खुला दरवाजा – डा.मधु आंधीवाल

दामिनी शर्मा एक ऐसा नाम जिसे लोग बहुत सम्मान से लेते थे ।  निर्भीक, निडर और स्पष्ट बोलने वाली  सबकी प्रिय एक रुतबा था उनका । परिवार को बहुत ही प्यार से और  करीने से सींचा था । सीमित संसाधनों में अपने बच्चों के साथ साथ  परिवार के अन्य बच्चों को भी अपने पास रख कर शिक्षा दिलाई । स्वयं भी  उच्च शिक्षित थी पर अपनी नौकरी को महत्व ना देकर बच्चों का भविष्य बनाना प्रथमिकता थी । संयुक्त परिवार में रहने की आदत ने ही सबकी सहायता करना सिखाया था । दोनों बेटियों को उच्च शिक्षा दिला कर शादी करने के बाद बस बेटे की शादी का ही इन्तजार था । सबसे कहती बहू नहीं बेटी लाऊंगी जिससे मेरे पास रहे ।

         रीमा को अपने बेटे आशू के लिये उन्होंने पसंद किया । रीमा मध्यम परिवार की शिक्षित लड़की थी । सारा प्यार दामिनी और मि. शर्मा ने उसके ऊपर उढ़ेल दिया । रीमा  भी बहुत खुश थी और खुश भी क्योंं ना हो ससुराल में कोई बन्दिश ना थी । ननद अपने परिवारों में व्यस्त थी । आशू की छुट्टियां भी खत्म हो रही थी । दामिनी जी चाहती थी कि रीमा कुछ समय उनके पास रहे पर रीमा ने आशू से कहा कि वह अपने साथ ले चले । नयी शादी थी आशू भी चाहता था कि रीमा को साथ ही ले

 जाये । दामिनी  ने भी खुशी खुशी साथ भेज दिया । सब कुछ सही से चल रहा था । मि. शर्मा भी रिटायर हो चुके थे । दामिनी और मि. शर्मा ने आशू के लिये फ्लैट दिलवा दिया जिससे उन दोनों को परेशानी ना हो । धीरे धीरे करके बेटे की पूरी गृहस्थी सजा दी । दो बच्चों की दादी भी बन गयी । अभी कुछ समय से   दो चार दिन को वह और मि.शर्मा जब भी बेटे के पास जाते रीमा का व्यवहार बदला हुआ लगता । यह सत्यता थी कि रीमा को उन दोनों का आना पसंद नहीं था‌ । जब रीमा ने किसी बात पर कह दिया उसे बस अपने बच्चों और आशू से ही मतलब है । दामिनी बहुत सुलझी महिला थीं इस बात को सुन कर बिना प्रतिक्रिया के मि. शर्मा से कहा चलिये हम अपने घर चलते हैं । यह घर तो बहू का है। ये दोनों जब चाहे मेरे घर आ सकते हैं क्योंकि वहाँ आशू का जन्म और बचपन बीता है। यहाँ हमारा क्या है । मैं शायद अब नहीं आऊंगी । मुझे दुनिया कॊ घर में उपजी इस कटुता को दिखाना नही है । उस घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

#दिखावा 

स्वरचित

डा.मधु आंधीवाल

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!