डेंगू मलेरिया मच्छर से बचने के 7 घरेलू उपाय

दोस्तो बरसात शुरू होते ही मच्छर हमारे घरों में दिखने शुरू हो जाते हैं इनमें से कई सारे मच्छर डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर रोग फैलाने के वाहक होते हैं।  इनसे बचने के लिए हम घर में मॉस्किटो क्वायल या मॉस्किटो लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी या हमारे घर से नहीं भागते हैं या यूं कहें तो इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जो मच्छर भगाने के लिए हम मॉस्किटो क्वायल यूज करते हैं उससे हमारे शरीर पर हानिकारक प्रभाव होता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम   आपको 7 घरेलू प्राकृतिक उपाय बताने जा रहे हैं 

⇒ लैवेंडर की खुशबू मच्छरों के लिए  दुश्मन का काम करता है मच्छर उसे सुनते ही कमरे से बाहर भाग जाते हैं इसीलिए आप अपने रूम में जहां पर भी रहते हैं वहां लैवेंडर की खुशबू वाला रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करें। 



⇒ नीलगिरी का तेल और लेमन ऑयल दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर मिश्रण तैयार करते हैं अब तेल को आप अपने शरीर के अंग पर लगाएं जो कपड़े से नहीं ढका हुआ हो इसकी महक से मच्छर आपके शरीर के आसपास भी नहीं दिखाई देंगे। 

⇒ जहां पर भी आप रहते हैं या सोते हैं उस जगह पर मच्छर भगाने के लिए आप कपूर को जलाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें 20 मिनट बाद जब आप अपने कमरे में वापस आएंगे तो देखेंगे कि आपके कमरे में एक भी मच्छर नहीं है. 

⇒ लॉन्ग का तेल मच्छर भगाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि लॉन्ग का तेल का महत्व मच्छर को पसंद नहीं होता है. इसके लिए नारियल के तेल में लॉन्ग का तेल मिलाकर अपने शरीर के त्वचा में लगाइए खास करके वहां लगाइए जहां आपका त्वचा कपड़ों से ढंका  नहीं हुआ। आपके पास मच्छर दिखेंगे भी नहीं। 



⇒ नीम के तेल के फायदे तो आपने बहुत सुनें होंगे और कई सारे रोग दूर करने में नीम का तेल  प्रभावकारी होता है। उसी तरह नीम का तेल मच्छर भगाने के लिए भी फायदेमंद होता है जिसको आप अपनी त्वचा पर लगा लीजिए मच्छर आपके आसपास भी नहीं दिखेंगे। 

⇒ तुलसी के पौधे को आप अपने कमरे के बालकनी में रख सकते हैं तुलसी के पत्ते के गंध  से मच्छर आसपास दिखाई नहीं देंगे। तुलसी का पौधा हमारे घर के दरवाजे पर रखिए एक दरबान की तरह काम करता है। 

⇒ भारतीय आयुर्वेद पत्ती में लहसुन को बहुत ही गुणकारी माना गया है। इसके लिए बस आपको इतना करना होगा कि लहसुन के पेस्ट को पानी के साथ उबाल लें और अपने कमरे में इसका छिड़काव करते हैं आपके कमरे से मच्छर भाग जाएंगे। 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!