गलती किसकी? – पृथ्वीराज

लेखक : पृथ्वीराज

एक Court Case में आप सभी की राय की जरूरत है..

इस Case को ठीक से समझ कर ही अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में दें..

रश्मि, एक साधारण परिवार की लड़की थी, और अपने मां बाप का अकेला सहारा थी.. गरीब होने के बाद भी उसके मां बाप ने उसको बचपन से आज तक किसी भी चीज की कोई कमी नही होने दी.. अपनी हैसियत से ज्यादा उसके लिए किया.. उसको अच्छी स्कूल में पढ़ाया लिखाया और इस लायक बनाया की वो अपने पैरों पर खड़े हो जाए.. और उसके मां बाप ने उसको हमेशा हालातों से लड़ना सिखाया था.. कभी हार मानना नही सिखाया.. बड़े ही खुले विचार दिए थे उसको..

रश्मि ने भी कभी अपने मां बाप को निराश नहीं किया.. और हमेशा अपने परिवार की इज्जत को बनाए रखा..

पर अब वो अपने परिवार के लिए और भी कुछ करना चाहती थी.. इसलिए पढ़ाई के बाद उसने जॉब करने के बारे में सोचा.. सुबह कॉलेज और दोपहर से रात तक जॉब.. उसका विचार अच्छा था.. और उसके मां बाप को भी उसकी जॉब से कोई समस्या नही थी..

तो उसने कुछ जगह जॉब के लिए इंटरव्यू दिए.. और उसको एक कॉल सेंटर से जॉब का ऑफर भी मिला.. जॉब का वक्त था.. दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक..

सैलरी भी अच्छी थी.. तो रश्मि ने भी हां कह दी..

जॉब की जगह शहर की लगभग आखरी सीमा पर थी.. और उसके लिए रश्मि को Bus से जाना पड़ता था.. ऑफिस आने जाने में उसे लगभग आधा घंटा लग जाता था.. और कभी कभी घर पहुंचने में देर भी हो जाती थी.. पर रश्मि एक निडर और बहादुर लड़की थी.. इसलिए उसको कभी समय की चिंता नहीं रहती थी..

ऐसे ही चलते चलते कुछ महीने बीत गए.. अब रश्मि कमा भी रही थी तो उसके घर के हालात भी पहले से बहुत सुधर गए थे.. उसके मां बाप भी बहुत खुश थे अपनी बेटी की मेहनत और लगन को देख कर..

फिर एक दिन रश्मि को ऑफिस से निकलने में कुछ देर हो गई.. वो Bus Stop पर पहुंची तो.. कुछ देर पहले ही उसकी बस भी निकल चुकी थी.. Bus Stand बिल्कुल खाली सा हो गया था.. और वहीं बैठे दो आवारा लड़के अज्जू और बिल्लू उसको अकेला खड़ा देख रहे थे.. दोनो  उसके ऑफिस के पीछे बनी झुग्गी में ही रहते थे.. नशा करना.. चोरी करना.. लड़की छेड़ना.. बस यही उनका काम था.. अपने घर से ज्यादा वो सड़कों पर अपना टाइम ज्यादा बिताते थे.. रात को लोगों को रोक कर डराना और लूटना उनके लिए आम बात थी.. दोनो पर कई केस दर्ज थे और दोनो कई बार पुलिस स्टेशन भी जा चुके थे.. उन दोनो के मां बाप भी उनसे बहुत परेशान थे पर वो भी कर क्या सकते थे, क्योंकि कई बार वो अपनी मां पर भी हाथ उठा देते थे.. पर उसके बाद भी वो अपने बच्चो को कभी गलत नही समझते थे..और हमेशा उनका ही साथ देते थे.

इधर रश्मि कुछ देर टैक्सी या ऑटो का इंतजार करती रही.. फिर अकेले ही अपने घर की तरह धीरे धीरे पैदल निकल पड़ी.. उसको उम्मीद थी की कोई न कोई साधन तो मिल ही जायेगा आगे से..

पर उसको अकेला देख दोनो भी उसके पीछे लग गए और सुनसान जगह देख कर दोनो ने उसको पकड़ लिया और सड़क किनारे ही खेतों में ले जा कर उसका रेप किया.. दोनो ने बारी बारी कई बार उसके साथ रेप किया.. रश्मि बहादुर जरूर थी पर इन दो बदमाशों का मुकाबला नहीं कर पाई.. अपनी हवस की आग मिटाने के बाद दोनो ने उसको मारने की कोशिश भी की पर रश्मि की किस्मत थोड़ी अच्छी थी जो वो बच गई..

रश्मि निडर तो थी ही, इसलिए उसके साथ इतना कुछ होने के बाद भी वो जैसे तैसे पुलिस स्टेशन पहुंच गई और सारी बात बता दी.. जगह और दोनो का हुलिया जान कर पुलिस को भी समझने में देर नहीं लगी की ये काम किसने किया है.. और पुलिस ने रात में ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया.. और कोर्ट में केस भी दायर हो चुका है..

कोर्ट का फैसला क्या होगा वो तो पता नहीं.. पर आपकी अदालत में आप अपना फैसला जरूर बताएं की गलती किसकी थी?

1) गलती रश्मि की थी, जिसने अपने मां बाप की Help करने की सोची और रात की जॉब करने का फैसला लिया?

2) गलती रश्मि के मां बाप की थी, जिसने अपनी बेटी को रात तक जॉब करने की इजाजत दे दी?

3) गलती अज्जू और बिल्लू की है, जिसने रश्मि की धोखे से इज्जत लूटी और उसको मारने की कोशिश की?

4) गलती अज्जू और बिल्लू के मां बाप की है, जिनको सब पता होते हुए भी, उन्होंने हमेशा अपने बेटों का साथ दिया और हमेशा उनकी गलतियों पर पर्दा डाला?

आपके हिसाब से सबसे बड़ी गलती किसकी है?

अपना जवाब जरूर दें.

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!