“वृषभ राशि” के व्यक्तियों की यह है खास पहचान

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जिन व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे या वो है, वे वृषभ राशि के होते हैं। वृषभ राशि का निशान बैल है। तो आइये जानते हैं इनकी मुख्य बातें

वृषभ राशि वालों के दिमाग में हमेशा कोई न कोई प्लानिंग चलती रहती है जिसके कारण वह अपने ही जाल में फस जाते हैं सौंदर्य प्रेमी होते हैं और कलाकार भी होते हैं वृषभ राशि वाले लोग ज्यादातर नृत्य कला,  संगीत या लेखन कला में नाम कमाते हैं।

वृषभ राशि वाले लोग ज्यादातर व्यापारी होते हैं और यह अपने व्यापार के सिलसिले में दूसरे दूसरे स्थानों की यात्रा अक्सर करते रहते हैं या अपने जीवन में बनाए हुए उसूलों पर ही चलते हैं दूसरा क्या कहता है इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।



वृषभ राशि वाले लोग अक्सर पंच परमेश्वर की भूमिका निभाते हैं कहीं पर भी अगर किसी दो आदमी के बीच झगड़ा हो रहा होता है तो यह बीच में टपक पड़ते हैं और उनके झगड़े को समझाने की कोशिश करते हैं वृषभ राशि वाले की मां की जीवन में हमेशा परेशानी ज्यादा होती है।

वृषभ राशि वाले लोग ज्यादातर शासन तंत्र में होते हैं और सरकारी नौकरी करने ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह के व्यक्ति  ज्यादातर क्रोधी स्वभाव के भी होते हैं

वृषभ राशि वाले लोग ज्यादातर उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं और यह अपने से कम पढ़े लिखे वाले लोगों को शिक्षित करने की योग्यता भी रखते हैं।

इस राशि वाले लोग ज्यादातर अपने ज्ञान के घमंड में रोते हैं  इस तरह के लोग स्वाभिमानी भी होते हैं।



वृषभ राशि वाले लोगों के पास अधिक  अधिकांश पुश्तैनी जमीन होता है और यह लोग उसी से अपना धन प्राप्ति करते हैं इस तरह के लोग ज्यादातर मांस मदिरा का प्रयोग करते हैं।

वृषभ राशि वाले लोगों के पिता पुत्र के संबंध में अक्सर आपस में कलह होते रहता है।

इस राशि वाले व्यक्ति  का स्वभाव अक्सर बैल की तरह होता है।  कोई काम करते हैं तो फिर वह सोचते नहीं है।  बस करते जाते हैं।

इस राशि के लोग स्वभाव से ही परिश्रमी और बहुत बलवान होते हैं इस तरह के लोग  साधारणत: शांत होते हैं लेकिन अगर इनको किसी पर क्रोध आ जाता है फिर तो वह मरने मारने पर उतारू हो जाते हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!