उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में 56000 से ज्यादा पदों पर निकली बहाली

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपके लिए यूपी से एक अच्छा खबर है यूपी पुलिस में 56000 वैकेंसी निकली हुई है इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट 1 नवंबर से एप्लीकेशन अप्लाई कर सकेंगे।

पुलिस और पीएसी को मिलाकर 216 पद और बंदी रक्षक के 3638 पद और फायरमैन के 1924 पद शामिल है।

आज एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में यूपी के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार और वहां के पुलिस महानिदेशक ओबीसी ने बताया कि 51216 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी जिसमें सिविल और पीएसी दोनों तरह के जवान शामिल होंगे इसके अंतर्गत 32000 पोस्ट पर सिविल पुलिस के आरक्षी और 19216 पदों पर पीएसी के आरक्षी की भर्ती की जाएगी

 

इस पोस्ट के लिए भर्ती की प्रक्रिया 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक रखा गया है और परीक्षा की संभावित तिथि 4 और 5 जनवरी 2019 को रखा गया है परीक्षा का जो रिजल्ट है वह जून 2019 के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना है सिविल कांस्टेबल के पद पर महिलाओं को 20% का आरक्षण मिलेगा उन्होंने बताया कि निर वर्तमान में फायर डिपार्टमेंट में अग्निशमन अधिकारी के कुल 5000 से अधिक पदों में से 1924 पद खाली है इन पदों को भरने के लिए 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है इनकी परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2019 और परीक्षा का परिणाम जुलाई 2019 में आ सकता है।

इसी प्रकार कारागार प्रशासन को भी और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाने के प्रयास किये जा रहे है. पुरूष बंदी रक्षकों के कुल स्वीकृत 6490 पदों में से वर्तमान समय में केवल 3514 और महिला बंदी रक्षकों के कुल स्वीकृत 721 पदों में से 96 पद ही भरें होने के कारण कारागार प्रशासन विभाग को भी जन शक्ति की कमी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होनें बताया कि शासन द्वारा कुल 3638 बंदी रक्षकों की शीघ्र ही नयी भर्ती करनें के निर्देश दिये गये है जिसमें 3012 पद पुरूष और 626 पद महिला बंदी रक्षकों के है.

 

कुमार ने बताया कि इन सभी पदों पर निर्धारित आरक्षण लागू होगा, सिविल कांस्टेबिल में महिलाओं के लिये 20 फीसदी पद आरक्षित रहेंगे. प्रमुख सचिव ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ लिखित परीक्षा होगी.  इंटरव्यू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी. इस बड़ी परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए एसटीएफ भी भर्ती परीक्षा पर नजर रखेगी.

 

कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में 29 हजार से अधिक पुलिस कर्मी विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जिनमें 20134 पुरूष आरक्षी, 5341 महिला आरक्षी एवं 3828 पीएसी के आरक्षी है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस वर्ष जून माह में करीब 42 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसमें कुछ गड़बड़ी की शिकायत के बाद इनकी पुन: परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को की जायेगी. इस परीक्षा में करीब नौ लाख 75 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!