अपनी राशि के अनुसार पहने रुद्राक्ष

मित्रों ज्योतिष विद्या के अनुसार हमारे घर में रुद्राक्ष का बहुत ही महत्व  है. रूद्राक्ष का प्रयोग हम ना सिर्फ पूजा पाठ और मंत्र उच्चारण के लिए करते हैं बल्कि हम इसे माला के रूप में अपने गले में भी धारण करते हैं अगर आप अपनी राशि के अनुसार रुद्राक्ष का कारण करें तो कई अशुभ ग्रहों के प्रभाव से आप बच सकते हैं.

 

⇒  जिस व्यक्ति का राशि मीन होता है.  उसका स्वामी स्वामी ग्रह गुरु होता है . ऐसे व्यक्तियों को पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना ज्योतिष के अनुसार शुभ माना गया है अगर आप पंचमुखी रुद्राक्ष का धारण करते हैं तो आपके जीवन में कई सारे सकारात्मक परिवर्तन होते हैं और आपके बिजनेस और नौकरी में  धन लाभ की संभावना बढ़ जाती है।

⇒  जिस व्यक्ति  का राशि कुंभ होता है उस व्यक्ति का स्वामी ग्रह शनि होता है ऐसे व्यक्तियों को सात मुखी रुद्राक्ष पहनने से जीवन में लाभ होता है।  कुंभ राशि वाले मनुष्य को अपने जीवन में मनचाही सफलता पाने के लिए संघर्ष थोड़ा लंबा करना पड़ता है।



⇒ जिस व्यक्ति का राशि मकर होता है उस व्यक्ति का स्वामी ग्रह शनि होता है और ऐसे व्यक्तियों को 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए यह रुद्राक्ष धारण करने से पीछे बिगड़े हुए काम भी आपके बनते चले जाएंगे।  सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपके व्यक्तित्व में भी एक निखार आता है।

⇒ जिस व्यक्ति का राशि धनु होता है उस व्यक्ति का स्वामी ग्रह गुरु होता है इस राशि के व्यक्ति को पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करते ही उस व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होना शुरू हो जाता है।

⇒ जिस व्यक्ति का राशि तुला होता है उसका स्वामी ग्रह शुक्र होता है ऐसे व्यक्तियों के के जीवन में हमेशा कोई ना कोई शारीरिक परेशानी होती रहती है लेकिन वह जैसे ही 6 मुखी रुद्राक्ष धारण कर लेता है उसको शरीर स्वस्थ और निरोग होना शुरू हो जाता है और उसकी जिंदगी में तरक्की के रास्ते खुल जाती है।

⇒  जिस व्यक्ति का राशि  कन्या होता है उस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है और इस राशि के व्यक्तियों को चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना उनके लिए सही होता है और इनसे उनके जीवन में लाभ मिलता है।

⇒ जिस व्यक्ति का राशि सिंह होता है उस व्यक्ति को 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए इससे उनके जीवन में काफी तरक्की होता है।



⇒  जिस व्यक्ति का राशि कर्क राशि होता है उस व्यक्ति को अपने जीवन में दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए इससे उनके जीवन में सकारात्मक चेंजेज आते हैं।

⇒  जिस व्यक्ति का राशि मिथुन होता है उसका स्वामी ग्रह बुध होता है इस राशि के व्यक्तियों को जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की मिलने की संभावना रहती है और ऐसे व्यक्तियों को चार मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए।

⇒  किस व्यक्ति का राशि वृषभ होता है उस व्यक्ति का स्वामी ग्रह शुक्र होता है और ऐसे व्यक्तियों को 6 मुखी रुद्राक्ष पहनने की जरूरत होती है फिर इनके जीवन में सारे नकारात्मक शक्तियां गायब हो जाती हैं।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!