मस्से हटाने के 10 घरेलु उपाय

दोस्तों बेदाग त्वचा किस को नहीं पसंद है चाहे वह पुरुष हो या स्त्री अगर आपके शरीर पर किसी भी त्वचा पर मसा हो जाए खासकर के चेहरे और हाथों पर तो आप बहुत तनाव में हो जाते हैं खास करके महिलाएं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे इसके द्वारा आप अपने मस्से को 1 महीने के अंदर ठीक कर सकते हैं. 

⇒ लहसुन के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण  पाए जाते हैं जो कि हमारे त्वचा से मस्सों को हटाने में मददगार साबित होता है.  मस्सा हटाने के लिए सिर्फ आपको 2-3 लहसुन की कलियों से पेस्ट बना लें। फिर इस बने हुए पेस्ट को जहां पर भी आपको मस्सा है उस जगह पर लगाकर  2 घंटे तक रखें, उसके बाद साफ गुनगुने पानी से उस जगह को धो लें अगर ऐसा आप दिन में दो बार करेंगे तो कुछ दिनों में ही आपका मस्सा जादू की तरह गायब हो जाएगा। 

⇒ बेकिंग सोडा जिसे हम खाने का सोडा भी कहते हैं लगभग हर घर में मिल जाता है. कैस्टर ऑयल और बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लीजिए और इसे मस्से वाली जगह पर लगाइए एक-दो घंटे बाद साफ पानी से धो लीजिए 1 महीने के अंदर ही आपका मस्सा  गायब हो जाएगा। 



⇒ दोस्तों हम केले के छिलकों को फेंक देते हैं हमें लगता है यह फालतू की चीज है लेकिन केले के छिलके हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.  आपको सिर्फ इतना करना होगा जहां पर भी आपको मस्सा हुआ है वहां पर केले के छिलके को किसी साफ कपड़े से बांध दीजिए और पूरी रात तक बांधे रखिए, सुबह खोल दीजिए, ऐसा आप नियमित करें, जब तक कि आपका मस्सा  पूरी तरह से खत्म ना हो जाए. 

⇒ अनन्नास को टुकड़ों में काटकर मस्सा वाली जगह पर मसाज करें इससे मस्सा कुछ दिन में गायब हो जाता है. 

⇒ एप्पल साइडर विनेगर को रुई में लगाकर कम से कम दिन में दो से तीन बार मस्सा पर लगाइए अगर ऐसे हम चार-पांच सप्ताह नियमित रूप से करते हैं तो हम देखते हैं कि हमारा मस्सा  गायब हो चुका है.. 

⇒ शहद और अलसी के तेल को एक दूसरे में मिला दें और फिर मस्से वाली जगह पर नियमित रूप से लगाएं 10 दिन के अंदर आपको फायदा नजर आने लगेगा। 

⇒ आलू को काटकर उसे मस्सा से वाली जगह पर रगड़े, अगर आप ऐसा दिन में 4 से 5 बार करते हैं तो आपके मस्सा सुख कर  गिरने लग जाएंगे। 



⇒ बरगद के पेड़ के पत्ता मस्से के इलाज में  कारगर साबित होता है आपको करना क्या होता है कि बरगद के पत्तों का रस निकाल लीजिए और उसको जहां पर मस्सा हुआ है वहां पर लगाइए अगर आप कुछ दिन नियमित रूप से ऐसा करेंगे तो आपके मस्सा धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे। 

⇒ मस्सा हटाने का यह तरीका थोड़ा सा खतरा वाला है लेकिन यह भी एक अच्छा उपाय है करना यह होता है कि आप अगरबत्ती जला लीजिए और मस्से वाली जगह पर धीरे-धीरे उसे टच कीजिए ऐसा करने से आपका मस्से सूख कर गिर जाएगा लेकिन आपको यह सावधानी रखना होगा अगरबत्ती सिर्फ मस्से वाली जगह पर ही टच हो नहीं तो  आपकी त्वचा जल सकती है. 

⇒ प्याज का रस निकालकर आप दिन में 2 बार 10 घंटे के अंतराल पर मस्सा वाली जगह पर लगाइए धीरे-धीरे मस्से झड़ जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!