समझौता – खुशी : Moral Stories in Hindi

रीना एक निम्न वर्गीय परिवार से संबंध रखती थी।घर में दो भाई बहन मां बाप सब थे। बाप दिना नाथ एक चपरासी की नौकरी करता था।मां घर घर बर्तन मंlजा करती थीं। रीना सबसे बड़ी थी और देखने में भी सुंदर थी तो मोहल्ले के लड़के उस पर फब्तियां कसते रहते थे। शुरु शुरू में तो रीना को गुस्सा आता पर बाद में वो इन सब बातों की आदि हों गई। उसके पड़ोस में रहने वाला समीर दिल्ली में नौकरी करता था वो जब भी कभी अपने कस्बे आता तो  रीना से मिलता धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया।

समीर रीना को बोलता तू चल मेरे साथ हम वहां शादी करके रहेंगे फिर तू। कुछ काम भी सीख लेना और नौकरी कर लेना।रीना सोचने लगी यहां रही तो किसी शराबी या चपरासी  ही मिलेगा।ऐसा सोच वो कुछ पैसे ले कर घर से भाग गई और समीर के साथ दिल्ली आ गई।शुरू शुरू में तो दोनों मौज मस्ती में लगे रहे पर जीवन की सच्चाई तो पैसा है। बिना पैसे के प्यार हवा हो जाता हैं अब रीना सोचती की कैसे पैसा कमाया जाए।अगले दिन समीर रीना को अपने दोस्त महेश के पास ले कर गया

जिसकी एक एड एजेंसी थी।उसने उसे छोटा मोटा काम देना शुरू कर दिया वो भी उसे बड़े बड़े सपने दिखाता रीना भी महेश की तरफ झुकने लगी कुछ समय बाद वो दोनों जब समीर अपने मां बाप से मिलने कस्बे में गया था तो मुंबई भाग गए।मुंबई में आकर वो दोनों काम ढूंढने लगे।महेश रीना को कैश करवा रहा था।धीरे धीरे रीना अपनी अदाओं से काम ढूंढने लगी वही उसकी मुलाकात आकाश से हुई।आकाश एक बड़ी एड एजेंसी में फोटोग्राफर था।उसने रीना का पोर्टफोलियो बनाया और अलग अलग एजेंसी में भेजा रीना को काम मिलने लगा

और वो महेश को भी छोड़ आकाश के साथ आ गई।अब वो जानी मानी हस्ती बन चुकी थी।उसके लिए उसने बहुत समझौते किए थे।अब वो आकाश से शादी कर घर बसाना चाहती थीं।आकाश साफ मुकर गया बोला यार कहा कैरियर के पीक पर शादी वादी के चक्कर में पड़ी हो जैसा चल रहा है ठीक है।उस समय तो रीना चुप हो गई फिर उसे एक बड़े ही ब्रैंड का फोटो शूट ऑफर हुआ उस शूट में कभी कभी उसका मालिक रोहित भी आता था जो रीना को देख फिदा हो गया।

इस कहानी को भी पढ़ें:

बुरा वक्त – मधु वशिष्ठ : Moral Stories in Hindi

रोहित शादी शुदा था पर वो पूरी तरह से रीना पर फिदा हो गया वो और रीना करीब आने लगे उसने रीना को बहुत बड़ा फ्लैट ले कर दिया।अब रीना के पास ना पैसे की कमी थी न प्यार की उसकी हर जरूरत पूरी करता पर वो भी रीना से शादी नहीं करना चाहता था। ऐसे ही एक बार रीना एक फोटो शूट के चक्कर में दुबई गई उस फ्लाइट का पायलट राजीव उसका चाहने वाला था। वो पूरे ट्रिप में रीना के पास रहा उसकी बाते सुन रीना उसकी तरफ झुकने लगी।रीना और राजीव ने शादी कर ली।

राजीव बोला इस शादी को अभी सीक्रेट ही रखना वरना तुम्हारा कैरियर खराब हो जाएगा और रोहित भी तुम्हे बर्बाद करने की कोशिश करेगा।रीना बोली ठीक है पर क्या तुम्हे अच्छा लगेगा रोहित मेरे पास आएगा।राजीव बोला मुझे तुम पर यकीन है।कभी राजीव कभी रोहित दोनो अपनी जरूरतें पूरी करने लगे।रीना राजीव से जब कहती शादी की अनाउंसमेंट करते हैं वो हमेशा बहाना बनाता।एक दिन राजीव का बर्थडे था रीना बिना बताए उससे मिलने पहुंची जब पहुंची वहां पार्टी चल रही थी। रीना धीरे धीरे आगे पहुंची

राजीव अपने माता पिता और पत्नी बेटे के साथ केक काट रहा था रीना शौक हो गई।एक साइड सर पकड़ कर बैठी तभी उसे पीछे से आवाज आई राजीव और उसका दोस्त सौरभ बात कर रहे थे।उसका क्या करेगा सौरभ बोला राजीव बोला ऐसी लड़कियां टाइम पास होती है पर तूने तो उससे शादी करी थी सौरव बोला शादी कौन सी शादी वो जो मंदिर में हुई जिसका कोई गवाह नहीं ।तभी रीना खड़ी हुई और उनके सामने आ गई। राजीव की सीटी पीटी गुम हो गई वो बोला तुम यहां वो बोली हा तुम्हे सरप्राइस देने आई थी मैं ही हो गई।

कोई तमाशा नहीं चाहते तो अपना गंदा मुंह मत दिखाना मुझे। रीना वहां से घर आ गई  बहुत रोई और खुद से फैसला किया अब समझौता और नहीं ।रीना ने एक महीने में अपने असाइनमेंट कंप्लीट लिए अपनी प्रॉपर्टी बेची ।पैसा इक्कठा किया।

फिर एक रात चुपचाप किसी को बिना इत्तिला दिए वो शहर छोड़ कर चली गई।नए शहर में जा कर घर खरीदा अपने मां बाप से कॉन्टैक्ट किया अपने परिवार को अपने पास बुला लिया। एक नई शुरुआत वो अपने परिवार के साथ करना चाहती थी।भाइयों को नौकरी लगवाई बहन की शादी करवा खुद मां बाप के साथ रहने लगी क्योंकि वो अब और समझौते नहीं करना चाहती थीं वो सकून के कुछ पल गुजरना चाहती थी।

स्वरचित कहानी 

आपकी सखी 

खुशी

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!