मिश्री खाने के फायदे

दोस्तों अधिकांश लोग मिश्री को एक माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं इसमें सौंफ और मिश्री के टुकड़े को एक साथ खाया जाता है लेकिन इसके अलावा भी मिश्री के कई सारे फायदे हैं जो हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे। 

 

⇒ कई व्यक्तियों को अक्सर नाक से खून बहता रहता है अगर वह इस बीमारी से ग्रसित है तो उन्हें मिश्री खाना चाहिए मिश्री खाते ही नाक से खून बहना बंद हो जाता है यह समस्या ज्यादातर गर्मी के दिनों में होती है. 

⇒ मिश्री हमारे शरीर में एक एनर्जी बूस्टर की तरह कार्य करता है. 

⇒  अगर आप मिश्री केला को सौंफ  के साथ मिलाकर खाना खाने के बाद खाएं तो आपको भोजन को आसानी से पचा देता है. 

 

⇒ ऐसा कहा जाता है कि जो लोग मिश्री का प्रयोग अपने खाने में करते हैं उनके शरीर का हीमोग्लोबिन  का स्तर बरकरार रहता है और शरीर में रक्त संचार भी सही तरीके से होता रहता है.

⇒ अगर कभी आपको खांसी जुकाम हो जाए तो काली मिर्च का पाउडर, मिश्री का पाउडर और घी को एक दूसरे में मिश्रित कर लेना चाहिए और रात के समय इसका सेवन कीजिए ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा। 



⇒ दोस्तों मिश्री एक ऐसा पदार्थ है जिसमें मिठास और ठंडक दोनों गुण मौजूद होते हैं गर्मी के मौसम में अधिकतर कोल्ड ड्रिंक बनाने में मिश्री का प्रयोग किया जाता है अगर एक गिलास पानी में आप मिस्त्री के पाउडर को मिलाकर पिएंगे तो आप को गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ एनर्जी भी प्राप्त होगी। 

⇒ मिश्री हाथ और पैरों की जलन दूर करने में भी मदद करती है अगर मक्खन और मिश्री को एक साथ बराबर मात्रा में मिला लिया जाए और इसके लिए वह हाथ और पैरों में लगाने से आपको ठंडक महसूस होगी आज भी बहुत सारे घरों में माखन मिश्री के मिश्रण को खाने के रूप में प्रयोग किया जाता है. 

⇒ अगर आपके मुंह में छाले पड़ गए उसके लिए मिश्री और इलायची का पेस्ट सबसे कारगर उपाय है. इस पेस्ट को छाले वाली जगह पर लगाने पर आपको तुरंत आराम मिलता है. 

⇒ अगर आपका गला खराब हो गया है तो मिश्री को पानी में मिलाकर पिए आपको तुरंत आराम मिलेगा अगर गले में खराश हो गया है तो भी थोड़ी-सी मिश्री खाएं खराश दूर हो जाएगी। 

⇒ ऐसा माना जाता है की मिश्री का प्रयोग भिंडी की जड़ के साथ करने पर सेक्स पावर में बढ़ोतरी होती है यही नहीं अगर केसर और दूध के साथ मिश्री को मिलाकर खाएं उससे भी हमारी यौनशक्ति में बढ़ोतरी होती है. 



⇒ खाने के बाद अगर आप मिश्री का प्रयोग करते हैं तो आपके मुंह से बदबू भी नहीं आती है.  आपके मुंह और साथ में ताजगी भरने में मददगार साबित होती हैं. 

⇒ मिस्त्री को हम दिमाग की प्राकृतिक दवा के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं मिस्त्री हमारे याददाश्त को सुधारने और मानसिक थकान को दूर करने में भी मदद करती है अगर आप गर्म दूध में मिश्री मिलाएं और सोने से पहले इसका सेवन करेंगे तो आपकी मेमोरी पावर पहले से बेहतर हो जाएगी। 

⇒  कई सारी माताओं को स्तन से दूध नहीं निकलता है वैसी माताओं को ताल मिश्री का प्रयोग करना चाहिए ताल मिश्री ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में मदद करता है. 

⇒  मिश्री हमारी आंखों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है किसी व्यक्ति को आंखों में रोशनी की समस्या और मोतिया बंद हो गया है उस व्यक्ति को मिश्री का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए ऐसे व्यक्तियों को खाना खाने के बाद मिश्री का पानी पीना चाहिए। 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!