पायल पहनने के फायदे

लड़की हो या महिला पायल पहनना सबको पसंद है लेकिन फिर भी कई महिलाएं पायल  नहीं पहनना पसंद करती हैं लेकिन इस पोस्ट को आप आखिर तक पढ़िए आपको पता चल जाएगा कि हमें पायल क्यों पहनना जरूरी है. 

⇒ पैर में पायल पहने से महिला की विल पावर पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ जाता है इसी वजह से महिलाएं अपनी खुद की स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर सुबह से शाम तक पूरे परिवार की चिंता करती रहती हैं. 

⇒  पायल हमेशा चांदी का ही पहनना चाहिए वह आपके पैरों में सरककर  पैरों की हड्डियों को भी मजबूत बनाता है. 



⇒  वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है जिस घर में पायल की छनक होती है वहां से निगेटिव ऊर्जा अपने आप भाग जाता है पूरा वातावरण वहां पॉजिटिव ऊर्जा में  कन्वर्ट हो जाता है. 

⇒  पायल महिलाओं को फैट बढ़ाने से रोकता है पायल पहनने से महिलाओं के पेट और निचले अंगों में फैट नहीं बढ़ता है. 

⇒  पायल पहनने से हमारे पैरों से निकलने वाली शारीरिक विद्युत ऊर्जा को संरक्षित करके रखती है. 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!