एलोवेरा :आपके घर का आयुर्वेदिक डॉक्टर से कम नहीं है

दोस्तों एलोवेरा एक ऐसी आयुर्वेदिक पौधा है जिसका प्रयोग हम कई सारी बीमारियों को दूर करने और अपने शरीर की खूबसूरती को बरकरार रखने में करते हैं तो आइए जानते हैं एलोवेरा के महत्वपूर्ण फायदों के बारे में. 

⇒ दोस्तों अगर सुबह सुबह आप खाली पेट दो चम्मच एलोवेरा जूस का सेवन कर लेंगे तो आप पूरे दिन तंदुरुस्त और स्टेमिना से भरपूर रहेंगे इसको सेवन करने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी पहले से कई गुना बढ़ जाती हैं. 

⇒ एलोवेरा जेल एक बहुत अच्छा  मॉइश्चराइजर का काम करता है. इसको किसी भी तरह के स्किन वाले पुरुष या स्त्री इस्तेमाल कर सकते हैं इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है एलोवेरा आपके त्वचा को पोषण दे कर स्किन ग्लो करने में सहायक होता है. 

⇒  एलोवेरा में एंटीमाइक्रोबियल  प्रॉपर्टी पाई जाती है. इसी गुण के कारण हमारे चेहरे पर कील मुंहासे नहीं होने देता अगर कील मुंहासे पहले से हुआ भी है तो उसको ठीक करने में सहायक होता है.  एलोवेरा जूस पीने से हमारे शरीर में बैक्टीरिया और फंगल इनफेक्शन के खतरे बिल्कुल कम हो जाते हैं तो दोस्तों जाहिर सी बात है जब हमें बैक्टीरिया और फंगल इनफेक्शन होगा ही नहीं तो हमें कील मुंहासे की समस्या भी नहीं होगी।



⇒ एलोवेरा जेल ऑल इन वन की तरह काम करता है अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हो जाए पिंपल्स हो जाए या शरीर का कहीं कोई अंग कट जाए या रिंकल्स हो जाने पर हर जगह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

⇒उम्र 40 के बाद महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां आनी शुरू हो जाती हैं  एलोवेरा जेल के प्रयोग करने से वह पल में गायब हो जाता है. 

नोट:  दोस्तों इस पोस्ट में बताई गई सारी सलाह आप को जानकारी देने के लिए है आप इसे चिकित्सा के रूप में प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!