मेरे हीरो – भगवती सक्सेना गौड़

#ख्वाब

कल एक अरसे के बाद मौका मिला, दूरदर्शन के दर्शन करने का, सब काम और मोबाइल को अलग फेंककर सोचा चलो, आज देखा जाए, इस पुरानी दुनिया मे क्या चल रहा है।

आश्चर्य हुआ, फिर से  “कौन बनेगा करोड़पति” शुरू होने वाला है और उसके होस्ट भी मेरे प्रिय हीरो अमिताभ बच्चन जी हैं, बहुत खुश हो गयी। अभी तक के प्रत्येक शो मैं ध्यान से देखती आई थी। उसके बाद दिमाग मे वही सब घूमता रहा, कितने टैलेंटेड हैं सर, उनके बोलने का अंदाज़ निराला है, काश एक बार उनसे मुलाकात हो जाये, जीवन सफल हो जाएगा। यही सोचते हुए कब नींद ने घेरा मुझे नही पता।

“मोहतरमा, आप पहला पड़ाव पार कर चुकीं है, लीजिये दस हज़ार रुपये आपके एकाउंट में ट्रांसफर किये।” ये महानायक अमिताभ बच्चन जी की आवाज़ थी, और मै अवाक उनको एकटक देखे जा रही थी।

फिर उन्होंने अगला प्रश्न पूछा और असल मे मेरा ध्यान सिर्फ उनकी मनमोहक छवि पर था, जब ध्यान गया तो प्रश्न ध्यान से देखा और उत्तर मुझे पता था, आखिर कलकत्ता यूनिवर्सिटी की स्नातक थी, झट से बता दिया।

बीस हज़ार तक मैं पहुँच चुकी थी, फिर भी मेरा टारगेट आज पैसा नही था, आज तो मेरी वर्षों की दिली इच्छा पूरी हुई थी।

उसके बाद मैंने अस्सी हजार तक के प्रश्न का आसानी से उत्तर दिया।


अब पांचवा प्रश्न इतिहास से संबंधित था, जहां मैं अटक गयी, ध्यान आया मेरे श्रीमान जी हर विद्या में पारंगत हैं, उनका नंबर लगाया और उन्होंने तुरंत मुझे एक लाख साथ हज़ार तक पहुँचा दिया, मेरे एकाउंट में रुपये ट्रांसफर हो चुके थे।

मन मयूर नाच रहा था, दुर्लभ दर्शन हुए और एक मुश्त रकम भी मिली।

बहुत मज़ा आ रहा था जिस अमिताभ जी कि मै बचपन से फैन थी, वो आज मेरे सामने बैठे थे, फिर बातो का दौर चला। उन्हें मैने बताया कि मैंने आपकी कोई फिल्म नही छोड़ी।

उनका सवाल था “सबसे अच्छी मूवी कौन सी लगी ? “

“सिलसिला और मुक़द्दर का सिकंदर”

अब मैने उनसे आग्रह किया कि उसी मूवी का गाना…..ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना….. ..मुझे बहुत अच्छा लगता है , बस फिर क्या था इस गाने पर हम दोनों ने डांस किया । मज़ा आ गया था।

वैसे ही उनको देखकर मैं सबकुछ भूल गयी थी, मेरा ख्वाब पूरा हो चुका था, अब मैंने क्विट किया। बस उसी समय अलार्म बजा चौंक कर देखा अरे घड़ी चीख चीख कर मुझे जगा रही है……उठो सवेरा हो गया।

स्वरचित और मौलिक

भगवती सक्सेना गौड़

बैंगलोर

 

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!