ये उन दिनों की बात है – लता उप्रेती

रितु के पिता जल निगम में थे और अभी-अभी उनका तबादला इस शहर में हुआ था, कुछ ही दिन हुए थे उन्हें इस कॉलोनी में आए हुए और बहुत जल्द वे लोग सबसे  घुल मिल गए थे , नजदीक के ही एक स्कूल में रितु व उसके भाई का एडमिशन उसके पापा ने करवा दिया था।

रितु के पड़ोस में रोहन का परिवार रहता था ,धीरे-धीरे रितु और रोहन का परिवार आपस में काफी घुल मिल गया था, रितु के भाई को कोई भी काम होता तो वो तुरंत रोहन को कहता था, दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी, रोहन रितु के घर बहुत आया जाया करता था, कभी-कभी उसकी मम्मी के जिद करने पर वही खाना भी खा लिया करता था,

   अब रोहन को रितु के घर आना अच्छा लगने लगा था , और वह किसी न किसी बहाने उनके घर आ जाया करता था, क्योंकि वो रितु को पसंद करने लगा था, रितु भी रोहन को  पसंद करने लगी थी, दोनों ने कभी  प्यार का इजहार  किया तो नहीं लेकिन रितु जब भी छत में आती थी तो अक्सर अपनी छत पर खड़ा रोहन उसके आने का इंतजार करता था और दूर अपनी छत पर खड़ा उसे निहारा करता था,

धीरे-धीरे समय बीतता गया, रोहन पढ़ाई के साथ-साथ पिता की दुकान भी संभालने लगा था और रितु ने भी 12वीं की पढ़ाई पूरी करके b.a. फर्स्ट ईयर में कॉलेज में एडमिशन ले लिया था ,



एक दिन रितु कॉलेज से जैसे ही घर आई ,उसके घर पर बहुत से मेहमान आए हुए थे, रितु की मां ने बताया उसे देखने  लड़के वाले आए हुए हैं ,रितु अपने पिता से डरती थी ,इसलिए व़ो कुछ बोल नहीं पाई और चुपचाप तैयार होकर चाय लेकर बाहर आ गई ,लड़के वालों को रितु बहुत पसंद आई, और रितु का रिश्ता जितेश के साथ तय कर दिया गया,

रितु व  रोहन अपने घरवालों के डर से  ना कभी अपने प्यार का इजहार कर पाए और ना ही अपने प्यार के बारे में किसी को बता पाए ।

कुछ दिनों बाद रितु का ब्याह जितेश से हो गया रितु की शादी में रोहन को काफी जिम्मेदारियां दी गई थी, ना चाहते हुए भी रोहन  ने रितु की शादी में जिम्मेदारियां संभाली,रितु का ब्याह बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हो गया और रितु अपने ससुराल चली गई।।

दोस्तो ये उन दिनो की बात है जब व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टा जैसी चीज़े नहीं हुआ करती थी, तब केवल आंखों आंखों  में प्यार हुआ करता था  ये प्यार  बहुत लंबा चलता था, लेकिन हर कोई अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता था,तब बच्चे अपने माता पिता की खुशी के लिए अपने प्यार का त्याग तक कर देते थे, आजकल का जैसा प्यार नहीं कि फेसबुक इंस्टा पर प्यार हुआ इजहार हुआ शादी हुई और फेसबुक इंस्टा पर ही तलाक हो गया।।

#प्रेम 

धन्यवाद 🙏

लता उप्रेती

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!