चूहों के आतंक से है परेशान तो यह घरेलु तरीका जरूर अपनाएं

अगर हमारे घर में कहीं से चूहे आ जाएं तो घर में आतंक मचा देते हैं हमारा कोई भी सामान नहीं छोड़ते हैं चाहे 

कपड़े हो या खाने पीने का सामान सब कुछ काट देते हैं अगर आप भी चाहते हैं जिन्हें आप के घर से बेघर हो जाए तो हमारा पोस्ट आखिर तक पढ़िए। 

⇒ आपके घर में जहां से चूहा अंदर आता है उस जगह पर रुई में पुदीने का तेल लगा कर रख दीजिए वह पुदीने के डर से आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा या चाहे तो चूहे भगाने के लिए आप अपने घर में पुदीने का पौधे भी लगा सकते हैं. 

⇒ फिटकरी चूहे का दुश्मन होता है अगर आपकी फिटिकरी का पाउडर को बिल के पास रख देंगे तो चूहे उसके गंध से भाग जाएंगे। 

⇒ ऐसा माना जाता है कि उल्लू के पंख से  चूहे बहुत डरते हैं अगर आप को कहीं पर उल्लू का पंख मिल जाए तो आप लाकर चूहे के बिल के पास रख दीजिए। चूहे उस दिन के बाद नजर नहीं आएंगे।  

⇒ . काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर चूहे के बिल के पास छिड़काव करें इसकी गंध से भी चूहे भाग जाते हैं. 

⇒ प्याज की गंध चूहे  सहन नहीं कर पाते हैं क्योंकि इसकी गंध बहुत ही तीखी होती है जहाँ  भी आपको लगे कि यहां पर चूहा आते हैं वहां पर प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े रखती थी वहां पर भी नहीं आ पाएंगे। 

⇒ मनुष्य के बाल चूहों का दुश्मन होता है अगर चूहे के बिल के पास आप अपना बाल रख देंगे तुम्हें उसे खा कर मर जाएंगे। 

1 thought on “चूहों के आतंक से है परेशान तो यह घरेलु तरीका जरूर अपनाएं”

  1. घर में चूहे हो जाने से लोग अक्सर परेशान रहते है , ये खाने पिने की चीजों को बर्बाद करते रहते है और साथ में इनसे कई जानलेवा बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। इसीलिए इन्हें भगाने के लिए लोग कई प्रकार के उपाय भी करते हैं, लेकिन उनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। चूहों को भागने के लिए हमने कई प्रयोगो के बाद कुछ असरदार नुस्के प्रस्तुत किये है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!