• infobetiyan@gmail.com
  • +91 8130721728

“वक्त वक्त की बात है  तभी तो हम साथ साथ हैं” – सुधा जैन

 जब भी मैं अपनी कोई रचना लिखती हूं, अपने भाई बहनों और पारिवारिक सदस्यों को भी ब्रॉडकास्ट लिस्ट के माध्यम से पोस्ट करती हूं ।

आज सुबह जब मैंने मेरे हमसफर के लिए कविता लिखी तो मेरे भाई का फोन आया, वह बोला “जीजी तुमसे सीखने को मिलता है ,जब से तुम्हारी शादी हुई तब से मैंने जीजा जी को कई बार तुम्हारे ऊपर गुस्सा करते देखा है, तुम को रोते हुए देखा है, उसके बाद भी तुम उनके लिए इतना अच्छा लिख रही हो”

 मैंने अपने भाई को प्रेम से कहा

” देख मेरे भाई अब तो शादी को 36 साल पूरे हो गए..

 गुस्से वाली बात तो कम हो गई पर गुस्से वाले समय में भी हम दोनों ने अपने जीवन रस को कम नहीं होने दिया …समय के साथ जीवन के रस का आनंद लेते रहे …और  अभाव भी थे तब भी चलते रहे… खुशियां सहेजते  रहे ..।उनके गुस्से में भी मैं प्यार ढूंढती रही..। यह वक्त वक्त की बात है तभी तो हम आज साथ साथ है।

 शादी होकर आई… छोटा सा घर ..।पार्टीशन का कमरा.। कच्चा आंगन और भी कई कमियां.. पर कमियों में भी आगे बढ़ते रहे.. बच्चों की परवरिश अपने हिसाब से अच्छे से अच्छे करने की कोशिश की… रिश्तेदारी निभाते रहे… वाहन के नाम पर एक साइकिल थी और  पहली बार जब स्कूटर आया तो रात भर नींद नहीं आई… शादी के 15 साल बाद घर के घर में आए..। चीजों की उपलब्धता तो बहुत धीरे-धीरे हुई …अभी सब कुछ ठीक लग रहा है ..।बच्चों के जाने के बाद एक-दूसरे की जरूरतों को ज्यादा करीब से महसूस किया.. एक दूसरे के साथ में और अधिक आनंद महसूस किया… और इन दिनों जो लिख रही हूं ..।वह सच लिख रही हूं.. जीवन की शाम में प्यार और भी गहरा गया है…  मानसिक रूप से एक दूसरे से बहुत अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं …और यही है जिंदगी… हम किसी भी परिस्थितियों का सामना करें लेकिन हमारे जीवन रस को बनाए रखें ..।इसकी मिठास को बनाए रखें.!। चाहत को बनाए रखें…. एक दूसरे की जरूरत को महसूस करते रहें…. कमियों को ना देखें …अच्छाइयों को देखें …जिंदगी से शिकायतें कम और शुक्रिया ज्यादा रखें… तकरार भी हो तो प्यार भरी…. बस यही जिंदगी है…।

और यह जिंदगी सिर्फ मेरी ही नहीं हम सबकी जिंदगी है।

मेरा मानना है=…..

जिंदगी खूबसूरत होती है… जब आप खुद पर यकीन करते हैं….🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जिंदगी बेहद खूबसूरत होती है जब आप खुद से प्यार करते हो…🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जिंदगी और भी खूबसूरत हो जाती है, जब आप खुद के साथ पूरी कायनात से प्यार करते हैं….🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 और जब आप पूरी कायनात से प्यार करते हैं तो वह हर चीज आपके पास होती है.. जिससे आप प्यार करते हैं…🌹🌹🌹🌹🌹🌹

और जब आप प्यार में होते हैं तो सारी दुनिया बहुत खूबसूरत लगने लगती है….🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

#वक्त 

सुधा जैन

रचना मौलिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!