स्वाद – कमलेश राणा

मौलिक

कमलेश राणा

मम्मी आज फिर पोहा बना दिया,,,सैंडविच कितने दिनों से नहीं बनाये आपने,,,

बहू मेरा दलिया बन गया क्या,,,

अभी लाई मां जी,,

क्षिप्रा, जरा अखब़ार और चश्मा तो देना मेरा,,

जी ,बाबूजी,,

क्षिप्रा,मेरा टिफ़िन तैयार हो गया क्या,,

सुबह से सांस लेने की फुर्सत नहीं,,चकरघिन्नी हुई जा रही है,,,जरा भी वक़्त नहीं मिलता अपने लिए तो,,थोड़ा सा बैठी ,,, मोबाईल उठाया ही था,,

कि गज़ब हो गया,,सारे दिन मोबाइल में ही घुसी रहती हो तुम तो,,सुबह से भाग-भाग के बावरे हुए जा रहे थे तब तो  किसी को कुछ नहीं दिखा,,अब सब के कान खड़े हो गये,,,

सूरज महाराज अपने तेवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,,,कूलर ,एसी के सामने से उठ कर किचिन में आना तो ऐसा लगता है जैसे भट्टी में घुस रहे हैं,,पर सबकी अलग-अलग फरमाइश भी तो पूरी करनी हैं,,

चल बेटा क्षिप्रा लग जा कम पे

सारा खाना बन जाने पर संतुष्ट हो कर एक नज़र डालती है,,सब परफ़ेक्ट है,,दाल ,सब्जी,रायता,चटनी,सलाद,चावल,,,

आशु ,मम्मी,पापा,नितिन,,, चलो खाना खा लो,,


सब लोग टीवी पर कोई प्रोग्राम देख रहे हैं,, आ कर बैठ जाते हैं,,क्षिप्रा खाना परोसती है,,

अरे बहू, अरहर की दाल,,तुम्हें पता है,मुझे एसीडिटी होती है इससे,,

पर,पापा आशु को चावल के साथ यही दाल पसंद है,,,

आशु ,,मम्मी फिर वही तोरई की सब्जी

क्षिप्रा आज कैसा खाना बनाया है तुमने कोई स्वाद ही नहीं है,,मन ही नहीं लगता तुम्हारा आजकल काम करने में,,

आजकल ये रोज का ही सिलसिला हो गया है ,,अब तो क्षिप्रा को खाना बनाने-खिलाने में भी डर लगने लगा था कि पता नहीं,,क्या-क्या सुनने को मिलेगा,,,

मम्मी ,आप को कोई कमी नहीं लग रही,,,खाने में,,,नितिन ने पूछा,,,

नहीं,,सब अच्छा बना है,,बेटा,तुम 25डिग्री टेम्परेचर में बैठ कर खा रहे हो इसलिये  स्वाद कम लग रहा है,,,मैं भी कभी बहू थी,,

मुझे पता है,,जो महिला ऐसी गर्मी में 48डिग्री टेम्परेचर में जी-जान से सबकी पसंद का ध्यान रखते हुए खाना बनाती है,,वह क्यों चाहेगी कि उसकी  मेहनत बेकार जाये,,

इस तरह रोज मीन-मेख निकालना ठीक नहीं,,एक दिन सिर्फ़ आधा घंटा किचिन में रुक कर देखो,,हर चीज़ स्वादिष्ट लगने लगेगी,,,उसकी भावनाओं का सम्मान करो,,

क्षिप्रा प्यार भरी नजरों से सासू माँ को देख रही थी,,आज सचमुच उसे उनमें माँ नज़र आ रही थीं।

कमलेश राणा

ग्वालियर

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!