बहू, तुम तो आदमियों जैसे खाती हो! – राशि रस्तोगी 

लीला अपने घर में सबसे छोटी थी और पूरे परिवार की लाडली |

लीला के पिता गांव के बड़े ज़मीनदार थे, बहुत ही धनाढ्य व्यक्ति थे |

यूँ तो घर में नौकरो की कमी ना थी, पर पुराने रीति रीवाज़ो के हिसाब से घर का खाना घर की महिलाये ही बनाती थी |

लीला ने इंटर की परीक्षा पास की तो माँ ने उसे घर के काम सिखाने शुरु कर दिए क्यूंकि पता था 1-2 साल में लीला का व्याह होगा तो वहाँ किसी को उससे शिकायत ना हो |

लीला देखते देखते पाक कला में निपुण हो गई |

लीला के पिता का मन था कि वो अपनी सबसे छोटी बिटिया की शादी किसी पढ़े लिखें परिवार में और शहर में करें | उन्हें लगा शहर में इतने घरेलू काम नहीं होते तो लीला बिटिया राज करेगी |

इधर शहर में गौरव और उसका परिवार गौरव के लिये कोई सुन्दर सुशील लड़की ढूंढ रहे थे | जब लीला का रिश्ता आया तो लीला की सुंदरता देख सभी दीवाने हो गये और सोने पे सुहागा, ज़मीदार जी का बढ़ चढ़ कर दहेज़ देने का आश्वासन |

लीला व्याह कर आयी तो गौरव का परिवार उसे अच्छा लगा |अगली सुबह, लीला की पहली रसोई होनी थी |

मेहमान तो सब जा ही चुके थे, गौरव की माँ ने लीला को बोला जो तुम्हे अच्छा लगे बना लो | लीला की पाक कला के ज्ञान से उसकी सास अवगत थी |

लीला ने उत्साहित होकर पूरी,आलू की सब्जी, रायता और मीठे में हलुआ बनाया |

बड़ी देर से लीला रसोई में थी, गौरव की माँ( सीता जी )ने सोचा जरा देख आती हूँ, बहूँ कर क्या रही है |



सीता जी ने देखा 30 पूरी बनी रखी है और लीला के पास अभी 10-12 आटे के पेंदे बने और है |

” लीला, हम बस 4 ही लोग है खाने वाले! किसके लिये इतना सब बना रही हो? तुम्हारे बाबूजी और गौरव तो बस 4-4 ही पूरी खाते है और मै 3, लगता है ये खाना तो 3-4 दिन चलेगा “

लीला झेपते हुए, ” मुझे पता नहीं था माँ जी, आप लोग इतना कम खाते हो, हमारे यहाँ तो कभी गिन कर रोटी या पूरी नहीं बनती, माँ आटा देती थी और बोलती थी बना लो सब |  मै आगे से ध्यान रखूंगी और ये खाना मै कल भी खा लुंगी जिससे ये व्यर्थ ना हो “

लीला को पहले दिन ही शहर और गांव का अंतर समझ आ गया था |

अगले दिन लीला ने सब के लिये खाना बनाया, सासुमाँ के हिसाब से, और उसने पिछले दिन की बची सारी पूरी खा ली |

आज उसे खाता देख सीता जी से रहा ना गया वो बोल पड़ी

” लीला, तुम तो आदमियों जैसा खाती हो! इतना खाना ठीक नहीं ” सासू माँ के ये शब्द लीला को शूल जैसे चुभे | उसकी आँखों में आसू बहने लगे | गौरव ने भी ये बात सुनी और लीला की आसू भी देख लिये थे |

” क्या मेरे खाने पर भी आजादी नहीं, नहीं चाहिए ऐसी शहरी जिंदगी मुझे, बहू हूँ इस परिवार की,कोई नौकरानी तो नहीं! ” ऐसे मन में बड़बड़ाते हुए लीला बिना कुछ बोले अपने कमरे में आ गई |



गुस्से में अगले दिन लीला ने कुछ ना खाया, सासू माँ ने पूछा तो उसने बोल दिया मुझे भूख नहीं है |

शाम को गौरव और लीला मंदिर गये | वहाँ लंगर का प्रशाद मिला, लीला ने भर पेट खाना खाया |

गौरव ने उसको खाते देख अंदाजा लगा लिया था की लीला को अच्छे से खाना खाने की आदत है|

घर आकर सबसे पहले गौरव ने अपनी माँ से बात की |

” माँ, हमने ही लीला को शादी के लिये चुना, ये जानते हुए की वो गांव से है | उसके यहाँ से आया हुआ दहेज़ जब हमें अच्छा लगा तो अब उसकी जो भी जैसी भी आदत है हमें वो भी स्वीकार करनी चाहिए, आख़िरकार वो भी अब हमारे परिवार का अहम हिस्सा है|समझ रही हो ना आप मै क्या कह रहा हूँ, जब आप ब्याह कर आयी थी तब आपको दादी की रोक टोक से कितना दुःख होता था, भूल गयी सब आप! “

सीता जी समझ गई, गौरव क्या कहना चाहता है |

अगले दिन, ” लीला बहूँ तुम्हे जितना खाना है खाओ, जैसे खाना बनाना है बनाओ मै कुछ ना कहूँगी, मुझे कल के लिये क्षमा कर दो “

बस लीला के चेहरे पर मुस्कान आ गई, उसने अपनी सासुमाँ के पैर छू लिये और सासुमाँ ने उसे गले लगा लिया |

एक़ परिवार की लड़की दूसरे घर की जब बहू बनती है तो नया माहौल, नये लोग और अक्सर ऐसी छोटी छोटी बातों के लिये लड़कियों को अपनी ससुराल में सुनना पड़ता है,जोकि गलत है| आप सब के क्या विचार है कमेंट में बताये |

कहानी अच्छी लगे तो लाइक करें और कमेंट करें|

#परिवार 

धन्यवाद

राशि रस्तोगी 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!