जोड़ों के दर्द में रामबाण तरह काम करता है लौंग

भारतीय रसोई में गरम मसाले के बिना कोई भी सब्जी स्वादिष्ट नहीं बनती है और गरम मसाला एक लौंग है।  इसको सब्जी में डालते ही सब्जी को खुशबूदार और स्वादिष्ट बना देता है चारों तरफ आपके सब्जी की खुशबू फैल जाती है।   साथ ही लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्व आपके हड्डियों को मजबूत बनाने में भी मददगार साबित होता है। लौंग  और भी बहुत सारे फायदे हैं आइए एक एक करके देख लेते हैं।

⇒  अगर आपके शरीर में पुराना जोड़ों का दर्द हो तो आप प्योर लौंग के तेल का मालिश कीजिए आपको बहुत जल्द ही आराम मिल जाएगा।

⇒  अगर आप गैस की समस्या से परेशान हैं तो आप रोजाना लोगों को आधा कप पानी में उबालकर पीजिए इससे आप की गैस की समस्या आसानी से दूर हो जाए।

⇒  कई बार हमें खाना खाते वक्त दांत से जीभ कट जाता है और हमें बहुत ही तकलीफ होता है उस वक्त आपको सिर्फ लोगों को सूचना है आपका जीभ का दर्द चुटकियों में गायब हो जाएगा।

⇒ अगर आपके दांत में कीड़े पड़ गए हो तो कीड़े पड़ने वाली जगह पर लौंग का तेल लगातार कुछ दिनों तक लगाइए आपके दांत के कीड़े मर जाएंगे और दर्द से भी राहत मिलेगा।



⇒  अगर कोई व्यक्ति है हैजा की बीमारी से पीड़ित है तो वह लौंग के तेल को बता से पर डालकर उसे बहुत फायदा होगा।

⇒ लौंग  मधुमेह रोगियों के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ औषधियों में से एक औषधि के रूप रूप में जाना जाता है।

⇒ लौंग  गैस्ट्रिक के चुनाव में बहुत जल्द ही सुधार होता है जिससे आपका खाना आसानी से पचने लगता है और आप कब्ज से छुटकारा पा लेते हैं।

⇒  दोस्तों इस  छोटी सी लौंग  मैं भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो हमारी इममुनिटी  सिस्टम को स्ट्रांग करने में मदद करते हैं।

⇒  अगर आप बहुत दिनों से जुकाम से पीड़ित हैं और आपका जुकाम ठीक नहीं हो रहा है तो आप एक स्वच्छ सूती के कपड़े में लॉन्ग का तेल डालकरनाक द्वारा सूंघे बहुत जल्द आराम मिलेगा।

⇒  कई लोगों के मुंह से दुर्गंध आते रहता है उनके लिए लॉन्ग एक अच्छी औषधि के रूप में कार्य करता है आप लोगों को मुंह में रखकर चलाते रहिए बहुत जल्द फायदा मिलेगा।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!