बच्चों और परिवार के पीछे वो खुद को भूल गई – वीणा सिंह  : Moral stories in hindi

Moral stories in hindi  : आज बाईस साल से दबाया हुआ ज्वालामुखी अचानक फट गया.. गौरी के सब्र का बांध टूट गया.. पति मयंक और सासु मां हतप्रध रह गए, ऐसी तो कोई बड़ी बात नहीं थी.…

           मितभाषी गौरी बेतहासा बोले जा रही थी.. बेटा जब टेंथ क्लास में साठ परसेंट नंबर लाया तो आपने दोषी मुझे ठहराया , बेटी जब बिन बताए अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने चली गई तो जिम्मेवार मैं थी, मैं बच्चों पर ठीक से ध्यान नहीं देती.. मेरे मातृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगे… कैसी मां हूं मै.कैसी परवरिश कर रही हूं..दिन भर  क्या करती हो…वही बेटा फर्स्ट एटेंप में आईआईटी निकाला तो रिश्तेदारों दोस्तों के सामने बेटा किसका है बिल्कुल मुझपर गया है…

और मैं… जो मीठी और मनु केबचपन में बीमार पड़ने पर रात रात भर दूसरे कमरे में ले कर चली जाती थी की तुम्हारी नींद खराब नही हो… और सुबह में उठकर घर का काम…ए बी सी डी से लेकर क ख ग तक अंगुली पकड़ के कितने पेसेंस से मीठी और मनु को सिखाया है ये मैं हीं जानती हूं… मेरा कोई योगदान नहीं.. बच्चों के परिक्षा के वक्त उनका अलार्म मैं हीं थी.. उनकी नींद सोना और जागना.. निवाले तक मुंह में खिलाना.. क्या क्या गिनाऊं…

       बेटी जब प्लस टू में पूरे जिले में टॉप की तो मीडिया परिवार रिश्तेदार सबके सामने अपना बखान किया वहां भी मैं अस्तित्व विहीन सी मूक सुनती रही…

              तुमको घर की हर छोटी बड़ी समस्या से दूर रखती हूं, डॉक्टर बैंक राशन सब्जी फल सब मैं हीं मैनेज करती हूं ताकि तुम अपना काम अच्छे से करो.. और जब तुमको   जब जब प्रमोशन  मिला तुमने अपनी काबिलियत का हीं बखान किया…मैने अपना जॉब भी सिया के जन्म के पहले हीं छोड़ दिया था.. फिर दुबारा प्रयास नहीं किया क्योंकि मां को मेरी जरूरत थी.. घुटने के दर्द और सर्वाइकल के कारण उन्हें चक्कर आता था..

अकेले घर में कैसे छोड़ती… बाबूजी  डेढ़ साल तक डायलिसिस पर रहे मैं हर दस दिन पर उन्हें घर के सारे काम कर बच्चों को स्कूल भेज हॉस्पिटल लेकर जाती डायलिसिस के लिए और सात आठ घंटे लगते हॉस्पिटल में… जब कभी कोई पड़ोसी या रिश्तेदार कहता आपकी बहू बहुत कर्मठ है तब मां कहती हम मां बेटा उसको औकात में रखते हैं और इतना सुख सुविधा दिए हैं.. उसका तो ये फर्ज बनता है..

                   शारीरिक मानसिक रूप से परेशान रहने के बाद भी मैने आपको और मां को हमेशा गर्म गर्म रोटियां सेंक कर खिलाया और खुद दिन के बचे रोटी चावल खा के रह गई…

       मां सब से कहती हैं मेरा बेटा श्रवण कुमार है, जबकि रोज घुटने की मालिश मूव लगाकर मैं करती हूं, सिर में तेल लगाने से लेकर बिस्तर लगाना कपड़े धोना, पसंद पूछ कर खाना बनाना, तबियत खराब होने पर डॉक्टर के पास ले जाना और तो और तीन साल से मन मारकर मायके नही जाना, ये सब मैं करती हूं, पर मजाल है आप दोनो के मुंह से मेरे लिए दो अच्छे बोल फूटे..

ये सच आप लोग कब स्वीकार करेंगे की पराए घर की आई बेटी से हीं  ससुराल खुशहाल रहता है और बेटा श्रवण कुमार बन जाता है…आसूं गुस्सा दुःख के मिले जुले शब्दों को सुनकर मां बेटा अवाक रह गए…# मैं बच्चों और परिवार के पीछे आज तक खुद को भूल हीं गई थी पर..#.गौरी रोते रोते अपने कपड़े अटैची में डाल बाहर निकल गई…

तीन साल के लंबे अंतराल के बाद गौरी को देख सब के चेहरे खिल गए.. मम्मी के कलेजे से लगी गौरी बहुत सकूं महसूस कर रही थी.. पर गौरी के लाख कोशिश के बाद भी उदासी छुप नहीं रही थी.. किसी तरह मां को समझा बुझाकर छत पर चली गई गौरी.. शाम के धुंधलके में देखा एक कैब आकर रूकी.. स्ट्रीट लाइट की रोशनी में देखा मां और मयंक दोनो उतर रहे हैं..

      मयंक पूरे परिवार के सामने गौरी से माफी मांग रहा था और मां भी डबडबाई आंखों से गौरी का हाथ पकड़ कर कहा तूने सच हीं कहा है पराए घर की लड़की सबको अपनाकर पूरे परिवार में खुशहाली ला देती है और अब बेटा नही बहु को श्रवण कुमार की उपाधि मिलनी चाहिए.. क्योंकि बेटा बहु को ला कर निश्चिंत हो जाता है अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों से.. मुझे माफ कर दे बेटी..

       हमारे घर की खुशियों की तरक्की की बच्चों की हम सब की खुशियों की धुरी तुम हीं हो… और मयंक की डबडबाई आंखों में गौरी को प्रेम माफी पश्चाताप के मिले जुले भाव नजर आ रहे थे..

#स्वलिखित सर्वाधिकार सुरक्षित #

 

❤️🙏✍️

Veena singh..

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!