हिन्दी मे सुविचार

घमंड हमेशा हार दिलाता है
एक मूर्तिकार था
जिसकी शोहरत देश
विदेश में थी।
वह ऐसी सजीव मूर्तियां बनाता था

Slide1 4

जो बिल्कुल असली लगती थीं।
उसे इस बात का घमंड था।
जब मूर्तिकार को लगा कि उसकी मौत नजदीक है

Slide2 2
तो उसने यमदूतों को भ्रमित करने के लिए
हू-बू-हू अपने जैसी दिखने वाली
11 मूर्तियां बनाई
Slide3 4

और उनके बीच जाकर बैठ गया।
 जब यमदूत उसे लेने आया
तो पहचान नहीं पाया
Slide4 3
कि इनमें से असली इंसान कौन है?
 उसने सोचा कि अगर मूर्तिकार के प्राण न लिए तो सृष्टि का नियम टूटेगा
Slide5 3
और मूर्तियों को तोड़ा तो कला का अपमान होगा।
 फिर उसे एक तरकीब सूझी। उसने कहा,
‘काश’ ये मूर्तियां बनाने वाला मिलता
Slide6 2

तो मैं बताता कि मूर्तियां तो सुंदर हैं,
लेकिन इनमें कुछ गलतियां हैं।यह सुनते ही

Slide7 2


मूर्तिकार का घमंड जाग गया।
वह उठकर बोला, ‘मेरी कला में कोई गलती हो ही नहीं सकती,
मैंने जीवनभर मूर्तियां बनाई हैं।

Slide8 3

यमदूत ने झट से उसका हाथ पकड़ लिया
और बोला, ‘बस यही गलती कर गए तुम अपने घमंड में
कि बेजान मूर्तियां बोला नहीं करतीं।

सीख : किसी काम में कितनी ही महारत
हासिल हो,
लेकिन उसका घमंड उसके महत्व को खत्म कर देता है।

Slide10 3

एक बार एक केकड़ा समुद्र किनारे अपनी मस्ती में चला जा रहा था
और बीच बीच में रुक रुक कर

Slide1 5
अपने पैरों के
निशान देख कर खुश होता।
 आगे बढ़ता पैरों के निशान देखता
Slide2 3
उससे बनी डिज़ाइन देखकर और खुश होता
 इतने में एक लहर आयी और
उसके पैरों के सब निशान मिट गये।
Slide3 5

इस पर केकड़े को बड़ा गुस्सा आया
 उसने लहर से बोला , “ए” लहर मैं तो तुझे अपना मित्र मानता
था

Slide4 4

इस पर केकड़े को बड़ा गुस्सा आया
 उसने लहर से बोला , “ए” लहर मैं तो तुझे अपना मित्र मानता
था

Slide4 5
पर ये तूने क्या किया
 मेरे बनाये सुंदर पैरों के निशानों को ही
मिटा दिया
कैसी दोस्त हो तुम ।
Slide5 5
तब लहर बोली,
वो देखो पीछे से मछुआरे लोग पैरों के निशान देख कर
ही तो केकड़ों को पकड़ रहे हैं
Slide6 3
हे मित्र!
 तुमको वो पकड़ न लें , बस इसीलिए मैंने निशान मिटा दिए।
सच यही है कई बार हम सामने वाले की बातों को समझ नहीं पाते
Slide7 3
और अपनी सोच अनुसार उसे गलत समझ लेते हैं
जबकि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।
Slide8 4
अतः मन में वैर लाने से बेहतर है
कि हम सोच समझ कर
निष्कर्ष निकालें !
Slide9 3

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!