तलाकशुदा – कमलेश राणा : Moral stories in hindi

Moral stories in hindi : वो जब भी घर में आती …लगता बहार का झोंका साथ में ले आई हो। गुनगुनाती हुई पेड़ से उचक कर पत्ता तोड़ती,अपनी धुन में मस्त लक्ष्मी को देखकर आँखों के सामने पुरानी फिल्म की गाना गाती हीरोइन का सुहाना दृश्य घूम जाता। उसकी यह अदा मेरे दिल को बड़ी भाती पर पता नहीं क्यों मेरी दादी को वह फूटी आँख न सुहाती दोनों में छत्तीस का आंकडा रहता।

लक्ष्मी हमारी गृह सहायिका है बहुत अच्छा काम करती है पर दादी को उसका कोई काम पसंद नहीं आता। झाड़ू में धूल नज़र आती, बर्तनों में झूठन दिखती जबकि यह किसी और को नहीं दिखता सबसे बड़ा कष्ट उन्हें यह था कि इतनी जल्दी काम कैसे कर लेती है। बार- बार की मीन – मेख से वह चिढ़ जाती… एक आपका ही घर नहीं है मेरे लिए और जगह भी जाना होता है।इतनी सैलरी नहीं देतीं आप मुझे कि बाकी घरों का काम छोड़कर बस यहीं लगी रहूँ।

देखो तो कैसी कैंची की तरह जुबान चलती है इसकी पता नहीं किस बात के घमंड में गर्दन ऐंठी रहती है। इसी अकड़ के कारण तो पति ने छोड़ दिया इसे तलाकशुदा कहीं की.. लक्ष्मी के जवाब से दादी तिलमिला गई थी।

दादी मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूँ लेकिन आज आपने मुझे तलाकशुदा कहकर मानो गाली दे दी।आज मैं आपको बताना चाहती हूँ कि हर तलाक के पीछे औरत गुनहगार नहीं होती कभी- कभी मर्द की अय्याशी भी इसका कारण होती है। मेरे पति ने दूसरी औरत के लिए मुझे छोड़ दिया तो इसमें मेरा क्या कसूर है और अगर मैं गुनहगार नहीं तो फिर मेरी गर्दन क्यों झुके। दादी जिसे आप मेरी ऐंठ समझती आ रही हैं वह मेरा घमंड नहीं मेरी खुद्दारी है।

दादी को अपने व्यवहार पर बहुत अफसोस हो रहा था वे उससे नज़र नहीं मिला पा रही थी। उन्होंने लक्ष्मी को पास बुलाया और बोली… बेटा मैंने तुम्हें गलत समझा इसका दुःख है मुझे। मुझ बुढ़िया को माफ कर दे बेटी ईश्वर तुझे हमेशा खुश रखे।

बिना कारण जाने कभी किसी पर इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहिए कई बार इंसान दूसरों की गलती की सज़ा भी भुगतता है।

स्वरचित एवं अप्रकाशित

कमलेश राणा

ग्वालियर

# मुहावरा- गर्दन ऐंठी रहना

1 thought on “तलाकशुदा – कमलेश राणा : Moral stories in hindi”

  1. बहुत खूबसूरत रचना है,बड़ी बात को छोटे शब्दों में ,परंतु प्रभावी तरीके से प्रस्तूत किया गया है ।रचनाकार की इस विशेषता के लिये धन्यवाद बनता है ।👍👍🙏🙏❤❤❤

    Reply

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!