सम्मान निधि – अविनाश स आठल्ये : Moral stories in hindi

Moral stories in hindi : माँ, तुम भी न …यह क्या पिताजी की जरा सी 12000 रुपये की पेंशन के लिए इतना माथापच्ची कर रही हो….अरे!! इससे ज़्यादा रुपये तो हम तनख्वाह के रूप में एक कर्मचारी को दे देतें हैं..

मोहित चिढ़कर अपनी माँ के साथ स्टेट बैंक की लंबी कतार में लगने की बजाय, माँ को घर वापस घर पर ले जाने के लिए आग्रह करने लगा।

वैसे मोहित ने सच ही कहा था, करोड़ों का बिजनेस था उनका, लाखों रुपये तो साल भर में यूँ ही तनख्वाह और भत्ते के नाम पर कर्मचारियों पर निकल जाते हैं, फ़िर मात्र 12000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन पाने के लिये, स्टेट बैंक की लम्बी कतार में खड़े होकर पेंशन की औपचारिकता पूर्ण करने के लिये इतना समय व्यर्थ करने का क्या औचित्य ??

मोहित के पिता विशम्भरनाथ जी का निधन पिछले माह ही बीमारी की वजह से हुआ था, वह लगभग 12 वर्ष पूर्व एक सरकारी स्कूल में प्राध्यापक पद से रिटायर हुये थे , तब से उनके नाम पर पेंशन आया करती थी, विशम्भर नाथ जी मृत्यु के उपरांत “आधी पेंशन” उनकी पत्नी सरला जी को मिलने का शासकीय योजना के अनुसार प्रावधान था, जिसके लिये सरला आज स्टेट बैंक में अपने बेटे मोहित के साथ जाकर पेंशन की औपचारिकता पूर्ण करने आई हुई थी।

                                    ★

उस दिन मोहित के बेटे कुशाग्र का आठवां जन्मदिन था, उसने अपनी दादी से साइकिल की फ़रमाइश की थी, सरला के खुद के बैंक अकाऊंट में पैसे नाममात्र के ही बचे थे, उनकी पेंशन अभी शुरू नहीं हुई थी, इसलिए उन्होंने मोहित से 10000 हज़ार रुपये माँगें। मोहित अपने ऑफिस जाने की तैयारी में व्यस्त था, उसने अचानक माँ के द्वारा दस हज़ार रुपये की माँग पर उसे थोड़ा अचरज़ से देखा, फिर अपनी पत्नी श्रेया को माँ को दस हज़ार रुपये देने को कहकर चला गया।




श्रेया ने एक दो बार माँगने पर अपनी सास को दस हजार रुपये देते हुये कहा, “पता नहीं आजकल बहुत मंदी चल रही है, थोड़ा हाँथ सम्हालकर खर्च करना” हलांकि शाम को जब सरला ने उन पैसों से कुशाग्र की साइकिल खरीदी, तो घर का माहौल पूर्ववत खुशनुमा हो गया था।

अगले हफ्ते मोहित की बड़ी बहन उषा दो दिन के लिए मायके आई थी, जब तक विशम्भरनाथ जी जीवित थे, सरला को कभी पैसे के लिये किसी से पूछना नही पड़ता, वह खुद ही अपनी पेंशन से एक रकम निकाल कर सरला को दे देते थे, मग़र आज बेटी की विदाई के लिए सरला को बहु से पैसे माँगते समय उसके शब्द “पता नहीं आजकल बहुत मंदी चल रही है, थोड़ा हाँथ सम्हालकर खर्च करना” याद आ गये, सरला बहुत दुःखी मन से बेटी को बिना कुछ दिये ही विदा करने लगी, तब बहु ने खुद आकर सरला के हाथ में 2000 रुपये पकड़ाकर कहा, बेटी को खाली हाथ  मायके से विदा करेंगी क्या? सरला ने महसूस कर लिया था कि बहु की बात में अपनापन कम उलाहना ज्यादा है।

                                   ★★

ऐसा नहीं था कि सरला के जीवन में पैसे का आभाव आ गया हो, उसके इलाज़ के लिए, दवा के लिये, मोबाइल रिचार्ज करना, छोटी मोटी जरूरतों के लिए तो मोहित बिना कुछ कहे ही पैसा लाकर दे देता था, परन्तु इसके इतर सरला को जो भी खर्च करना होता जैसे किसी मंदिर में दान करना, नौकरों को उनकी जरूरत या त्योहार पर पैसा देना या अपने रिश्तेदारों के आने पर उपहार देना जैसे छोटी मोटी जरूरतों के लिए उसे मोहित या बहु से पैसा माँगना सरला के स्वाभिमान को चोट करता था।

अभी दो दिन पहले सरला की छोटी बहन वर्षा उसके घर पर आई हुई थी, वर्षा की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी, इसलिए वह सरला दीदी से कुछ आर्थिक सहयोग की अपेक्षा कर रही थी, मग़र जब उसने खुद सरला को छोटे-छोटे खर्चो के लिए बहु की तरफ मुँह ताकते देखा तो उसने अपनी बहन से कुछ भी न कहा।

              ★★★

आज जैसे ही सरला के मोबाईल पर पहली बार स्टेट बैंक का SMS आया, सरला ने आश्चर्य से मैसेज खोलकर देखा, पिछले छः महीने की पेंशन 72000 रुपये उसके अकाउंट में क्रेडिट होने का मैसेज था वह।

सरला नज़दीक के ATM से 10000 रुपये  निकालकर जब सरला घर आ रही थी।

अपने ही बेटे की करोड़ों की सम्पत्ति से ज्यादा वजन, आज सरला को अपने पति की पेंशन से निकाले 10000 रुपयों में लग रहा था।

सरला का आत्मविश्वास और कदमों की चाल ही बता रही थी कि पेंशन को “सम्मान निधि” क्यों कहतें हैं।

======================

✍️ स्वलिखित

अविनाश स आठल्ये

©® सर्वाधिकार सुरक्षित

1 thought on “सम्मान निधि – अविनाश स आठल्ये : Moral stories in hindi”

  1. Isliye to government ko pension bahal kar deni chahiye ye vridh karamchariyon ki jama poonji hai isko khatm nahi karna chahiye .

    Reply

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!