हमसफर

इस कहानी को आप से गुजारिश है आखिर तक जरूर पढ़िएगा क्योंकि यह एक कहानी नहीं है दो दिलों की  रूहानी दास्तां है।

अजय अपने ग्रेजुएशन खत्म करके दिल्ली में  आई ए एस की तैयारी करने के लिए आ गया था। अजय ने आते ही   आई ए एस कोचिंग में एडमिशन करवा लिया था उस कोचिंग में रूबी नाम की एक लड़की भी पढ़ती थी जो देखने में इतनी सुंदर थी कोई भी उसे एक बार देख ले तो  उसे रूबी से प्यार हो जाए। शुरू शुरू में तो अजय को भी रूबी से अट्रैक्शन हो गया था।

क्योंकि अजय अपने पढ़ाई को लेकर बहुत ही गंभीर था और वह कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहता था जिससे उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो इसलिए उसने  अपना फोकस सिर्फ पढ़ाई पर ही करता था। धीरे धीरे रूबी और अजय में भी अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी।



अजय को भी यह एहसास होने लगा था कि वह रूबी से प्यार करने लगा है लेकिन रूबी अमीर घर की थी इसलिए वह डरता था कि कहीं वह प्यार का इजहार करें तो रूबी उससे नाराज ना हो जाए और उसकी अच्छी खासी जो दोस्ती थी वह भी टूट ना जाए इस डर से वह अपने प्यार का इजहार ना कर सका।

अजय आईएएस की तैयारी करते वक्त ही  B.Ed भी कर लिया था कि कहीं अगर यूपीएससी क्वालिफाई न कर पाए तो कम से कम टीचर तो बन ही सकता है।  अजय बिहार का रहने वाला था और बिहार में ही टीचर की बहुत सारी वैकेंसी निकली हुई थी उसने वहां पर अप्लाई किया और उसकी जॉब बिहार में ही लग गई।

अब तो अजय को दिल्ली छोड़कर जाना ही था लेकिन उसकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई क्योकि कि वह रूबी से अपने प्यार का इजहार ना कर सका।  लेकिन रूबी और अजय में फोन पर बात होती रहती थी।

एक दिन अजय सुबह सुबह जब अखबार पढ़ रहा  तो उसने देखा अखबार के मेन पेज पर ही एक बड़ी सी तस्वीर छपी हुई है और उस पर लिखा हुआ है कि दिल्ली की एक छात्रा को एक लड़के ने तेजाब फेंक कर जलाया। उस खबर को अजय ने विस्तारपूर्वक पढ़ा  तो उसको पता चला यह तो उसकी रूबी का फोटो है अब उसने आव देखा न ताव अजय ट्रेन पकड़ कर उसी समय दिल्ली आ गया और उसके घर पर फोन कर जिस हॉस्पिटल में रूबी भर्ती थी वहां पहुंचा।

अजय भगवान से यही प्रार्थना कर रहा था कि रूबी सही सलामत हो।  अजय ने रूबी का चेहरा जब तेजाब से पूरी तरह जला हुआ देखा तो मन ही मन रोने लगा उसे पहले वाली रूबी याद आने लगी कितनी सुंदर थी पूरे कोचिंग के लड़के इस पर मरते थे।



हॉस्पिटल के डॉक्टर ने भी रूबी के चेहरे को सर्जरी से ठीक करने की नाकाम कोशिश किया लेकिन रूबी का चेहरा झुलस गया था कि इसे दोबारा से ठीक नहीं किया जा सकता था।  अजय को अब रूबी से मिले हुए वह हर पल याद आ रहा था कैसे वह एक दूसरे से प्यार से मिलकर बातें करते थे। कुछ दिनों के बाद रूबी को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और वह अपने घर पर आ गई धीरे-धीरे रूबी जब ठीक हो गई।

अजय बोला रूबी मैं तुमसे एक बात कहना चाहता हूं यह बात मैं तुमसे बहुत पहले कहना चाहता था लेकिन मेरी हिम्मत नहीं हुई कहने की लेकिन मैं तुमसे अब कहना चाहता हूं।  रूबी ने बोला हां बताओ क्या बात है। अजय रूबी को बोला रूबी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। रूबी को यह सुनकर अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ कोई इससे इतने गंदे चेहरे होने के बाद भी शादी करने को तैयार हो जाएगा।  रूबी ने कहा अजय तुम बहुत अच्छे लड़के हो तुम्हें तो कोई भी अच्छी लड़की मिल जाएगी तुम क्यों अपनी जिंदगी मेरे लिए बर्बाद करोगे। रूबी नहीं चाहती थी कि उसकी हालत देखकर कोई उसे सहानुभूति दिखाएं।

अजय ने बोला जब तक तुम हमारे रिश्ते के लिए हां नहीं कहोगी मैं वापस नहीं जाऊंगा और इस बार आऊंगा तो तुम्हें डोली में बिठा कर ही ले जाऊंगा।  अजय के जिद के आगे रूबी को भी झुकना ही पड़ा और रूबी ने हां कर दी।

कुछ दिनों बाद अजय और रूबी की शादी हो गई अजय ने रूबी को भी B.Ed करवा दिया और कुछ दिनों बाद रूबी भी टीचर बन गई थी और वह दोनों मिलकर अपनी जिंदगी खुशी-खुशी गुजारने लगे थे।

दोस्तों जरूरत है हमारे समाज में अजय जैसे सोच वाले लड़के की जो सिर्फ खूबसूरती से नहीं प्यार करें बल्कि एक इंसान से प्यार करें खूबसूरती का क्या वह तो चंद दिनों में ढल जाता है लेकिन इंसान की इंसानियत पूरी जिंदगी बनी रहती है उम्मीद है यह कहानी आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!