प्रेम परीक्षा है ।। – अदिति सिंह : Moral Stories in Hindi

बी ए फाइनल ईयर में लड़का और बी ए फर्स्ट ईयर में लड़की पढ़ रही थी दोनों के मुलाकात कुछ इस तरह से हुई ।।

हाय

हाय

कैसी हो

ठीक हूं

आप कौन

मैं इसी काॅलेज के फाइनर ईयर्स में पढता हूं

ओहहह

मैं न्यू एडमिशन ली हूं फस्टपार्ट में

ओके वाह बहुत सुंदर, तुम से मिल कर  अच्छा लगा

मुझे भी आप से मिल कर  अच्छा लगा  अब मैं चलती हूँ

ओके बाय  ये सिलसिला काफी दिनो तक चलता रहा फिर अचानक से ये बातें यहां तक आ पहूंगी

आकाश सुनो तुम मुझे बहुत पसंद हो तुम्हारी हर बात मुझे बहुत पसंद है तुम्हारे लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो

भूमि नहीं मैं तुमसे प्यार नहीं करती हूं तुम जाओ यहां से

आकाश ठीक है ठीक है तुम गुस्सा मत करो मैं चला जाऊंगा एक सर्त पे बोलो सर्त मंजूर है वरणा मैं यहां से कहीं नही जाऊंगा

भूमी बड़ी जिद्दी हो अच्छा ठीक है बताओ क्या सर्त है और हां कोई ऐसा सर्त मत कर देना जो मैं पुरा नही कर पाऊं

आकाश अच्छा तो सुनो क्या कल तुम मुझे फोन करोगी 

भूमी मेरे पास फोन नहीं है

आकाश  ओह सॉरी ठीक है अच्छा तो कल तुम  मुझसे  मिलने आना  वही बड़ा वाला मैदान में

भूमी  मैं नहीं आऊंगी

आकाश क्यों, क्यों नहीं आओगी

भूमी  ऐसे ही

आकाश ऐसे ही क्यों मुझे बताओ भूमी तुम्हें क्यों बताऊं तुम हो कौन मेरे लिए

आकाश ओहो गुस्सा नहीं करते हैं माना कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती हो लेकिन मेरे लिए प्लीज एक वार  मिलने आ जाओ  प्लीज

भूमी ठीक है मैं कल 2:00 बजे मिलने आउंगी

आकाश थैंक्स

भूमी ओके

रात भर दोनों एक दूसरे के ख्यालों में खोए रहे सुबह होते ही दोनों तैयार हुए अपने-अपने घर से निकल गए

आकाश अरे तुम आ गई

भूमी हां मैं आ गई बोलो क्यों बुलाए मुझे

आकाश अरे बैठो तो थोड़ी देर मेरे पास फिर सब बताता हूं

भूमी ठीक है

आकाश अरे सुनो ये लो तुम्हारे लिए लाया हूं एक छोटा सा गिफ्ट है

भूमी अरे मैं नहीं लूंगी घर में सब देख लेंगे तो मैं क्या बोलूंगी

आकाश अरे कोई नहीं देखेगा चुपचाप रख लेना ये फोन है बस इस मोबाइल से तुम मुझे फौन करना हम दोनों बात करेंगे

भूमी अरे नहीं नहीं मुझे नहीं चाहिए

आकाश अरे रख लो मैं जानता हूं तुम भी मुझसे बहुत प्यार करती हो बस बताती नहीं हो कोई बात नहीं जब मन करे बाता भी देना नहीं तो कोई बात नहीं मैं हमेशा तेरा हूं ।

भूमी ओके अब मैं जाती हूं शाम हो गई

आकाश ठीक है बाइक पर बैठो भूमी अरे नहीं नहीं कोई देख लेगा

आकाश अरे इस इलाके में कौन जानता है हमें कोई नहीं देखेगा प्लीज बैठो

भूमी ओके

रास्ते भर प्यार भरी बातें हुई दोनो एक दुशरे में खोए थे सुनसान राश्ते उसमें सिर्फ हम दोनो ।।

आकाश चलो आ गया तुम्हारा घर अब उतर जाओ

भूमी ओह इतनी जल्दी

आकाश अरे हां क्यों तुम्हें और घूमना है क्या मेरे साथ तो चलो गाड़ी घुमा लेता हूं

भूमी अरे नहीं नहीं शाम हो गई फिर कभी

आकाश ओके

चेहरे की मुस्कान सब बता रही थी आंखों से प्यार झलक रही थी

जरा इस मोबाइल को खोलकर  तो देखें कैसा है अरे वाह यह तो मस्त है मन ही मन थैंक्स बाबू आई लव यू चलो अब फोन लगाती हूं

भूमी हेलो कहां हो कैसे हो फौन तो मस्त है

आकाश अच्छा तुमको पसंद आया

भूमी हां बहुत पसंद आया मुझे थैंक्स दोनो की घंटो भर बात होती रही एक दूसरे में खोए थे रात होने वाली थी  अरे अब मैं फौन रखती हूं वरना कोई आ जाएगा

आकाश ठीक है रखो फिर करना भूमी हां पक्का

आकाश ओके बाय

वक्त बिताता गया बितते बितते दो साल हो गयी दोनो के प्रेम कहानी का

आकाश अरे सुनो कल मैं वहां जा रहा हूं तुम भी चलो ना

भूमी अरे मैं कैसे जाऊंगी घर में सबको क्या बोलूंगी

प्लीज समझा करो मैं नहीं जाऊंगी

आकाश ओके तुम  मत जाओ बस एक सवाल का जवाब तो दे दो तुम्हें कौन सी कलर पसंद है

भूमी क्यों क्या करोगे  नहीं बताऊंगी

आकाश प्लीज बताओ ना प्लीज भूमी अच्छा मुझे लाल रंग बहुत पसंद है

आकाश ठीक है फिर तुम मुझसे मिलने आना वही पुरानी वाली  पार्क में टाइम मैं बता दूंगा  ओके

भूमी ओके

दो दिन जैसे दो साल के बराबर लग रही थी शाम होने ही जा रही थी

भूमी जैसे ही वहां पहुंची

आकाश अरे आ गई तुम

भूमी हां मैं आ गई तुम कैसे हो पूरे 2 दिन बाद देख रही हूं और बातें भी दो दिन बाद

आकाश अच्छा तो तुम मुझे याद कर रही थी

भूमी हां बहुत

आकाश अच्छा सुनो ये देखो क्या लाया हूं तेरे लिए

भूमी क्या है

आकाश इसे खोलकर  देखो तो भूमी अच्छा  बाबा रुको अभी खोलती हूं वाव ये  तो सच में बहुत ही सुंदर है लेकिन तुम क्यों लेकर आए

आकाश अरे तुम मेरी प्यार हो और अपने प्यार के लिए इतना तो मैं कर ही सकता हूं

भूमी अच्छा पर मैं इसे कैसे ले जाऊंगी घर वाले को क्या बोलूंगी

आकाश अरे कोई भी बहाना बता देना

भूमी अच्छा ठीक है अब चलो घर चलते हैं

आकाश ठीक है चलो तुम्हें घर तक छोड़ देता हूँ

भूमी ओके

घर पर जाकर दस बार उल्टा पुल्टा कर देख रही थी मन ही मन आई लव यू सो मच बोल रही थी

धीरे-धीरे समय बिता गया अरे आज तो एग्जाम का लास्ट डेट है अब तो मिल भी नहीं पाऊंगी यार

आकाश अब क्या होगा

भूमी हां मुझे तो अभी से बहुत तकलीफ हो रही है

आकाश अरे रो मत कुछ नहीं होगा  हम दोनों अपने-अपने मां-बाप से बात करेंगे

भूमी अरे नहीं नहीं मेरे मां पापा मुझे मार देगे प्लीज ऐसा मत करना

आकाश क्यों मार देगें तुम हमसे सच में अभी तक प्यार नहीं कर पाई

भूमी अरे नहीं नहीं मैं तो तुमको फर्स्ट दिन से ही प्यार करती हूं बस कभी बता नहीं पाई आई लव यू

आकाश अरे पगली मैं सब जानता था अगर तुम प्यार नहीं करती तो क्या मेरे कहने पर आती मेरा दिया हुआ गिफ्ट लेती घंटो भर फोन से बात करती तुम भी बहुत प्यार करती हो हमसे

भूमी हां लेकिन मैं तो तुमको कुछ  भी गिफ्ट नहीं दे पाई शिवाए   प्यार की

आकाश अरे अरे मुझको सिर्फ तुम चाहिए बाकी तो सब कुछ है मेरे पास मुझे कुछ नहीं चाहिए आई लव यू

भूमी थैंक्स लेकिन तुम कैसे बात करोगे मेरे मां पापा से

आकाश अरे मैं नहीं मेरे पापा तुम्हारे पापा से बात करेंगे

भूमी पर मेरे पापा को क्या कहेगें आकाश अरे तुम टेंशन मत लो मेरे पापा बहुत अच्छे हैं और हमारे प्यार के बारे में उन्हें सब पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं

भूमी तुम्हारे पापा को सब पता है

वो तुम्हें कुछ बोले नहीं डांटे नहीं अरे कितने अच्छे हैं

आकाश हां बहुत अच्छे हैं ठीक है कल मेरे पापा आएंगे तुम्हारे  घर तुम्हारा हाथ मांगने

रात भर बेचैनी रही कल क्या होगा कल क्या होगा पता नहीं  मेरे पापा मानेगें की नही यही कस्मकश चलती रही दोपहर के टाइम जैसे ही हुआ अरे आप हां मैं बैठिए कैसे आना हुआ अरे मैं अपने बेटे के लिए आपकी बेटी का हाथ मांगने आया हूं अरे अचानक यह विचार कैसे अरे अचानक नहीं मेरे बेटे आपकी बेटी से 4 साल से एक दूसरे से प्रेम करते हैं अरे नहीं नहीं ऐसा कैसे हो सकता है अरे हां मेरे बेटे ने मुझे सब बता दिया है आप भी पूछो अपनी बेटी से ठीक है मैं अब चलता हूं हां या ना जल्दी बताइएगा ठीक है घर में बात आग की तरह फैल गई क्या तुम सच में प्यार करती हो

भूमी हां मैं बहुत प्यार करती हूं फिर तुमने बताया क्यों नहीं

भूमी सॉरी पापा मैं डरती थी अच्छा वह लड़का सिर्फ बी ए पास है तुम्हें खिलाएगा क्या

भूमी पापा जो भी है मैं खुश रहूंगी उसके साथ नहीं ऐसा हर्गिज नहीं होगा उसके पापा प्रोफेसर है वह लड़का नहीं तुम शादी नहीं करोगी मेरा अंतीम फैसला है

भूमी रोते-रोते हालत खराब कर ली  मां-बाप के इज्जत प्रतिष्ठा देखते हुए घर से भाग भी नहीं सकती थी

आकाश अरे पता नहीं उसके पापा माने या ना माने रुको फोन करता हूं अरे हेलो क्या हुआ क्यों रो रही हो

भूमी अरे मेरे पापा साफ-साफ मना कर दिए शादी से और मैं तेरे बिना मरना पसंद करूंगी लेकिन रहना नहीं आई लव यू

आकाश आई लव यू टू लेकिन तुमको मेरे प्यार की वास्ता कोई गलत कदम मत उठाना तेरे बिना तो मैं भी नहीं रह सकता लेकिन प्यार किए हैं गुणाह नहीं जो हम दोनों भागेंगे  अगर दोनों परिवार राजी नहीं है तो हमारा  साथ यही तक था

भूमी अरे ऐसा क्यों होता है एक प्यार करने वाले को जो सब कुछ होने के बाद भी हम साथ नहीं दे रह सकते है

आकाश अरे शायद प्यार का मतलब ही कुछ लोग नहीं समझ पाते हैं अच्छा अच्छा चलो रो मत मैं तुम्हारे और तुम मेरे ऐसी जगह में हो जो जगह में चाह कर भी कोई नहीं  आ सकता है  कभी किसी को नहीं दूंगा अपना ख्याल रखना

भूमी तुम्हारे बिना मैं अपना ख्याल कैसे रखूंगी मैं मर जाऊंगी आकाश ऐसी बातें मत करो ये प्यार है मर के भी जिंदा रहती है और दोनों दिल से एक दूसरे के हमेशा पास रहेंगे आई लव यू चलो भाग्य ने साथ दिया तो फिर मिलेंगे

भूमी मिस यू बस एक वादा करो जब भी हमें जरूरत होगा तुम मेरे पास आओगे वादा करो

आकाश वादा करता हूं तुम आवाज़ लगा कर तो देखना मैं मुझे वहां पाओगी

भूमी ओके अपना ख्याल रखना तुम सिर्फ मेरे हो अब मैं जाती हूं बाय लव यू

आकाश बाय मुझे कभी भूल मत जाना मेरी जान हो तुम आई लव यू दोनो  रोते रहे  अपनी अपनी किस्मत पर

देखते-देखते कई साल बीत गए  आखिर क्यों प्यार एक यादें बनकर रह जाते है  प्यार करने वाले को प्यार हासिल क्यों नहीं होता है क्यों घूंट घूंट कर जीना पड़ता है क्या प्यार कोई गुनाह या अभिशाप है क्यों ऐसा होता है प्यार में क्यों सब तरस जाते हैं अपने प्यार के साथ रहने के लिए

आकाश भूमी प्यार में जितना  सुकून मिला हमें उससे ज्यादा हमें जिंदगी भर तरप तरप कर दर्द सहना होगा आकाश मैं और तुम इस जनम में तो साथ नही हो पाए भगवान करे अगले जनम में हमारी ये इच्छा पुरी हो वरणा प्यार पर से भरोसा ऊठ जाएगे लोगो का सच में क्यों ऐसा होता है ।।

  अदिति सिंह

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!