Thursday, June 8, 2023
Homeमीनाक्षी सिंहतलाकशुदा हूँ ,चरित्रहीन नहीं - मीनाक्षी सिंह

तलाकशुदा हूँ ,चरित्रहीन नहीं – मीनाक्षी सिंह

ऑफिस में घुसते ही जैसे ही मुस्कान अपनी चेयर पर बैठी ,तभी 55  वर्ष के मिस्टर विमल उसकी टेबल पर आयें ,बोले – हेलो मुस्कान !

मुस्कान – जी नमस्ते, कहिये सर ,कुछ काम हैँ ??

मिस्टर विमल -वो सुना हैँ तुम अपने पति से तलाक ले रही हो ! कोई परेशानी हैँ क्या ?? बच्चें होने के बाद अलग होना समझ नहीं आया !

मुस्कान – जी सर ,आपने सही सुना हैँ ! कुछ निजी कारण हैँ ,आपको नहीं बता सकती ! थैंक यू आपने पूँछा !

मिस्टर विमल – वो कोई बात नहीं ,पर तुम इतनी खूबसूरत ,जवान,समझदार महिला से कोई पति कैसे तलाक ले सकता हैँ भला ??

मुस्कान (गुस्से में ) – तलाक वो नहीं ,मैं ले रही हूँ सर !!

मिस्टर विमल – ओह ,यू आर वैरी बोल्ड ! ऐसे अकेले जीवन कैसे काटोगी ! ज़रूरत हो ,,तो मैं हूँ ! बेहीचक कह देना ! वैसे भी तुम तो मुझे जब से यहाँ आयी हूँ ,तब से पसंद हो ! तुम्हे पता ही हैँ मेरी पत्नी दो साल पहले ही गुजर गयी ! तब से काफी अकेलापन महसूस करता हूँ ! तुम चाहो तो आज मेरे घर ….

मुस्कान – सर ,आप ये क्या कह रहे हैं ,मैं कुछ समझी नहीं ! आप तो मेरे पिता समान हैँ ! अगर आप बेटी समझकर ये कह रहे हैँ तो अच्छी बात हैँ नहीं तो ….

मिस्टर विमल – ( गंदी हंसी के साथ ) – बेटी ,माय फूट ! मुस्कान का हाथ  जबरदस्ती पकड़ते हुए – जानता हूँ ,तुम जैसी लड़कियों को अच्छे से ! आज एक के साथ ,कल दूसरे के साथ ! वो मैं थोड़ा उम्रदार हूँ ,इसलिये ऐसा बोल रही हैँ ! मालामाल कर दूँगा ! कुछ वक़्त मेरे साथ भी गुजार ले ! जानता हूँ कितनी चरित्रवान होती हैँ तलाकशुदा लड़कियां ! बता कितने लेगी ??




मुस्कान मिस्टर विमल के चेहरे पर झंनाटेदार थप्पड़ लगाते हुए ! थप्पड़ की गूंज पूरे ऑफिस में सुनाई दी ! सब अपना काम छोड़  मुस्कान और मिस्टर विमल की तरफ देखने लगे !

मुस्कान – सर ,तलाकशुदा हूँ ,चरित्रहीन नहीं ! आप अपनी बेटी से ये सब बात क्यूँ नहीं कहते ! सुना हैँ ,वो भी तलाकशुदा हैँ !

मिस्टर विमल ,देख लूँगा तुझे ,,कहते हुए अपना गाल पकड़े ,बेइज्जती होती देख गुस्से में आग बबूला हो ,अपनी सीट पर आकर बैठ गए !

मुस्कान रोती हुई अपना बैग ले सीधा अपनी एक्टीवा उठा एक घर के  बाहर जाकर रुकी ! उसने डोरबेल बजायी ! अंदर से एक दुबला पतला ढ़ांचे से शरीर का यहीं कोई 35 वर्ष का आदमी आया !

तुम यहाँ ,आओ अंदर आओ ! साहिल ( आदमी ) बोला !

मुस्कान – ये क्या हाल बना लिया हैँ तुमने ,कितने दुबले हो गए हो ! और ये आँखें कैसे सूज रही हैँ ! पीना नहीं छोड़ा ना ! नहीं सुधरोगे तुम !

साहिल – तुमसे पहले ही कहाँ था मुस्कान कि तुम्हारे और बच्चों के बिना नहीं रह पाऊंगा ! शराब को तो उस दिन से हाथ नहीं लगाया ,जबसे कोर्ट  में सोनू (बेटा ) ने कहा था ,पापा अब गंदी चीज मत पीना !! एक छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा मत दो ! पर तुम तो अपने उसूलों की पक्की हो …पर तुम्हारी आंखे क्यूँ लाल हैँ ,तुम तो कह रही थी मुझसे दूर होकर बहुत खुश रहोगी ! अपनी ज़िन्दगी खुलकर ज़ियोगी ??




मुस्कान – समझ गयी हूँ साहिल ,ये दुनिया बहुत बुरी हैँ ! एक अकेली औरत को बस सब हवश का शिकार बनाना चाहते  हैँ ! ये शादी का नियम गलत नहीं बनाया हैँ ! माँ बाप बेटी के साथ सारी उम्र नहीं रह सकते इसलिये उसे एक सुरक्षाकवच के रुप में पति रूपी ढाल दी जाती हैँ ! जो उसे दुनिया की बुरी नजर से बचायें ! मुझे माफ कर दो साहिल ! चलो अपने परिवार के पास ! फिर साथ मिलकर रहेंगे ! अगर कभी अलग होने को बोलू तो एक थप्पड़ लगा देना ,पर मुझे छोड़कर मत जाना ! मुस्कान सिस्कियां भरती रही !

साहिल खुशी से झूम उठा ! मुस्कान को गोद में उठा लिया ! चलो चले अपने आशियाने में ! दोनों एक दूसरे के गले लग गए !

इस तरह एक परिवार आपसी समझदारी से अलग होने से बच गया ! इसलिये

अपने रिश्ते को खत्म करने से पहले एक कोशिश तो कीजिए

जब कोई रास्ता ना बचे तभी अलग होने का फैसला लीजिए !!

स्वरचित

मौलिक अप्रकाशित

मीनाक्षी सिंह

आगरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is Copyright protected !!