कमरा नम्बर दस – पायल माहेश्वरी

बच्ची जो लगभग एक घंटा पहले ही इस दुनिया में आयी थी अचानक जोर से रोने-चिल्लाने लगी थी,कमरा नम्बर दस उसकी आवाज से गूँजने लगा ।

” डाॅक्टर !! कमरा नम्बर दस में आशिमा ने एक बच्ची को एक घंटे पहले जन्म दिया हैं, वह बच्ची जोर-जोर से रो रही हैं और….” इतना कहकर नर्स टीना चुप हो गयी थी।

” और…. !! और क्या नर्स टीना तुम पहेलियाँ क्यों बुझा रही हो?” डाॅक्टर नमिता जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं वो खीजकर बोली।

” आप स्वयं चलकर देखिए मैडम वो मैं तो बहुत हैरान हूँ ” नर्स टीना  आश्चर्यचकित व डरी हुई थी।

डाॅक्टर नमिता कमरा नम्बर दस मैं पहुँच गयी और वहां का नजारा देख कर उसकी आँखे फटी की फटी रह गयी।

” मेरे जन्म का जो स्टेटस आपने अपलोड किया हैं उसमें मेरी तस्वीर अच्छी नहीं आयी हैं ” नवजात बच्ची अपनी माँ आशिमा व पिता विकास को बोल रही थी बोल क्या रही थी लड़ रही थी।

” ये कैसे संभव हैं?” डाॅक्टर नमिता  चीखती हुई बोली।

” मैडम!! मैं यही तो आपको बताना चाहती थी इस बच्ची को जब हमने जन्म के तुरंत बाद साफ किया था तब यह हमसे रोते हुए बड़बड़ाने लगी थी की उसे अभी जन्म नहीं लेना था वह दो घंटे बाद इस दुनिया में आना चाहती थी क्योंकि उसने अपनी माँ के मोबाइल पर एक मैसेज पढ़ा था जिसके अनुसार दो घंटे बाद पैदा होने वाले बच्चे मिरेकल बेबी( चमत्कारी बच्चा) कहलाएंगे।”

” डाॅक्टर नमिता !! आपने जल्दबाजी में सि-सेक्शन डिलीवरी करके मुझे जल्दी पैदा करवा दिया, आई विल सी यू इन कोर्ट ( मैं आपको कोर्ट में देख लूंगी)” नवजात बच्ची डाॅक्टर नमिता से बोली।



” जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…. मैडम इस बच्ची पर किसी भूत-प्रेत का साया हैं मैं तो कहती हूँ भूतमार

बाबा को बुला लेना चाहिए ” नर्स टीना बोली।

” भूतमार बाबा!! यह कैसा अजीब नाम हैं?” डाॅक्टर नमिता को परेशानी में भी हंसी आ गयी

” मैडम !! भूतमार बाबा बहुत पहुँचे हुए तांत्रिक हैं वो सब मसला हल कर देंगे, वरना हमारे अस्पताल की बड़ी बदनामी होगी ” नर्स टीना बोली।

“नर्स टीना !!मैं भूत प्रेत में नहीं मानती हूँ पर यह बच्ची जन्मते ही बोलने कैसे लगी हैं और सोशल मीडिया व स्टेटस अपलोड की बात किए जा रही हैं?”

” डाॅक्टर नमिता !! इसमें हैरानी की क्या बात हैं,मेरी मम्मी आशिमा व पापा विकास ने पिछले नौ महीने सिर्फ फेसबुक, व्हाटसएप, सोशल मीडिया व शाॅपिंग में बिताए हैं, आपने महाभारत में सुभद्रा व अभिमन्यु की कहानी तो सुनी होगी जहाँ पर माँ की कोख में अभिमन्यु चक्रव्यूह भेदना सुनकर सीख लेते हैं तो मैंने भी अपनी माँ की कोख में सोशल मीडिया व व्हाटसएप का ज्ञान सीख लिया ” नवजात बच्ची बड़ी मासूमियत से बोली।

” वो सब तो ठीक हैं पर तुम बात कैसे कर सकती हो?” डाॅक्टर नमिता  बोली।

” ओह डाॅक्टर!! आजकल बच्चों के पैदा होते ही उनकी खूबियाँ सोशल मीडिया पर आ जाती हैं जैसे माई एंजेल,माई फ्युचर मिस इंडिया, माई फ्युचर डाॅक्टर इत्यादि….तो मैंने सोचा की मेरी मम्मी के लिए कितना गर्व का विषय होगा जब वह सोशल मीडिया पर अपलोड करेगी ‘ माइ गॉडगिफ्ट न्यू बार्न टाॅकेटिव गर्ल ‘ ( मेरी असाधारण प्रतिभा वाली नवजात बोलने वाली बच्ची) ।

” मरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा मेरे मम्मी पापा सोशल मीडिया पर धूम मचा देंगे और फिर मुझे शिवजी अथवा भारत माता नहीं बनना पडेगा।”

” शिवजी अथवा भारत माता मैं कुछ समझी नही हूँ?”

” डाॅक्टर !!लगता हैं आप सोशल मीडिया पर नहीं रहती हैं ,अभी कोरोना महामारी के समय ओनलाईन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता होती हैं जिसमें मुझ जैसे नवजात बच्चों के शरीर पर रंग पोतकर व भारी भरकम साज-सज्जा करके तरह-तरह के रूप दिए जाते हैं ” बच्ची बड़ी गम्भीर हो गयी थी।

” पर ऐसी मूर्खता कौन करता हैं?” डाॅक्टर नमिता बोली।

” हमारे मम्मी पापा करते हैं ” बच्ची अब दुखी नजर आयी

डाॅक्टर नमिता ने आशिमा व विकास की और प्रश्नवाचक नजरों से देखा वो दोनों शर्मिंदा नजर आए।

” देखो मीडिया!! मेरा मतलब हैं बच्ची अभी तुम अपनी यह असाधारण प्रतिभा बन्द करो और साधारण बच्चों वाला रूप अपनाओ नहीं तो मुझे भूतमार बाबा को बुलाना पडेगा ” डाॅक्टर नमिता ने चेतावनी दी।



“बुलाईये ना डाॅक्टर नमिता मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूँ “

” भूत मुझे देखकर भाग जाते हैं

हम भूतमार बाबा के नाम से जाने जाते हैं ” भूतमार बाबा अपने परिचित अंदाज में बोलते हुए आये।

” भूतमार बाबा!! ये सोशल मीडिया का भूत हैं इतनी आसानी से नहीं भागेगा” बच्ची ने तो भूतमार बाबा के होश उड़ा दिए।

” आखिर तुम्हें साधारण बनाने के लिए हमें क्या करना पढ़ेगा?” भूतमार बाबा हथियार डाल चुके थे

” आपको व डाॅक्टर नमिता को मेरे साथ तस्वीर खिंचवा कर फेसबुक पर अपडेट करनी पड़ेगी ” बच्ची हंसते हुए बोली।

“फिलींग हैप्पी विद भूतमार बाबा, डाॅक्टर नमिता एंड नर्स टीना ” यह स्टेटस लिखा गया।

अचानक बच्ची ने बोलना बंद किया और साधारण बच्चों की तरह खेलने लग गयी।

” मैडम!! आप सो रही हैं?” नर्स टीना ने डाॅक्टर नमिता को जगाया ।

अचानक डाॅक्टर नमिता गहरी नींद से जागी व हडबडी में बोली।

” कमरा नम्बर दस में आशिमा की नवजात बच्ची अब कैसी हैं ?”

” दोनों माँ-बेटी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं पर आप शायद थकान के मारे सो गयी थी मैडम” नर्स टीना बोली।

” नर्स टीना!!इस गहरी थकान भरी नींद के बाद मैं सही मायने में जग गयी हूँ।”

सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्परिणाम की विवेचना करते हुए अपने अजीब स्वप्न पर डाॅक्टर नमिता स्वयं हंसने लगी।

सखियों यह रचना मनोरंजन के भाव से लिखी गयी हैं मैं निजी तौर पर भूतप्रेत आदि अंधविश्वास को नहीं मानती हूँ।

मैं सी-सेक्शन डिलीवरी के भी खिलाफ नहीं हूँ यहाँ उसका उल्लेख मनोरंजन के भाव से किया गया हैं

आपकी प्रतिक्रिया के इंतजार में

पायल माहेश्वरी

यह रचना स्वरचित और मौलिक हैं

धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!