पत्रकार या जनरलिस्ट कैसे बने ?

दोस्तों आज सोशल मीडिया का जमाना है और जब से सोशल मीडिया का प्रभाव आया है पत्रकार या जर्नलिस्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा ही बढ़ गई है।  यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें आप अच्छा पैसा तो कमा ही सकते हैं, साथ के साथ आप नाम भी कमा सकते हैं। आपको अपनी खुद की पहचान मिलता है। एक पत्रकार का काम होता है अपने पाठकों, श्रोताओं या दर्शकों को नवीनतम जानकारी से अवगत कराना।  इसके कई सारे माध्यम हो सकते हैं, अखबार, रेडियो, टेलीविजन या फिर इंटरनेट।

आज जर्नलिज्म युवाओं में  एक रोजगार पाने के अवसर के रूप में बहुत ज्यादा ही प्रसिद्ध हो गया है ।  दोस्तों प्रेस को हमारे लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहा जाता है और इस स्तम्भ को संभालने की जिम्मेदारी एक पत्रकार को ही होती है।  आज के इस पोस्ट में हम आपको पत्रकार कैसे बने इसकी पूरी जानकारी देंगे। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि मैं भी पत्रकार बनूं तो यह पोस्ट आप आखिर तक पढ़िये।

पत्रकार बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

दोस्तों अगर आप पत्रकार बनना चाहते हैं या  आप पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपको 12 वीं पास होना चाहिए।  अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट करना चाहते हैं तो फिर आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में ही बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।  कई सारे प्राइवेट संस्थान 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स भी कराते हैं, जिसमें 12वीं पास स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते हैं, मतलब कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो आपको पत्रकार बनने के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है।

यह तो रही पत्रकार बनने के लिए एक व्यक्ति के शैक्षिक योग्यता, लेकिन अगर आप सफल पत्रकार बनना चाहते हैं तो उस व्यक्ति में कुछ पर्सनल क्वालिफिकेशन भी होना चाहिए, जिसे ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट’ कहा जाता है जैसे कि एक पत्रकार को हमेशा जिज्ञासु होना चाहिए, नई नई चीजों को बारे में जानना और उसको सीखना।

एक पत्रकार को किसी भी बात को संक्षिप्त रूप कैसे सामने वाले को समझा पाए इसका गुण उसके पास जरूर होना चाहिए।  एक पत्रकार जितना अच्छा बोल सकता है उतना अच्छा लिखने में भी माहिर होना चाहिए, पत्रकार को डिप्लोमेटिक होना बहुत जरूरी है और Self-confidence तो बिल्कुल ही जरूरी है।

एक पत्रकार कहां कहां जॉब कर सकता है

दोस्तों पत्रकार को न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, रेडियो, टेलीविजन और ऑनलाइन मैगजीन में उसको जॉब मिल सकता है।

12वीं पास के बाद पत्रकार बनने के लिए कौन सा कोर्स होता है?

दोस्तों भारत में मास कम्युनिकेशन यानी पत्रकारिता के क्षेत्र में एडमिशन लेने के लिए आपको मैंने पहले ही बताया है कि कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है और वह भी कमा से कम आपके जो प्रतिशत होगा वह 50% होना ही चाहिए।  कई सारे कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम भी लेते हैं और वो मेरिट के आधार पर बच्चों के एडमिशन देते हैं तो कई सारे कॉलेज विदाउट एंट्रेंस के भी एडमिशन ले लेते हैं यानी कहा जाए तो भारत में अलग-अलग कॉलेजो की अलग-अलग एडमिशन देने की प्रक्रिया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में जो बैचलर डिग्री कोर्स होता है वह 3 साल का होता है और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 2 साल का होता है।

दोस्तों जब यह कोर्स आप कंपलीट करते हैं तो सबसे पहले तो आप जर्नलिस्ट या  पत्रकार बन सकते हैं लेकिन आपके पास और भी विकल्प होते हैं जैसे कि कार्टूनिस्ट, फोटो जर्नलिस्ट, प्रूफ रीडर, स्पीच  राइटर व स्पेशल रिपोर्ट प्रजेंट, ब्रॉडकास्टर रिपोर्टर।

फ्रेशर को पत्रकारिता के क्षेत्र में सालाना जो आपका वेतन होता है वह 3  लाख से 5 लाख तक होता है यानी कहा जाए तो शुरुआती दिनों में जब आप फ्रेशर  होते हैं तो आपको 20 से 25 हजार महीना आराम से मिल सकता है और जैसे-जैसे आपको इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

यहाँ पर हम  मास कम्युनिकेशन के इंडिया के कुछ प्रसिद्ध कॉलेजों के बारे में डिटेल दे रहे हैं आप इसे में जाकर आप अपना एडमिशन ले सकते हैं।

 

RANK

NAME

ADDRESS

CONTACT NO.

WEBSITE

1

Symbiosis Institute of Media & Communication, Pune

Symbiosis Knowledge Village, Gram Lavale, Mulshi Taluka, Pune, Maharashtra 412115

020 2663 4513

www.simc.edu

2

Lady Shri Ram College for Women, Delhi

Lala Lajpat Rai Road, Lajpat Nagar Part 4, New Delhi, Delhi 110024

011 4549 4949

www.lsr.edu.in

3

Christ University, Bangalore

Hosur Main Rd, Bangalore, Karnataka 560029

080 4012 9100

www.christuniversity.in

4

Manipal Institute of Communications, Manipal

School of Communication, Press Corner, Manipal 576 104 (Karnataka)

0820-2571901/ 03

www.manipal.edu/soc

5

Amity School Of Communication, Noida

Sector 125, Noida, Uttar Pradesh 201303

0120 471 3600

www.amity.edu/asco

6

Delhi College of Arts & Commerce, New Delhi

Shaheed Sudhir Subharwal Marg, Netaji Nagar, New Delhi, Delhi 110023

011 2410 9821

www.dcac.du.ac.in

7

Indraprastha College for Women, New Delhi

31, Sham Nath Marg, Indraprastha College, Civil Lines, New Delhi, Delhi 110054

011 2396 2009

www.ipcollege.ac.in

8

K.C. College of Arts, Science and Commerce, Mumbai

124, Dinshaw Wachha Road, Churchgate, Mumbai – 400 020.

91-22-2285 5726

www.kccollege.org.in

9

Kamala Nehru College for Women, Delhi

Siri Fort Rd, New Delhi, DL 110049

011 2649 4881

www.knc.edu.in

10

Madras Christian College, Chennai

Velachery Rd, Tambaram East, Chennai, Tamil Nadu 600059

044 2239 7731

www.mcc.edu.in

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!