रेलवे में निकला एक लाख 30 हजार बंपर भर्ती

आरआरबी चंडीगढ़ ने रेलवे में  1 लाख 30 हजार बंपर भर्ती की नियुक्ति की सूचना जारी कर दिया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह आरआरबी की वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in  पर क्लिक कर इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

आरआरबी ने नॉन टेक्निकल ग्रेड, पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्री स्तरीय और आइसोलेटेड श्रेणी में 30000 पदों पर भर्ती निकाली है साथ ही लेबल वन के पदों के लिए एक लाख इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।   इसका एग्जाम ग्रुप डी के पैटर्न पर लिया जाएगा।

आवेदन शुरू होने की तारीख निम्नलिखित है

  1. एनटीपीसी- 28  फरवरी 2019
  2. पैरा-मेडिकल स्टाफ-  4 मार्च 2019
  3. मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड श्रेणी-  8 मार्च 2019
  4. लेबल 1  पोस्ट- 12 मार्च 2019

एनटीपीसी के अंतर्गत इन पदों पर बहाली होगी

नॉन टेक्निकल श्रेणी के अंतर्गत अनेक पदों पर परीक्षार्थी का चयन किया जाता है जिसमें जूनियर क्लर्क  कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कमॉर्शियल अप्रेंटिस इत्यादि पदों पर आरआरबी बहाली करेगा।

पैरामेडिकल स्टाफ के साथ होंगी नियुक्तियां

 

इसके तहत स्टाफ नर्स, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट इत्यादि पदों पर बहाली की जाएगी।

मिनिस्टेरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पद

इसके तहत स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) के पदों पर चयन किया जाता है।

नोट: पूरा नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर देख सकते हैं

http://www.rrbcdg.gov.in/uploads/RRB%20Notice-English.pdf

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!