घर पर बनाएं यह 5 तरह के फेस पैक

⇒  नहाने से कुछ देर पहले ताजी मूली को कद्दूकस कर लें और इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट का लगाए रखें उसके बाद आप  साफ पानी से चेहरे को धो ले। कुछ दिनों बाद आपका स्कीन गोरी और चमकदार होने शुरू हो जाएगा।

⇒  रात में सोने से पहले ताजी हरी मेथी के पत्तों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा ले और 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगे रहने दे उसके बाद आप इसे साफ पानी से धो कर सूखे हुए टावल से चेहरे को साफ करे इसका प्रयोग नियमित रूप से करने पर चेहरे पर निखार तो आता ही है साथ ही आपको चेहरे के दाग धब्बों से भी छुटकारा मिलता है।

⇒  बेसन में नींबू का रस और फ्रेश गाय का दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं अगर हो सके तो सोने से पहले भी चेहरे पर लगाएं उसके बाद10 मिनट अपने चेहरे पर इसे रहने दे फिर हल्का गर्म पानी से चेहरे को धो लें इससे आपके चेहरे के जो भी डेड सेल्स होते हैं वह खत्म हो जाते हैं और आपका चेहरे पहले से काफी ही आकर्षक और ग्लोइंग दिखने लगता है।



⇒ एक आधा चम्मच नींबू का रस एक चम्मच शहद और दो चम्मच बादाम का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करने और इसे चेहरे पर लगाके मसाज करें उसके बाद 10 मिनट तक ऐसे ही मसाज करते रहे फिर उसका पानी से चेहरे को धो लें कुछ दिनों के बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे की रंगत पहले से काफी बदली हुई नजर आएगी।

⇒ एक आधा चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच पुदीने का रस को आपस में मिला लें उसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं इसे 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें इस वजह से आपके चेहरे पर जो भी  व्हाइट हेड्स होते हैं उससे भी आपको निजात मिल जाएगा और चेहरे का रंगत भी निखार आएगा।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!