बहू तुम्हारे मायके वाले हैं या मुसीबत – स्वाति जैंन : Moral Stories in Hindi

Moral Stories in Hindi :

क्या जरूरत हैं ?? इतना सारा खाना बनाने की ?? मम्मी पापा ही तो आ रहे हैं तुम्हारे !! सिर्फ चाय नाश्ता करवा देना , सब गरीबों का ठेका नहीं ले रखा हमने समझी और वे लोग वैसे भी क्या लेकर आ जाते हैं तुम्हारे लिए ?? मंहंगा सामान देने की तो औकात भी नहीं हैं तुम्हारे मायके वालों की मगर सस्ते सामान में भी घटिया क्वालिटी उठा लाते हैं !!

गुस्से में बोली अल्का जी !!

यह सुनते ही निधि की सारी खुशी पल में चकनाचूर हो गई !!

कितनी खुश थी निधि सुबह से जब से उसके पापा का फोन आया था और उन्होने बताया था कि वे निधि के ससुराल के शहर कुछ काम से आए हैं तो थोड़ी देर के लिए निधि से मिलने उसके घर भी आएंगे !!

निधि फोन रखकर झटपट खाने की तैयारी करने गई ही थी कि सास अल्का जी रसोई में आकर बोली बहू इतनी जल्दी किसके लिए खाना बनाने जा रही हो और जब निधि ने अपने मम्मी- पापा के आने की खबर सुनाई तो अल्का जी ने निधि के मायके वालों के लिए ऐसे शब्द कहे कि निधि की सारी खुशी जैसे छु- मंतर हो गई थी !!

थोड़ी देर में अल्का जी अपने कमरे से बाहर आकर बोली मेरी सहेली अरुणा का फोन आया था , वह उसके साथ मार्केट चलने के लिए बहुत जिद कर रही थी इसलिए मैं मार्केट जा रही हुं , तुम्हारे मम्मी पापा आए तो उनको मेरा नमस्ते कह देना बोलकर अल्का जी बाहर चली गई !!

निधि समझ चुकी थी उसकी सास जान बूझकर बाहर जा रही हैं ताकि उन्हें निधि के मम्मी पापा से मिलना ना पडे वैसे भी यह ड्रामा वह पहले भी कर चुकी थी !!

निधि एक मध्यम वर्गीय घर की बेटी थी , निधि और विवान का रिश्ता निधि की बुआ जो कि विवान की चाची होती थी उन्होने करवाया था !! निधि की बुआ तो बस यही चाहती थी कि उनकी भतीजी हमेशा खुश रहें इसलिए उन्होने विवान  से निधि का रिश्ता करवाया था , इस रिश्ते से निधि भी बहुत खुश थी मगर वह नहीं जानती थी कि उसे शादी के बाद सास के इतने ताने सुनने मिलेगें !!

थोड़ी ही देर में निधि के पापा मम्मी निधि के घर आ गए !! रास्ते में उन्होने निधि के घर के लिए कुछ फल और मिठाईयां ली थी जो आकर उन्होने निधि को दे दी !!

निधि बोली आप लोग भी ना !! क्या जरूरत थी इन सबकी ??

निधि की मां सुषमा जी बोली अरे बेटी के घर खाली हाथ थोड़ी जाते हैं !! समधन जी कहां हैं वे नजर नहीं आ रही !!

निधि कुछ सुकुचाते हुए बोली !! मां वे उनकी सहेली के साथ बाहर काम से गई हैं , वे जाना तो नहीं चाहती थी मगर उनकी सहेली ने बहुत जिद की थी इसलिए उन्हें जाना पड़ा !!

सुषमा जी बोली कोई बात नहीं बेटा !! हम उनसे फोन पर बात कर लेंगें !!

निधि ने अब तक अपने मम्मी पापा को कभी अपने ससुराल वालों के बारे में कुछ बताया नहीं था !! निधि अपने मम्मी पापा को सब बताकर उन्हें टेंशन नहीं देना चाहती थी !!

निधि के मम्मी पापा तो यही सोचते कि जैसे दामाद जी बहुत अच्छे हैं वैसे ही उनके घरवाले भी उतने ही अच्छे होगें !!

मम्मी पापा के लिए निधि रसोई में से जाकर नाश्ता ले आई !!

नाश्ता कराते समय उसे शर्म महसूस हो रही थी और वह सोच रही थी कैसी दुविधा हैं , मैं चाहकर भी आज अपने ही मम्मी पापा को अपने घर खाना नहीं खिला पा रही हुं !!

निधि के मम्मी पापा चाय नाश्ता कर अपने घर के लिए रवाना हो गए !!

निधि की सास अलका जी भी अपनी सहेली के साथ घूम फिरके घर आ चुकी थी !!

अलका जी ने जैसे ही रसोई में पडे फल और मिठाई देखी वे समझ गई यह सब सामान निधि के मायके से आया हैं !!

उन्होने जोर से निधि को आवाज लगाई , निधि के आते ही वे बोली यह कैसे सडे गले फल लेकर आए हैं तुम्हारे मायके वाले ??

केले गीले हो चुके हैं , सेव बिल्कुल लाल नहीं हैं , अंगूर बहुत ज्यादा खट्टे लग रहे हैं और यह मिठाईयां कितनी पुरानी लग रही हैं , ऐसा सामान कौन खाएगा हमारे घर में ?? अब यह सारा सामान कल कामवाली बाई को देना पड़ेगा !!

अगली बार तुम्हारे मम्मी पापा से कह देना कि हमारे घर ऐसा सडा गला सामान ना लाए !! अगर अच्छा सामान देने की औकात नहीं हैं तो कोई बात नहीं मगर कम से कम ऐसा बेकार सामान तो ना दें और पता नहीं कैसे बेटी के घर आकर यह लोग चाय नाश्ता कर लेते हैं , उन्हें पता नहीं क्या कि बेटी के घर का तो पानी भी नहीं पीते !!

तुम्हारे मायके वाले तो मुसीबत ही हैं एक तरह से , वे लोग यहां ना आए वही बेहतर होगा !! जब भी वे लोग आते हैं मुझे ऐसे लगता हैं कोई मुसीबत घर आ रही हो !! बेटी ब्याहने के बाद बार बार क्या बेटी से मिलना ?? अब बेटी को अपना घर संभालने दो !!

सास की कड़वी बातें सुन निधि के आंखों के कोर गीले हो चुके थे !!

उतने में डोरबेल बजी !!

निधि ने दरवाजा खोला तो सामने उसकी नंनद राशी खड़ी थी जो कॉलेज से आई थी !!

राशि ने अंदर आकर देखा तो उसकी मां के हाथ में फल और मिठाइयां थी !!

राशि को देखते ही अल्का जी फिर से अपना राग सुनाने लगी !!

यह देख तेरी भाभी के मायके वाले कैसा सामान लेकर आए हैं ??

राशि भी मुंह नाक सिकोड़कर बोली भाभी के मायके वालों की औकात यही तक हैं मम्मी !!

वे लोग ऐसी फटीचर चीजे ही लाकर दे सकते हैं यहां !!

सास तो सास , नंनद की बातें सुनकर निधि की आंखों से आंसू बह निकले और वह अपने कमरे में जाकर रोने लगी !! उस दिन निधि पुरे दिन रोती रही !!

रात को जब उसने सारी बात विवान को बताई तो विवान बोला निधि मुझे इन सब घर की बातों से दूर ही रखो प्लीस !!

तुम तो जानती ही हो मेरे लिए मेरा परिवार सर्वोपरि हैं और मैं घर में कोई क्लेश नहीं चाहता !! घर में शांती बनाए रखना चाहती हो तो सभी की बातों को हजम करना सीखो और यह आंसू बहाना बंद करो क्योंकि मैं मेरी मां और बहन को जाकर कुछ नहीं बोलुंगा मगर मैं तुम्हें भी रोते हुए नहीं देख सकता !!

निधि समझ चुकी थी विवान अपने परिवार से कुछ नही कहेगा और निधि में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह अपनी सास से बहस कर पाए इसलिए निधि ने सोच लिया कि अब वह अपने मम्मी – पापा को कभी अपने घर नहीं बुलाएगी !!

निधि को हर रोज सास और नंन्द से एक नया ताना सुनने मिल जाता !! वे दोनों खुद तो कुछ काम नहीं करती थी मगर निधि के हर काम में नुक्स जरूर निकालती !!

काफी समय ऐसे ही बीत गया , निधि को बहुत समय से उसके मायके तक नहीं जाने मिला था क्योंकि यहां सास अलका जी का कहना था कि तुम मायके जाओगी तो यहां घर का काम कौन करेगा ??

राशि कॉलेज जाती है और मेरी भी तबीयत सही नहीं रहती इसीलिए कोई जरूरत नहीं तुम्हें तुम्हारे मायके जाने की !!

निधि हर बात पर मन मसोस कर रह जाती मगर कर भी क्या सकती थी ??

निधि के पापा आलोक जी एक बार फिर ऑफिस के कुछ काम से निधि के शहर आए हुए थे , बेटी को देखें बहुत महीने हो चुके थे इसलिए वे अचानक बेटी के घर पहुंचे !!

निधि अपने पापा को देखकर बहुत खुश हुई !!

आलोक जी फिर अपने साथ कुछ फल और मिठाइयां लेकर आए थे जो उन्होंने निधि को थमा दिए !!

सास को नापसंद होते हुए भी निधि ने इस बात अपने पापा को अपने हाथ का खाना खिलाया और बोली पापा अगली बार मां को भी साथ में लेते आइएगा , मां को देखें भी बहुत समय हो गया है !!

यह सब देखकर अलका जी मन ही मन निधि के मायके वालों के लिए जल भून रही थी !! आलोक जी के जाते ही अल्का जी  रसोई में रखे फल और मिठाईयां थैलियों में से निकालकर बोली !! यह लो फिर आ गया इसके मायके से सड़ा- गला और पुराना सामान !! लाख समझाओ मगर इसको और इसके मायके वालो को कहां समझ आने वाला हैं !!

अलका जी को आदत पड़ चुकी थी निधि और उसके मायके वालों को ताने मारने की और निधि के मायके से आई हर चीज में नुक्स निकालने की !!

अल्का जी अपनी बेटी राशि को बुलाकर बोली राशि जा यह सब सामान मेरे कमरे में रख दें , या तो कामवाली बाई को दे देंगें या किसी जरूरत मंद में बांट देंगें !!

निधि सोचने लगी सासू मां हर बार सारा सामान अपने कमरे में क्यों रखवा देती हैं ?? और निधि तो कभी देख ही नहीं पाई कि सासू मां यह सारा सामान कामवाली बाई को कब देती हैं. ??

एक बार कामवाली भी बता रही थी कि मालकिन ने तो मुझे कुछ सामान नहीं दिया कभी !!

अगला भाग

बहू तुम्हारे मायके वाले हैं या मुसीबत (भाग 3)- स्वाति जैंन : Moral Stories in Hindi

स्वाति जैंन

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!