नजरिया बदलें

एक राजा के 2 पुत्र थे दोनों के जीवन के प्रति नजरिया बिलकुल ही अलग था एक पुत्र हर चीज में बुराई ही देखता था तो दूसरा पुत्र हर चीज में अच्छाई ढूंढ लेता था राजा इस से परेशान हो गया मेरे जाने के बाद यह दोनों कैसे हमारे राज्य को  चलाएंगे.

एक दिन राजा ने  अपने राजगुरु को बुलाया और अपने पुत्रों की बारे में राजगुरु को बताया कि अब आप ही इस समस्या का समाधान ढूंढिए कि दोनों पुत्रों को कैसे सुधारा जा सकता है.

राजगुरु ने राजा के दोनों पुत्रों को परीक्षा लेने के लिए जंगल में लेकर चले गए। जंगल में एक बहुत पुराना इमली का पेड़ था और उस पेड़ पर बहुत सारे इमली फले हुए थे।  राजगुरु ने इमली के पेड़ की तरफ देखा और राजा के पुत्रों से कहा कि इस इमली के पेड़ को तुम बहुत गौर से देखो फिर मुझे जवाब देना कि तुम्हें इसमें क्या दिखाई देता है।

राजगुरु ने सबसे पहले राजा के बड़े पुत्र से पूछा।  तो राजा के बड़े पुत्र ने बड़े ही विनम्र होकर जवाब दिया यह पेड़ कितना सीधा साधा है लोग इसे पत्थर मारते हैं फिर भी यह कुछ नहीं कहता है बदले में उन्हें अपना फल दे देता है इसी तरह इंसान को भी होना चाहिए कितनी भी परेशानी हो लेकिन अपने विनम्रता और त्याग की भावना नहीं छोड़ना चाहिए।



अब राजगुरु ने राजा के दूसरे पुत्र से पूछा कि तुम्हें इस पेड़ पर क्या दिखाई देता है राजा के दूसरे लड़के ने क्रोधित होते हुए कहा कि यह बहुत ही धूर्त है बिना पत्थर मारे यह कभी भी फल नहीं देता है अगर इसका फल खाना है तो हमें पत्थर मारना ही पड़ेगा।  इसीलिए मनुष्य को अपने मतलब के अनुसार जो भी चाहिए छीन लेनी चाहिए।

राजगुरु ने हंसते हुए राजा के छोटे पुत्र से कहा कि तुम्हें अपने बड़े भाई से शिक्षा लेनी चाहिए कि सकारात्मक सोच हमारे जीवन पर कितना गहरा असर डालती है उदाहरण के लिए गुलाब के फूल को कांटों से घिरा देखकर नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हमेशा यही सोचता है कि इस फूल की इतनी खूबसूरती का क्या फायदा है जब यह इतने सारे कांटों के बीच में घिरा हुआ है जबकि उसी फूल को देख कर सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति यह सोचता है कि ईश्वर का भी कितना सुंदर फैसला है कि इतने सुंदर फूलों के बचाव के लिए चारों तरफ कांटे दे दिए हैं कि कोई इस फुल को आसानी से तोड़ ना पाए।

अब राजा के छोटे पुत्र को राजगुरु की बात समझ आ गई थी अब आगे से वह किसी भी वस्तु के नकारात्मक चीज को नहीं देखता था बल्कि उस में सकारात्मक चीज को देखना शुरू कर दिया और उस दिन से अपने जीवन का नजरिया बदल दिया।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!