रिक्त स्थान (भाग 37) – गरिमा जैन

रेखा यह बताओ कि तुम्हें क्या समीर जी की पत्नी से मिलकर कोई सुराग मिला ?? क्या समीर वह शख्स हो सकता है जो इस तरह से लड़कियों को मारने का प्रयास कर रहा है,??

जितेंद्र मैं तुमसे क्या कहूं ,समीर जी की पत्नी स्मिता एक बहुत ही सुलझी हुई स्त्री लगी मुझे। उनकी दो प्यारी प्यारी बच्चियां है ।एक कक्षा 6 में और दूसरी कक्षा तीन में है। बड़ा प्यारा सा घर है ।छोटा सा परिवार है ।स्मिता जी खुले विचारों की महिला है और ऐसा लगता है कि वह समीर जी से काफी प्रेम भी करती हैं क्योंकि उनकी बातचीत में समीर जी का जिक्र कई बार आता और जब भी वह समीर जी का नाम लेती तो उनके चेहरे पर लाली  आ जाती जैसे एक पत्नी अपने पति से जब बहुत प्रेम करती है तो उसके चेहरे पर आ जाती है।

हां रेखा जैसे तुम जब भी मेरा नाम लेती हो तब तुम्हारा भी चेहरा सुर्ख लाल होने लगता है।

जितेंद्र अभी यह सब बात करने का समय नहीं है। तुम सुनो ना मेरी बात , हां तो जब मैं समीर जी के यहां गई तो उनकी पत्नी ने बहुत ही अच्छे से घर सजा रखा था। उनकी बातचीत से ,उनके व्यवहार से कहीं भी नहीं लगता कि समीर जी को कोई ऐसी मानसिक या शारीरिक परेशानी होगी जिसके कारण वह इस तरह की हरकत करते होंगे या फिर वह लड़कियों को मारते पीटते होंगे जबकि उनकी खुद ही प्यारी प्यारी दो बेटियां हैं ।

रेखा अब तुम बताओ तुम्हें आगे क्या करना चाहिए?

मैं तो यही कहूंगी कि जिस तरह से वह कातिल हमे आगे ले जाना चाहता है हमें उसके साथ चलना चाहिए। वह कहीं ना कहीं एक गलती जरूर करेगा तभी मौका होगा उसे पकड़ने का ।

तो तुम कहना चाहती हो कि इस इलेक्शन कैंपेन में तुम समीर जी का साथ दोगी!!

हां बिल्कुल मुझे ना जाने क्यों ऐसा लग रहा है कि यहीं से हमें कुछ सुराग मिलेगा। मुझे समीर जी पर से पूरा शक अभी खत्म नहीं हुआ ।हो सकता है वह बहुत अच्छा अभिनय कर लेते हो। घर में एक दूसरे व्यक्ति हो जबकि बाहर जाकर उनका व्यवहार बिल्कुल पलट जाता हो। कई बार हमने ऐसा पढ़ा  है ना लोग बाइपोलर होते हैं ।ऐसे लोग जिनकी अलग-अलग दो शख्सियत होती हैं ।हो सकता है समीर जी भी उसी का शिकार हो इसीलिए मैं सोच रही हूं कि इलेक्शन कैंपेन में उनके साथ जगह-जगह जाऊं ,उनसे बातचीत करू शायद कोई सुराग मिल जाए। मैं नहीं चाहती अगली कोई भी लड़की उस सनकी कातिल का शिकार बने ।

लेकिन रेखा उसका शिकार तुम भी तो हो सकती हो।

हां जितेंद्र हो तो सकती हूं।

रेखा तुम समझ रही हो ना मैं तुम्हारे बिना एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता और जानू ,उसका क्या होगा ??

किसी को कुछ नहीं होगा जितेंद्र ।खुद पर और मुझ पर भरोसा रखो। इंस्पेक्टर विक्रम से मिलकर मैं अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करूंगी ।मैंने सुना है छोटे माइक्रोफोन आते हैं और कैमरा भी आता  हैं जिन्हें मैं अपने पर्स में फिट कर लूंगी ।जीपीएस ट्रैकर से तुम लोग देख सकते हो मैं कहां जा रही हूं ,क्या कर रही हूं ।

हां रेखा यह तुमने ठीक कहा ,इंस्पेक्टर विक्रम इसमें हमारी काफी मदद कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखना यह बात ज्यादा लोगों को मालूम ना हो यहां तक कि मम्मी पापा को, रूपा तक को यह बात तुम नहीं बताओगी।

हां जितेंद मैं समझती हूं। हो सकता है भेदिया हमारे भी बीच  कोई हो ।

और रेखा वह फ्लोरिस्ट शॉप जहां से तुम्हारे लिए फूल आए थे मैंने उस दुकान का नाम पढ़ा था ।”बी नेचुरल “करके नाम था उसका ।क्यों ना हम वहां भी चलकर कुछ पता करें ,शायद भेजने वाले के बारे में कुछ पता चल सके लेकिन इसके लिए भी हमें इंस्पेक्टर विक्रम की मदद लेनी चाहिए। जब एक पुलिस तहकीकात करने जाएगी तो पता जल्दी लग सकता है।लेकिन इंस्पेक्टर विक्रम को भी बहुत संभल कर काम करना होगा अगर उस कातिल को जरा सा भी अंदेशा हो गया कि हम उसके पीछे हैं तो शायद वह अपना पूरा प्लान ही चेंज कर दें और हो सकता है तब तुम पर खतरा और ज्यादा बढ़ गया हो।

तभी रेखा के मोबाइल की घंटी बजती है ।रूपा का फोन था। इतनी रात में रूपा कभी भी उसे कॉल नहीं करती । जरूर कोई खास बात रही होगी ।

हेलो रूपा क्या हुआ सब कुछ ठीक तो है !!

रेखा मैं तुम्हे एक बहुत जरूरी बात बताना चाहती हूं। विक्रम जीजू ने मुझे बताया था उस सनकी कातिल के बारे में और मुझे आगाह भी किया था कि मैं भी सतर्क रहूं ,ऐसे किसी भी हैकर से, लेकिन मैं तुम्हें एक बात बताना चाहती हूं ,अभी तुरंत मेरा इंस्टाग्राम पर एक अननोन मैसेज आया है। किसी  रोहन नाम के लड़के का है ।वह ना जाने क्यों मेरी तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है और मुझे कोई सरप्राइस देने की बात कर रहा है ।मुझे दाल में कुछ काला लग रहा है ।वह बार-बार मुझसे कह रहा है मिलने के लिए और वह यह भी कह रहा है कि कल वह मेरे घर पर मेरे लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट भेजेगा ।मुझे यह नहीं पता रेखा उसे मेरे घर का एड्रेस कैसे मिल गया ।मैं उसे नहीं जानती  ना उसे देखा है। उसने अपनी डीपी में शायद अपनी या फिर किसी और की फोटो लगा रखी है, मुझे नहीं पता। मैंने विक्रम जीजू को इसके बारे में बता दिया है। वह साइबर सेल से मदद ले रहे हैं ।रेखा अगर हम कामयाब हुए तो शायद वह कातिल पकड़ा जाए ।

रूपा तू मुझे डरा मत ।मुझे तेरे लिए बहुत चिंता हो रही है। तुझे पता है ना मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था कुछ दिनों पहले लेकिन मैं फंसने से बच गई थी ।

हां रेखा वह मुझे 3 दिन से लगातार मैसेज कर रहा है ।पहले तो मैंने सोचा कि ऐसे ही कोई होगा लेकिन जैसे ही इसने सरप्राइज गिफ्ट देने की बात की और मिलने की बात कही मैं सतर्क हो गई ।

रूपा अगर हम सतर्क रहेंगे तो अवश्य कामयाब होंगे ।तू उसे बिल्कुल भी संदेह मत होने देना कि हमें उस पर शक हो चुका है क्या तूने उसे रिप्लाई किया है ??

नहीं अभी नहीं किया। मैं विक्रम जीजू के फोन का इंतजार कर रही हूं ।वह जैसा कहेंगे मैं वैसा ही करूंगी।

बिल्कुल ठीक रूपा। बिल्कुल सतर्क रहना और विक्रम जी को बताए बिना कोई भी काम मत करना ।अगर यह कातिल पकड़ा जाता है तो हो सकता है एक बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो जो मासूम लड़कियों को अपना शिकार  बनाते हैं ।

ठीक है रेखा मैं फोन रख रही हूं। शायद विक्रम जीजू फोन कर रहे हैं। मैं तुम्हें बताती हूं कि उनसे क्या बात हुई…

अगला भाग  

रिक्त स्थान (भाग 38) – गरिमा जैन

रिक्त स्थान (भाग 36) – गरिमा जैन

गरिमा जैन 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!