यह आजकल के बच्चे (भाग-17) – मीनाक्षी सिंह : Moral stories in hindi

आप आगे…

रोहन के यह पूछने पर कि  चिंकी तुम मुझसे कितना प्यार करती हो …??

इस सवाल  पर चिंकी का जवाब था…

रोहन जी क्या  आप मेरे प्यार को परखना चाहते हैं…??

हां ..

यही समझ लो तुम …

तो फिर ठीक है…

बताइए मैं क्या करूं आपके लिए ,,जिससे आपको विश्वास हो जाए कि मैं आपसे प्यार करती हूं …

तो सुनो चिंकी…

जिस लड़के से तुम शादी करने जा रही हो …

क्या तुम उसकी सच्चाई जानती हो…??

कैसी सच्चाई रोहन जी…??

जहां तक मैं जानती हूं,,आपने मुझसे  कुछ नहीं छुपाया है….

अभी तक जितना मैंने  तुम्हें बताया था ,उतना ही तो जानती हो…

लेकिन उससे आगे भी कुछ बात है…

जी  कहिए..मैं सुन रही हूँ…

पर  यह बात सुनकर तुम शादी से इंकार  तो नहीं कर दोगी …

मैं  अभी कुछ नहीं कह सकती…

तो अभी से ही तुम  डाउट की कंडीशन में हो …

तो सुनने के बाद अभी तुम्हारा डिसीजन चेंज हो सकता है…??

यह कहना चाह रही हो ना…??

नहीं रोहन जी…

ऐसी कोई बात नहीं है…

मैं सिर्फ जानना चाह रही हूं..

आप ऐसी क्या बात बताने वाले हैं …

अगर वह मेरे परिवार के उसूलों के  खिलाफ होगी तो शायद मुझे सोचने पर मजबूर होना पड़े…

उसके लिये शायद  आप मुझे माफ भी कर दें…

क्योंकि आप जानते हैं कि मेरे लिए मेरे मां-बाप सबसे ऊपर हैं …

ओह्ह्….

चिंकी ,जिस रोहन  से तुम शादी करने जा रही हो उसे कैंसर है,थर्ड स्टेज का…

क्या कह रहे हैं रोहन जी आप …

सच कह रहा हूं…

तभी मैं तुमसे शादी जल्दी करना चाहता था …

कि मेरी मां मेरे इस दुनिया से जाने से पहले अपनी बहू को देख सके…

क्या आपके घर वाले इस बात को  जानते हैं…??

पापा जानते हैं…

लेकिन  मां नहीं जानती है…

रोहन जी , आप इतनी तकलीफ में है …??

आपने इतने दिनों में  मुझे बताया भी नहीं …

आपको देखकर कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि आप इतने  दर्द में है …

ये  सब बातें बाद में चिंकी…

बस  तुम ये  बताओ यह सुनने के बाद क्या तुम मुझसे शादी करोगी…??

रोहन जी मेरा क्या फैसला होगा …उसके लिए मुझे आपसे मिलना होगा …

क्यों ..??

मिलकर क्या करना है…??

जो तुम्हारा फैसला है तुम फोन पर बता  सकती हो …

मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगेगा …

जी,,मैं यह फैसला आपसे मिलकर ही कर सकती हूं…

ठीक है चिंकी …

मैं अभी मिलने को तैयार हूं तुमसे…

आप भी ऐसी बात करते हैं ..

आप अपने शहर में और मैं अपने शहर में…

अभी कैसे मिल सकते हैं…?

मैं अभी  गाड़ी से निकल रहा हूं तुम्हारी सिटी के लिए …

अब तुम बताओ ,,कहां आना है …??

आपका दिमाग ठीक है…

इस समय रात के 10:00 रहे हैं…

आपको  यहां पहुंचने में एक बज जायेगा…

तो तुम 2:00 बजे आ जाना …

जहां पर भी तो बोलो  वहीं पर आता हूँ मैं…

रात में मेरा आना, आप समझ रहे हैं ..

अगर इतनी  प्रॉब्लम है,, इश्यूज है तुम्हारे साथ ..

तो तुम मुझसे शादी ही मत करो …

हे भगवान  ,,क्यों नाराज होते हैं ..

ठीक है …

आप आईये, मैं आती हूँ…

चिंकी ने बता दिया रोहू पार्क के सामने एक पार्किंग बनी हुई है…

आप वहीं पर आ जाना…

ठीक है ..

मैं आता हूं…

I will wait for you चिंकी…

तभी रोहन ने दूसरा फोन नेहा को लगाया …

नेहा ..अंकल कैसे हैं …??

अभी सो रहे हैं ..

डॉक्टर ने रेस्ट करने को बोला है…

रोहन, तुम घर पहुंच गए …??

हां बस पहुंचने वाला हूं..

मुझसे तुमसे एक बात पूछनी थी..

हां कहो …

विल यू मैरी मी..??

मुझसे शादी करोगी…??

ओह रोहन…

रियली …

क्या सच में…??

क्या मैं सपना देख रही हूं…

मैं तुमसे पूछ रहा हूं …

क्या तुम मुझसे शादी करोगी…??

हां बिल्कुल…

I will marry you रोहन …

इसको सुनने के लिए तो मैं  कब से बेताब हूं…

बट  नेहा,,शायद यह बात मैंने तुम्हें भी नहीं बताई …

कौन सी बात रोहन ..??

पिछले 1 साल से मैं कैंसर से लड़ रहा हूं…

what …??

क्यों झूठ बोल रहे हो …??

रोहन मैं तो तुमसे हमेशा मिलती आई हूं …

मुझे तो नहीं लगता तुम्हें कैंसर है …

तो क्या मैं झूठ बोल रहा हूं …??

नहीं ,,नेहा ..

तुम्हें भी यह बात नहीं बताई ..

तभी मुझे शादी की जल्दी थी ..

और इस वजह से ही चिंकी  से जल्द से जल्द  शादी करना चाहता हूं …

अब फैसला तुम्हारे हाथ में है…

जैसा कि अंकल ने कहा कि मैं एक बार सोच लूँ..??

इसलिए मैंने डिसीजन चेंज करके तुमसे एक बार पूछना सही समझा…??

क्या तुम इस बीमारी को सुनने के बाद मुझसे शादी करोगी …??

क्यों …??

चिंकी ने क्य़ा  मना कर दिया…??

तुम उसकी फिक्र मत करो…

वह मैं हैंडल कर लूंगा…

मैं तुम्हारा फैसला जानना चाहता हूं .. .

नेहा तो बहुत टेंशन में आ गई थी.. .

मुझे सोचने  के लिए time चाहिए रोहन…

क्यों तुम अपनी डैडी से प्यार नहीं करती…??

वह भी तो यही चाहते हैं ..

शायद वह ये  सुनकर कि मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं ,,तो वह जल्द सही हो जाए …

नहीं ,,यह बात नहीं है ..

थोड़ा पापा की वजह से डिस्टर्ब हूँ…

मैं तुम्हें कल कॉल करती हूं…

नेहा ने कॉल कट कर दिया …

रोहन भी सोच रहा था कि इतनी शॉकिंग न्यूज़ सुनने के बाद भी नेहा ने रिस्पांस नहीं किया…

वो चेहरे पर मुस्कान लिए चिंकी के शहर की गलियों की ओर अपनी गाड़ी चला रहा था…

चिंकी की बताई  जगह पर रोहन पहुंच चुका था…

यह क्या रोहन के  पहुंचने से पहले ही चिंकी वहां  मौजूद थी…

उसने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा था….

रोहन  उसके पास आया ….

चिंकी डर से कांप  रही थी…

चिंकी ,,तुम डर रही हो…??

रोहन,जी कभी भी मैं ऐसे घर से रात में नहीं निकली हूं…

वह भी बिल्कुल अकेले…

क्या  तुम अकेले आई हो …??

सो सॉरी चिकी..

तुम मुझे बोल देती मैं घर पर तुम्हें लेने आ जाता …

घर पर लेने आते तो  सभी लोग क्या सोचते …

यह सब बातें छोड़िए रोहन जी..

पहले यहां बैठिये ..

आप  शाम के निकले हुए हैं…

तब से कहीं ना कहीं इधर से उधर जा रहे हैं …

मैं आपके लिए खाना लेकर आई हूं …

अपने हाथों से आपको खाना खिलाऊंगी …

इतना प्यार क्यों..??मेरी बीमारी की वजह से…??

कीप क्वाइट नाऊ ..

चिंकी ने खाना निकाला…

रोहन को  खाना खिलाने लगी…

तभी चिंकी की आंखों में आंसू आ गए…

पीछे से  दो लड़कों ने  जो सिगरेट पी रहे थे ,,चिंकी पर भद्दे कमेंट  किये …

आगे की कहानी जल्द..

तब तक के लिए जय श्री राधे…

मीनाक्षी सिंह की कलम से

आगरा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!