दोस्तों आपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और रुपे कार्ड का नाम तो बहुत बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको मुद्रा कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं यह बताएंगे कि मुद्रा कार्ड होता क्या है और यह कैसे काम करता है।
तो आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा लघु उद्योग और छोटे-मोटे व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है यह योजना अब पूरे देश में लागू है।
जब कोई व्यक्ति इस योजना के तहत बैंक से लोन लेता है तो उससे उस बैंक द्वारा उस व्यक्ति को एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है इस मुद्रा कार्ड के द्वारा व्यक्ति उसे लोन मिला होता है उसके पैसे व एटीएम द्वारा निकाल सकता है।
लेकिन इसमें भी एक बाध्यता यह है कि वह व्यक्ति जितना उसको बैंक द्वारा लोन मिलता है वह अपने सारे पैसे इस एटीएम के द्वारा नहीं निकाल सकता है। दोस्तों अब तक तो आपने यह समझ लिया होगा कि मुद्रा कार्ड का उपयोग एक एटीएम की तरह पैसे निकालने के लिए किया जाता है।
दरअसल मुद्रा कार्ड उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कोई बैंक लोन प्रदान करता है और उस लोन के कुछ प्रतिशत रुपए उस मुद्रा कार्ड में ट्रांसफर कर दिया जाता है जिससे लोन धारी कभी भी किसी एटीएम के द्वारा अपने पैसे को निकाल सकता है।
अब सवाल यह होता है कि बैंक कैसे डिसाइड करता है कि उसके मुद्रा कार्ड में बैंक कितना पैसा निकालने के लिए निर्धारित करता है तो दोस्तो डिपेंड करता है कि वह बिजनेसमैन क्या बिजनेस करता है और उसे अपने बिजनेस में कहां पर पैसा खर्च करने की जरूरत है और कितना जरूरत है
जैसे कि कच्चा माल खरीदने के लिए अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए यह हिसाब लगाकर उसके मुद्रा कार्ड में बैंक द्वारा पैसे ट्रांसफर कर दिया जाता है।
दोस्तों अब यह सवाल उठता है कि क्या सभी लोग जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेते हैं उनको मुद्रा कार्ड मिलता है इसका उत्तर है नहीं यह मुद्रा कार्ड उन लोगों को ही दिया जाता है जिसने बैंक से सिर्फ एक लाख रुपये तक का लोन लिया हो जो व्यक्ति बैंक से एक लाख से अधिक का लोन ले लिया हो उसे मुद्रा कार्ड नहीं दिया जाता है।
मुद्रा कार्ड देने के लिए यह भी जरूरी है कि उस आदमी को साक्षर होना जरूरी है।
दोस्तों अब सवाल यह उठता है कि मुद्रा कार्ड में कितना पैसा बैंक द्वारा ट्रांसफर किया जा सकता है तो दोस्तों इस का उत्तर या है एक मुद्रा कार्ड में अधिकतम 20 परसेंट यानी कि मुद्रा कार्ड में अगर आपने एक लाख लोन लिया है तो आप को अधिकतम ₹20000 ट्रांसफर किया जा सकता है। जैसा कि मैंने पहले ही वीडियो में बताया है एक लाख से ऊपर लोन लेने वाले लोगों को बैंक मुद्रा कार्ड जारी नहीं करती है अगर कोई व्यक्ति एक लाख से नीचे तक का लोन लेता है तो उसका भी वह लोन की रकम होती है उसका 20 परसेंट वह अपने मुद्रा कार्ड में पैसे ट्रांसफर करवा सकता है।
दोस्तों आज हम आपको मुद्रा कार्ड के कुछ नियम कायदे के बारे में बता देते हैं।
>> मुद्रा कार्ड केवल एक लाख तक के लोन पर ही जारी किया जाता है
>> मुद्रा कार्ड में कुल ऋण का मैक्सिमम सिर्फ 20% ही ट्रांसफर किया जा सकता है।
>>कोई व्यक्ति मुद्रा कार्ड में जो रकम मिलता है वह 20 परसेंट से ज्यादा तो नहीं ले सकता है लेकिन वह चाहे तो उससे कम रकम ले सकता है।
>> मुद्रा कार्ड से निकाला जाने वाली रकम को 1 साल के अंदर जमा करना होता है।
दोस्तों यह तो रही मुद्रा कार्ड के नियम और कायदे की बात तो चलिए अब आपको मुद्रा कार्ड के फायदे के बारे में बता देते हैं।
>> दोस्तों एक बिजनेसमैन मुद्रा कार्ड का प्रयोग कच्चा माल खरीदने के लिए ऑनलाइन भी उपयोग कर सकता है।
>> मुद्रा कार्ड के द्वारा आप भारत में किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
>> मुद्रा कार्ड का उपयोग आप एक सामान्य डेबिट कार्ड की तरह कहीं से भी सामान खरीद कर उसकी लेनदेन में उपयोग कर सकते हैं चाहे शॉपिंग माल हो या शोरूम कहीं पर भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
>> दोस्तों आपको मुद्रा कार्ड के पैसे का ब्याज कब देना होता है इतना पैसा आप इसके एटीएम से निकालते हैं अगर आपके मुद्रा कार्ड में ₹20000 है और अगर आपने इसमें से ₹1 भी खर्च नहीं किया है तो फिर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होगा अगर आपने इसमें से ₹5000 खर्च कर दिया है तो आपको ब्याज की राशि भी ₹5000 तक का ही देना पड़ेगा ।
मुद्रा कार्ड से निकाली गई धनराशि पर जमा करने की कोई किस्त नहीं होती है इसलिए आप इसे दी गई समय काल से पहले भी जमा करा सकते हैं जिससे आप एक्स्ट्रा इंटरेस्ट की मार से बच जाते हैं।
दोस्तों मुद्रा कार्ड का एक बड़ा फायदा यह भी है कि मुद्रा कार्ड धारी को ₹100000 तक का दुर्घटना एवं अपंगता बीमा सुरक्षा भी मिलता है कहने का मतलब यह है कि अगर कार्ड धारी किसी भी कारण से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है या अस्थाई रूप से विकलांग होने जाता है उस स्थिति में उसे ₹100000 का सुरक्षा बीमा दिया जाएगा।