“मेष राशि” के व्यक्तियों की यह है खास पहचान

तू तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जिन व्यक्तियों के नाम के पहला लेटर में चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ होता है उस  व्यक्ति की राशि मेष राशि होती है। 12 राशियों में मेष राशि सबसे प्रथम राशि का होती है।  तो आइए जानते हैं इन में क्या मुख्य विशेषताएं होती हैं।

मेष राशि वाले लोग बहुत ही आत्मविश्वास से भरे होते हैं हालांकि यह निर्णय लेने में तो जल्दबाजी कर देते हैं लेकिन अगर एक बार निर्णय ले लिया तो वह इससे पूरा करें बिना पीछे नहीं हटते हैं।

मेष राशि वाले अपने ऊपर हुए अपमान को कभी भी भूलते नहीं है वाह सालों साल अपने मन के अंदर इस बात को पालते रहते हैं और जब भी मौका मिलता है अपना प्रतिशोध लेना नहीं भूलते हैं.

मेष राशि वाले बहुत ही गुस्सैल स्वभाव के होते हैं इनको बात बात पर गुस्सा आ जाता है यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करते हैं और इनमें किसी भी प्रकार का चुनौती स्वीकार करने की प्रवृत्ति होती है ।



मेष राशि वाले अधिकांश  लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है वह हमेशा अपने आप को आगे रखना चाहते हैं ऐसे लोग एक जगह पर भी ज्यादा दिन तक रहना पसंद नहीं करते हैं।

मेष राशि वाले लोग कुछ ज्यादा ही सोचते हैं उन्हें किसी भी चीज की कल्पना करने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है वह जैसा हैं  वैसा ही सोचते हैं कि दूसरा भी होगा इस वजह से वह कई बार अपने जीवन में धोखा भी खा जाते हैं।

मेष राशि के लोग ज्यादा तो दूसरों की मदद करना अपना कर्तव्य समझते हैं किसी भी आदमी को दुख में देखकर इनका मन भर जाता है और यह उसकी मदद करने को आगे आ जाते हैं।  ऐसे लोग लालची नहीं होते हैं बल्कि जो भी करते हैं पूरी तरह से करते हैं।



मेष राशि वाले लोग अपनी जिद पर अड़े रहते हैं इस जिद्दी स्वभाव के कारण वह अपना ही नुकसान कभी-कभार करा लेते हैं।

मेष राशि वाले लोग बहुत कम बोलते हैं अगर यह किसी से प्यार करते हैं तो उनका प्यार बहुत कम ही सफल हो पाता है।  वैसे तो यह प्रतिभाशाली व्यक्ति होते हैं लेकिन उड़े अभिमानी और क्रोधी भी होते हैं।

मेष राशि वाले लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं हमारे समाज में इनका वर्चस्व होता है और इन्हें अपने काम के लिए मान और सम्मान दोनों प्राप्त होता है।

मेष राशि वाले लोग देखने में बहुत ही चारमिंग  होते हैं। इस तरह के लोग कभी भी किसी के दबाव में रह कर अपना काम करना पसंद नहीं करते हैं उनका चरित्र बिल्कुल ही पैदा होता है और वह दूसरों के लिए अपने काम से आदर्शवादी बन जाते हैं।  इनका स्वभाव और उसे थोड़ा रखा होता है जिससे इनकी दोस्ती बहुत कम ही लोगों से हो पाती है।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!