चन्दन से पाए खूबसूरत निखरी त्वचा

दोस्तो भारतीय आयुर्वेद शास्त्र में चंदन को खूबसूरती बढ़ाने में प्रयोग किया जाता है तो आइए इस पोस्ट में चंदन के कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में जानते हैं जो हमारे चेहरे और शरीर के त्वचा को खूबसूरत और मुलायम बना दे. 

⇒  3 टेबलस्पून बादाम का तेल एक टेबल स्पून शहद और 1 टेबलस्पून गुलाब जल और 10 टेबलस्पून चंदन का तेल 1 ग्राम बेकिंग सोडा और 5 टेबलस्पून ऑरेंज फ्लावर एक्स्ट्रैक्ट मिलाकर एक प्लास्टिक के बोतल में भर लीजिए और उसको फिर फ्रिज में रख दीजिए और रोजाना रात में सोते समय इसे अपने चेहरे पर और या आपके स्क्रीन पर लगा कर आधे घंटे तक छोड़ दें उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें आपका स्क्रीन फ्रेश  और स्वस्थ हो जाएगा। 

⇒ दोस्तों अगर आप के चेहरे पर मुंहासे हो गए हैं तो चंदन का फेस पैक आप घर में आसानी से बनाकर चेहरे पर लगाइए और मुंहासों से मुक्ति पाई इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर मिलाना होगा उसके बाद इस पैक को रोजाना लगाइए बहुत जल्द मुहांसो  से आपको निजात मिल जाएगा। 



⇒ अगर चंदन के पाउडर को बादाम के तेल मिलाकर पेस्ट बना लिया जाए और नियमित रूप से अपने चेहरे और हाथों की स्किन पर लगाया जाए तो आपके स्किन बिल्कुल ही खिला खिला और निखरा  हुआ नजर आएगा। 

⇒ दोस्तों कई लोगों को चेहरे पर झाइयां और आंखों के नीचे डार्क स्पॉट हो जाता है उन लोगों को दूध के अंदर हल्दी और चंदन मिलाकर लेप तैयार करें और इसका इस्तेमाल नियमित रूप से अपने चेहरे पर करें इससे आपके झाइयां और  डार्क स्पॉट दूर हो जाएंगे। 

⇒ अगर आप चंदन के  पाउडर में 1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर शहद नींबू का रस और बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लेते हैं और इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाइए और 10 से 15 मिनट तक सूखने दीजिए गुनगुने पानी से धो लीजिए ऐसा करने से आप के चेहरे पर एक अलग तरह का ही दिखाता है. 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!