सोना, खरीदने से पहले 18, 21, 22, 23 और 24 कैरट का क्या मतलब होता है जरूर जान लें?

दोस्तों जब हम दुकान पर सोना खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में क्या सवाल आता है,  सबसे पहले सोने की कीमत पूछते हैं, दुकानदार से 10 ग्राम सोने पर मेकिंग चार्ज कितना लगेगा यह पूछते हैं।  भारत में आमतौर पर ज्यादातर शादियों और त्योहारों के मौसम में ही सोने की खरीदारी की जाती है इस दौरान सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो जाती है. .कई सारे ज्वेलर्स शॉप वाले अलग-अलग डिजाइन के हिसाब से भी उनकी मेकिंग चार्ज रखते हैं। 

 जब हम ज्वेलर्स शॉप पर जाते हैं तो वह हमें सोने के कई प्रकार बताता है जैसे कि 18 कैरेट 22 कैरेट 23 कैरेट 24 कैरेट और सब के दाम भी अलग-अलग बताता है।  यहां पर आकर हम कंफ्यूज हो जाते हैं अब हम क्या करें कौन सा सोना हमें लेना चाहिए इसका मतलब क्या होता है। तो दोस्तों चिंता करने की जरूरत नहीं है यह पोस्ट पूरा पढ़ लीजिए इस पोस्ट में हम आपको बता देंगे कि इस 18 कैरेट 22 कैरेट 23 कैरेट और 24 कैरेट सोने का मतलब क्या होता है। 

24  कैरेट सोना

दोस्तों हम सब से पहले 24 कैरेट सोने की बात करते हैं, 24 कैरेट सोने का मतलब होता है बिल्कुल शुद्ध सोना यानी कि इसमें कोई भी मिलावट नहीं होता है इस तरह के सोने में 99.9% सोना  होता है, इसीलिए अगर आपको शुद्ध सोना खरीदना है तो वह 24 कैरेट के सोना खरीदना पड़ेगा। 24 कैरेट सोने की पहचान यह होता है, यह बहुत ज्यादा ही लचीला और मुलायम होता है.



 आपको बताते चलें कि सोना एक ऐसा धातु होता है इसे हम कागज से भी पतला बना सकते हैं।  आपको यह भी बता दें कि कभी भी 24 कैरेट सोना का ज्वेलरी नहीं बनता है अगर कोई दुकानदार आप से कहता है कि ये  आभूषण 24 कैरेट का है तो वह समझ लीजिए कि झूठ बोल रहा है क्योंकि 24 कैरेट सोना इतना लचीला होता है कि उसका आभूषण बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। 

22 कैरेट सोना

अगर आप आभूषण खरीदने  ज्वेलर्स शॉप पर जाते हैं  तो आपको 22 कैरेट के सोने का आभूषण खरीदना चाहिए क्योंकि 22 कैरेट के सोने के बनाए हुए गहने जल्दी टूटते नहीं हैं और सोने की मात्रा भी इसमें 91.6% रहती है और बाकी 9.3%3  जिन किया कॉपर जैसी धातुओं को मिलाई जाती है। 

18  कैरेट सोना

 दोस्तों गोल्ड के आभूषण सब को खरीदना है लेकिन सबके पास उतना बजट नहीं होता है कि वह 22 कैरेट सोना खरीद सकें उनके लिए 18 कैरेट का सोना खरीदना  बेहतर हो सकता है 18 कैरेट के सोने में 75% सोना रहता है और बाकी के 25% कॉपर सिल्वर जिंक निकेल जैसे धातु को मिलाया जाता है। आपने ऐसे बहुत सारे ज्वेलरी देखे होंगे जिसमें कई सारे मोती डायमंड जड़े होते हैं वह सोना ज्यादातर 18 कैरेट का ही होता है।  इसलिए होता है कि 18 कैरेट सोना जो होता है वह 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने से मजबूत होता है जिस पर लगाए गए मोतिया डायमंड आसानी से निकलते नहीं है अगर आप 22 कैरेट गोल्ड या मोती लगाएंगे तो उसमे से निकलने का डर बना रहता है। 



वैसे आप जब बड़ी बड़ी ज्वेलर्स की दुकान में जाएंगे तो वहां पर अधिकतर आपको 22 कैरेट के ही सोने के गहने मिलेंगे 22 कैरेट के सोना की कीमत अक्सर 24 कैरेट के सोने से दो या 3 हजार   कम रहता है। 

यहां देखें कैरेट के अनुसार सोने की शुद्धता 

24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99.9%) 

22 कैरेट = 91.7% सोना 

18 कैरेट = 75.0% सोना 

14 कैरेट = 58.3% सोना 

12 कैरेट = 50.0% सोना 

10 कैरेट = 41.7% सोना

 

सोने के गहने खरीदने से पहले यह 10 मुख्य बातें भी जरूर जान लें

⇒ दोस्तों सोने की खरीदारी करने से पहले आपको इंटरनेट से या टीवी से और अपने शहर के दूसरे दुकान से भी उसकी कीमत पता कर लेनी चाहिए।

⇒ यह पहले से ही फैसला कर ले की दुकान पर जाने के बाद आपको कितने कैरेट का सोना खरीदना है क्योंकि पहले ऊपर यह मैंने पोस्ट में बता दिया है इस सोने के कैरेट के अनुसार उसके रेट भी अलग-अलग होते हैं। 

⇒  दुकान पर जाने से पहले आपको यह भी ध्यान रखना होगा सोने की कीमत के अलावा उस पर मेकिंग चार्ज भी अलग से लगता है वैसे ज्यादातर लोग तो 10% चार्ज लेते हैं लेकिन हर दुकानदार का अलग-अलग चार्ज हो सकता है उसके बाद फिर जीएसटी भी लगता है तो यह सारा कुछ आपको अपने बजट के अनुसार फिट कर लेना होगा उसके बाद ही दुकान पर गहना खरीदने जाएं। 

⇒ अगर आप बाजार में सोना खरीदने जाए तो आप हॉलमार्क देख कर ही सोना खरीदें  इसके द्वारा भारत की एकमात्र एजेंसी बीआईएस द्वारा शुद्धता की गारंटी का निर्धारण किया जाता है। 

 हॉलमार्क सोने का एक फायदा यह भी होता है कि जब भी आप इसे दोबारा से बेचने जाएंगे या रिप्लेस करने जाएंगे तो आपका डिप्रेशिएशन कॉस्ट है वह नहीं काटी जाएगी। 

⇒  अगर कोई ज्वेलर्स शॉप वाला आपको 24 कैरेट के ज्वेलरी देने का भरोसा देता है तो समझ लीजिए कि वह आपसे झूठ बोल रहा है क्योंकि 24 कैरेट सोने का ज्वेलरी बन ही नहीं सकता क्योंकि वह बहुत लचीला होता है और वह टूट जाता है। 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!