं है….जाए भुगते..!!मन ही मन भुनभुना उठा था वो।

इतना अभिमान ठीक नहीं कैलाश …देवर्षि नारदजी और लंकापति रावण का अभिमान भी छिन्न भिन्न हो गया था याद रख लेना फिर हम मानुष मात्र हैं एक बार फिर सोच ले इन स्वार्थी शहर के लोगों के बहकावे में अपनी सगी मां की उपेक्षा मत कर …बड़े भाई सरजू ने छोटे भाई को समझाना चाहा था परंतु नौकरी और धन के नशे में चूर कैलाश के दिल और आंखों पर जैसे अभिमान की पट्टियां बंध गईं थीं…अरे भैया जाओ जाओ अब ये सब उपदेश अपने को सुनाओ बचपन से लेकर अभी तक मैं तुम्हारा सम्मान इसलिए करता रहा कि तुम मेरे बड़े भाई हो ना चाहते हुए भी तुम्हारी कई अनुचित बातें मानता रहा …पर अब नहीं सहूंगा तुमको…देख लिया तुम्हारी हैसियत क्या है जाओ उसी गांव में अपने दड़बे में घुसे रहो और सबको ज्ञान बांटो मुझे नहीं..!गांव से तो यहां के लोग लाख गुना बेहतर है।




भाई अब तू शहर में रहता है तो मां को अपने साथ ले जा उसके मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना बहुत जरूरी हो गया है शहर के डॉक्टर भी अच्छे है फिर तेरा घर भी है साथ रह भी लेंगी पूरी जिंदगी तो उसी गांव में बीता दी है उसने …..बस इतना सुनते ही छोटे भाई कैलाश ने क्या कुछ अनर्गल नही सुना दिया था बड़े भाई को।

परिवार परिवार का करते रहो बस मैं अब बस अपने लिए अपने मन की जिंदगी जीना चाहता हूं गांव में पड़े पड़े सड़ गया थोड़ा सुकून तो लेने दो यहां की खुली स्वंतत्र हवा में….नौकरी मिलते ही आ गए काम बताने ….बहुत करते हो ना परिवार के लिए तुम …..मां हमेशा तुम्हारा ही तो गुणगान करती रहती हैं मैं तो पैसा उड़ाता रहा ना तुम्हारे हक का पैसा मेरी पढ़ाई में कुर्बान हो गया …बहुत महान हो भैया तुम पर मुझे नही बनना महान….!अब मेरी नौकरी लगते ही मैं वो सारा कर्जा चुका दूं यही सोचने लगे हो ना??

सरजू इस अप्रत्याशित आरोपों और व्यंग्य बाणों से अधमरा सा हो गया मुंह से एक शब्द नहीं निकल सका ….उल्टे पैर घर लौट आया..!

तीन भाई …… एक सबसे छोटा मानसिक विक्षिप्त सा है  एक बार पागलपन में बाड़ी में बने कुएं में कूद गया था उसीको बचाने में पिता जी भी बिना आगा पीछे सोचे कुएं में कूद गए सिर कुएं की सख्त दीवाल से टकराया और तुरंत मृत्यु हो गई थी भाई को तो सुरक्षित निकाल लिया गया था पर पिताजी की इस आकास्मिक असमय मौत ने पूरे घर को झकझोर कर रख दिया था….मां का तो रोते रोते बुरा हाल हो गया तभी से उसे मोतियाबिंद की शिकायत हो गई।

पिता की आकस्मिक मृत्यु ने किशोर सरजू को असमय ही बुजुर्ग बना दिया था घर की एकमात्र आय का जरिया गांव में स्थित पिता की किराने की दुकान की पूरी जिम्मेदारी अपने नाजुक कंधों में सहर्ष उठा कर अपनी पढ़ाई और भविष्य के स्वप्न अपने छोटे भाई कैलाश की आंखों में उसने बो दिए थे…पिता की तरह कैलाश को दुनिया की हर ऊंच नीच समझा कर एक अच्छा इंसान बनाने की कोशिश भी करता रहा था वो…अपने बदले कैलाश के कैरियर बनाने पर ही पूरा ध्यान देता रहा बहन सविता को तो सरकारी विद्यालय में पढ़ाया पर भाई को शहर में ही रख कर पढ़ाया …उम्मीद लगाया था कि कैलाश की नौकरी लगते ही सबसे पहले मां का मोतियाबंद का ऑपरेशन फिर छोटी बहन की शादी कर दूंगा….मां के लाख कहने के बावजूद अपनी शादी ब्याह करने का ख्याल तक नहीं आता था उसे…!

जिम्मेदार व्यक्ति स्वहित से पहले अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देता है।




परंतु कैलाश तो नौकरी पाते ही शहर जाते ही गिरगिट की तरह रंग बदलने लगा था…अब तो मैं स्वंत्रत हूं अच्छी खासी आमदनी है मेरी बहुत दिन अभाव तंगी और घर के अनुशासन में दब कर रह लिया …बड़े भैया को तो अकल ही नहीं है खुद तो पढ़े लिखे है ही नहीं वो परचून की दुकान पर बैठ बैठ कर बिलकुल बेअकल हो गए हैं।मैं नौकरी करूंगा कि मां के नखरे उठाऊंगा अभी तक उनके ऑपरेशन का ख्याल नहीं आया था भैया को जैसे ही मेरी नौकरी मिली मेरा पैसा मेरा घर सब दिखने लग गया उन्हें यहां भी मुझे चैन और सुकून से नहीं रहने देंगे ।

दुखी था सरजू पिता की मौत पर भी इतना दुखी नहीं हुआ था वो जितना आज छोटे भाई के ऐसे ओछे व्यवहार से हो रहा था।मां का मोतियाबिंद ऑपरेशन सबसे बड़ी जरूरत थी….भाई से निराश हो वह गांव के ही सरकारी अस्पताल में गया तो वहां के डॉक्टर से मिलकर और वहां की व्यवस्थाएं देख कर उसका मन संतोष से भर गया कि मां का ऑपरेशन यहीं गांव में ही बढ़िया हो सकता है…

आज मां को लेकर अस्पताल जाने की ही तैयारी कर रहा था की ये बुरी खबर आ गई।

घर आया तो देखा मां तैयार बैठी है वो खुश हो गया ….लेकिन मां अस्पताल जाने के लिए लिए कैलाश के पास शहर जाने को तैयार बैठी थी…उसके नाराजगी जाहिर करते ही कहने लग गई…तू मत जा बेटा गुस्सा होकर यहीं बैठा रह ….पर मैं तो जाऊंगी जा ही रही हूं तेरा ही इंतजार कर रही थी ….तू मत जा सविता के साथ मैं जाती हूं …..कैसा भी है मेरा तो बेटा है ना थोड़ा गुमराह हो गया है… तेरे पिता तुम सबकी जिम्मेदारी मुझे ही सौंप कर गए हैं क्या मुंह दिखाऊंगी मैं उन्हें ऊपर जाकर…

लेकिन मां तेरा ऑपरेशन…..सरजू ने कहना चाहा था…

अरे भाड़ में गया मेरा ऑपरेशन चार दिन की जिंदगी बची है अभी तक की गुजर गई बाकी भी बीत ही जायेगी लेकिन मेरा बेटा कैलाश ….उसकी जिंदगी तो अभी शुरू ही हुई है और ग्रहण लग गया …अभी तक तो मेरे दिल को तसल्ली रहती थी कि जहां भी है खुश तो है मजे से तो है …..मैं जा रही हूं जो हो सकेगा कर लूंगी…मां तो प्रतिबद्ध थी जाने के लिए।

…..मां बहुत पैसा लगेगा उसे छुड़वाने में और तेरे ऑपरेशन के लिए इकठ्ठे किए इन रुपयों में से एक फूटी कौड़ी  उस स्वार्थी घमंडी के लिए तुझे नहीं दूंगा … सूरज ने अंतिम अस्त्र चलाकर जाती हुई मां के पैर बांधने की कोशिश की तो मां झपट कर बोली… हां हां नहीं चाहिए तेरे रुपए …धरे रह अपने पास…ये देख मैने भी जमा किए थे अपनी बेटी की शादी के लिए घर खर्चे  से बचा बचाकर ….जब बेटा ही नहीं रहेगा ऐसी शादी करने से क्या फायदा….




……मां तेरे पास इतने रुपए थे फिर भी अपने ऑपरेशन के लिए मुझे नहीं दिए मैं कितना परेशान रहा रुपए के कारण तेरी आंख का ऑपरेशन टलता रहा ….अरे इतने सारे रुपए में तो आराम से शहर के अच्छे अस्पताल में तेरा ऑपरेशन हो गया होता और अभी तक तू अच्छे से देखने भी लग जाती…सूरज अचंभित था मां के इस बर्ताव से।

बेटा मां के लिए खुद से बढ़ कर अपनी संतानों की खुशी और सुख होता है .. आज इन रुपयों से मैं अपने कैलाश की जिंदगी की खुशी वापिस लाने जा रही हूं मेरे लिए ये मेरे ऑपरेशन से बढ़ कर है।

नतमस्तक हो गया था सूरज मां के त्याग की पराकाष्ठा और ऐसे कुपुत्र के लिए भी ममत्व से लबालब मां का दिल देख कर।

मां तू धन्य है एक क्षण को तो तो मैं भी अपने छोटे भाई के प्रति अपनी जिम्मदारी से विमुख हो गया था ….रुक रुक मां मुझे भी अपने साथ ले चल …कहते हुए सूरज अपनी वत्सला मां के पीछे दौड़ पड़ा..!

शहर पहुंचते ही वो शांत सौम्य सी मां पुलिस थाने में दुर्गा बन गई थी… अपने निरीह से पुत्र को जेल की सलाखों के पीछे देख कर लड़ झगड़ कर रुपए दे दिला कर अपने पुत्र को जेल से निकाल अपने सीने से लगा कर ही दम लिया उसने …..कैलाश तो बस पछताता रोता मां में चरणों में गिर गया था सारा अभिमान सारा घमंड आज मां के ममत्व की पराकाष्ठा से धुल गया था….!

#अभिमान

(V M)

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!