नर्स या सिस्टर की नौकरी कैसे पाए?

दोस्तों  नर्स या सिस्टर  इस शब्द को आपने जब भी आप बीमार पड़ते होंगे और हॉस्पिटल में जाते होंगे तो आपको इस शब्द से और इस तरह के लोग से आमना सामना होता होगा फिर आपके मन में भी ख्याल आता होगा कि मैं भी क्यों ना नर्स या  सिस्टर की नौकरी कर लेकिन इस नौकरी को करने के लिए किस चीज की पढ़ाई करनी पड़ती है तनख्वाह कितनी मिलती है यह सब पहले जानना जरूरी होता है क्योंकि कोई भी मनुष्य कोई भी काम तभी करता है जब उसके दिमाग में 2 सवाल आते हैं कि इस नौकरी को करने से हमारा भविष्य कैसा होगा और कितना पैसा कमा पाएंगे अगर हमें इन सब सवालों का जवाब मिल जाता है तो फिर वह हम काम करने लग जाते हैं।

 दोस्तों मैं बता दूं कि ना एक ऐसा नौकरी है जिसमें आपको मनुष्य की सेवा भाव करने का मौका देता है और साथ में ही आप अपनी जीविका भी अच्छी तरह से चलाते हैं क्योंकि वर्तमान में यह नौकरी  मे स्कोप अधिक है। क्योंकि आपको तो पता है कि भारत की आबादी और 130 करोड़ को भी पार कर गई है ऐसे में भारत में बहुत सारे नर्सिंग सेवा करने की जरूरत है तो आइये जानते हैं विस्तार से जानते हैं ।

एक नर्स का काम क्या होता है

नर्स बनने से पहले  आपके मन में यही सवाल आएगा की नर्स बनने के बाद करना क्या होता है।  दोस्तों अगर एक तरफ से कहा जाए तो डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करते हैं जब आप किसी भी अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं तो बेड पर रहने के समय आपकी देखभाल की सारी जिम्मेवारी नर्स की होती है।  एक नर्स का पूरा काम मरीज की देखभाल करना होता है। डॉक्टर के इलाज करने के बाद या ऑपरेशन करने के बाद नर्स ही बताती है कि दवाई कब खाना चाहिए और कौन सी दवाई खाना चाहिए खान-पान का ध्यान कैसे रखना चाहिए यह सारा कुछ आपको नर्स  ही बताती है। अगर हम सारांश में कहें तो किसी भी स्वास्थ्य संस्था में उपलब्ध मरीजों की देखभाल करने की जिम्मेदारी जिन लोगों पर होती है उन्हें ही हम नर्स कहते हैं।



नर्स  बनने के लिए क्या करना होता है :

दोस्तों  जब हमारे सामने नर्स  आता है तो हमें एक महिला की तस्वीर नजर आती है लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है कि नौकरी कोई भी कर सकता है इससे यह पाबंदी नहीं है कि यह नौकरी सिर्फ महिला ही कर सकती है बहुत सारे पुरुष भी नर्स  होते हैं। नर्स बनने के लिए हमें नर्सिंग कोर्स करना होता है। यह कोर्स करने के बाद आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। नर्सिंग के क्षेत्र में आपको कैरियर बनाने के लिए डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं अंडर ग्रैजुएट कोर्स अवेलेबल होता है।  इसके लिए आप भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा ग्रेजुएशन लेवल बीएससी नर्सिंग एवं डिप्लोमा लेवल के लिए जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी(GNM) , अग्ज्लरी नर्सिंग एंड मिडवाइफरी(ANM) का कोर्स आप कर सकते हैं।

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स GNM(General Nursing and midwifery Course)

 

यह कोर्स लगभग साढ़े तीन  साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है। वैसे तो यह कोर्स 3 साल का ही होता है लेकिन आपको 6 महीने का इनटर्नशिप भी करना कंपलसरी होता है।  इसलिए कुल मिलाकर इस कोर्स की अवधि 3:30 साल का हो जाता है इस कोर्स को करने के लिए किसी भी छात्र को टेन प्लस टू में फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी के सब्जेक्ट के साथ कम से कम 40% अंक से पास होना जरूरी है।  वैसे तो आर्ट्स करे हुए विद्यार्थी भी इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन उनके लिए टेन प्लस टू में कम से कम 50 से 55 परसेंट मार्क आना अनिवार्य होता है। इस कोर्स को करने के लिए मिनिमम उम्र 17 वर्ष है और मैक्सिमम उम्र 35 वर्ष है।

अग्ज्लरी नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery Course):

दोस्तों एएनएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स होता है इसको पूरा करने में हमें 2 वर्ष का समय लग जाता है कला की कई संस्थान इसे डेढ़ साल में भी पूरा करवा देते हैं अगर देखा जाए तो यह पोस्ट तो 1 साल का ही होता है लेकिन 6 महीने का इसमें भी इंटरनशिप अनिवार्य होता है. इस कोर्स को करने के लिए आप को मिनिमम 17 साल और मैक्सिमम 35 साल की आयु निर्धारित है इस कोर्स को करने के लिए छात्र को टेन प्लस टू करना अनिवार्य है अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग टेन प्लस टू के मार्क्स निर्धारित होते हैं.



बीएससी नर्सिंग (BSc. Nursing Course):

दोस्तों इस कोर्स की करने के लिए आपको 4 साल का समय लगता है भारत में  यह कोर्स भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा रजिस्टर्ड एवं कंट्रोल किया जाता है बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार को टेन प्लस टू में फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी एवं इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ मिनिमम 45% अंकों के साथ पास होना बहुत ही अनिवार्य होता है इसके लिए कॉलेज के द्वारा एक इंट्रेंस टेस्ट भी आयोजित किया जाता है जिसमें पास हुए उम्मीदवार ही बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

नर्सिंग कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम के लिए कहां अप्लाई करें।

दोस्तों अगर आपने यह निश्चय कर लिया है कि आपको नर्स  ही बनना है आपके लिए अगला कदम है नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई कर रहा है इसके लिए भारत में बहुत सारे निजी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज होते हैं जो इस तरह के एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित करते हैं ।  इस एक्जाम का फार्म भारत में ज्यादातर जून से लेकर अगस्त के महीने में निकलते हैं। आजकल अधिकतर मेडिकल कॉलेज इसकी सूचना अपने वेबसाइट पर दे देते हैं और वहीं पर ऑनलाइन भी फार्म भी सबमिट करवाते हैं।  या फिर ध्यान देने वाली बात होती है कि हर मेडिकल कॉलेज या संस्थान में नर्स की सीट लिमिट होती है। इस वजह से आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी सही तरीके से करना चाहिए क्योंकि जो उम्मीदवार सबसे ज्यादा अंक लाता है उसी को दाखिला के लिए योग्य माना जाता है।

नर्सिंग  कोर्स करने के बाद  राज नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड करें:

दोस्तों अगर आपने नर्सिंग कोर्स कंप्लीट कर लिया है तो फिर भी अपने आप को अपने राज्य में जो नर्सिंग काउंसिल होता है उसने अपने आप को रजिस्टर कराना पड़ता है यह सुविधा जहां पर आकर ऑनलाइन कर दी गई है।

अब कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप सरकारी या निजी अस्पतालों में जहां पर भी नर्स की वैकेंसी निकलती है वहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं और जो भी वहां की नर्स चुनने की प्रक्रिया होती है अगर आप उसको क्वालीफाई कर जाते हैं तो आपको नौकरी मिल जाता है।

दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।  अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि यह जानकारी सबको मिले और हमारा भारत एक कदम प्रगति की ओर आगे बढ़े क्योंकि हम सशक्त होंगे तभी हमारा भारत भी सशक्त होगा।

3 thoughts on “नर्स या सिस्टर की नौकरी कैसे पाए?”

  1. Maine 12th arts stream se ki hai.. Ab main nurse banna chahti hu…. To Anm course ke sath B. A. Kar sakti hu kya??

    Reply

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!