छोटी छोटी खुशियां – मीनाक्षी सिंह

माँ जी जल्दी चलिये ,बाहर बारात निकल रही हैँ !

अकेली चली जा ऊपर ,देख आ छत से !

नहीं माँ जी ,नई बहू हूँ ,सब क्या सोचेंगे ! मेरे तो ढ़ोल पर पैर अपने आप थिरकने लगते हैँ ! कहीं वहीं ना शुरू हो जाऊँ ! बहू प्रांजल हँसते हुए बोली !

तू भी बड़ी विचित्र हैँ बहू ! चल दिखा लाऊँ तुझे बारात ,नहीं तो विशु से कहेंगी ,मम्मी ने बारात नहीं दिखायी !

फिर चलो मम्मी जी नहीं तो कह दूंगी !

दोनों बहू ,सास बारात को बालकनी से देखने लगे !

मम्मी जी दूल्हे का चेहरा तो दिख ही नहीं रहा !

अरे पगली ,शेहरे में क्या चेहरा दिखेगा उसका !

वो देखो मम्मी जी ,दूल्हे ने पानी पीने के लिए शेहरा ऊपर किया हैँ ! अच्छा हैँ ,पर विशु…..

हाँ हाँ ,सही बोली ,मेरे विशु से स्मार्ट नहीं हैँ ! दोनों सास बहू खिलखिलाके हंसने लगी !

मैं भी तेरे जैसी ही थी ,हर दूल्हे को तेरे पापा जी से तुलना करके देखती थी ! कितने भी बड़े क्यूँ ना हो जायें पर कहीं ना कहीं बचपन सबमें ज़िंदा रहता हैँ ! अब चले नीचे मन भर गया हो तो !




हाँ हाँ ,मम्मी जी चलिये !

नीचे जाकर प्रांजल बारात में सुना  गाना गुंगुनाते हुए खाना बनाने में लग गयी ! उसके चेहरे पर ख़ुशी साफ दिख रही थी !

सासू माँ मन ही मन बोली – छोटी छोटी चीजों से ख़ुशी मिल सकती हैँ तो ज़रूर देनी चाहिये ! मेरे पैर में दर्द था ,फिर भी बहू की ख़ुशी के लिए चली गयी ! उसके चेहरे की ख़ुशी देख दर्द जाने कहाँ गायब हो गया !

ऐसी ही ना जाने कितनी छोटी छोटी खुशियां उसकी सासु माँ उसे हमेशा देती रही ! कभी साथ में बाजार जाकर ,उसके कहने पर पार्लर में फेशीअल कराके ,साथ में मंदिर जाके ,उसके उठने से पहले कभी कभी चाय नाश्ता बनाकर ,बहू बेटे के लिए बिना बताये बाहर घूमने की टिकेट कराके और भी ना जाने कितनी खुशियां !

आज प्रांजल की सासु माँ दुनिया में नहीं हैँ ! पर उनकी अच्छी यादें हमेशा के लिए उसके मन में कैद हो गयी हैँ ! प्रांजल अपनी बहू को भी ऐसी छोटी छोटी खुशियां जब वक़्त पड़ता हैँ ,देती रहती हैं !

ज़िन्दगी कितनी बड़ी हैँ पाठकों ,गिले शिकवे भुलाकर सबको अपनाओ ! किसी से हम पहले बात कर लेंगे तो हम छोटे नहीं हो जायेंगे ! माफी मांग लेनी  चाहिए ,माफ कर देना चाहिए और ऐसी छोटी छोटी खुशियां मिलती रहनी चाहिए ! ये इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती हैँ !

मीनाक्षी सिंह की कलम से

आगरा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!