नई विचारधारा का आगाज़” – भावना ठाकर ‘भावु’

घर में चहल पहल और माँ के चेहरे पर रौनक देखकर गायत्री ने काॅलेज से आते ही पूछा, “मम्मा ये सब क्या है? कोई मेहमान आने वाले है क्या? जो घर को चकाचक कर रही हो” बेटी के सवाल पर सुषमा ने चहकते हुए कहा, “हाँ बेटा जी आप भी चकाचक हो जाओ, आज शाम तुम्हें देखने लड़के वाले आ रहे है। और हाँ वो पीला वाला सलवार कमीज़ पहनना उस पर जो लाल दुपट्टा है वो तुम्हारे उपर बहुत फ़बता है! परी लगती है मेरी बिटिया, आकाश ना कर ही नहीं सकता। उस पर गायत्री के दिमाग का पारा चढ़ गया और बोली, “हैलो मम्मा कोई मुझसे भी पूछेगा की मैं क्या चाहती हूँ? या यूँहीं बिदा कर दोगे।”

 सुषमा को गायत्री का ऐसा जवाब जँचा नहीं तो बोली, “अरे इसमें तुझे पूछने की क्या जरूरत है? हम तेरे दुश्मन थोड़ी है जो किसीके हाथ में तुझे सौंप देंगे! तेरे पापा के जान-पहचान वाले है, लड़क पढ़ा लिखा होनहार है, इंजीनियर है और क्या चाहिए?” गायत्री ने कहा, “मम्मा बात वो नहीं जो आप समझ रही है, सवाल मेरी ज़िंदगी का है, मेरी मर्ज़ी का है और मेरी सोच का है! जिसकी आपने अहमियत समझी ही नहीं। मैं क्या चाहती हूँ एक बार मुझसे तो पूछिए! मेरी पसंद-नापसंद भी हो सकती है। मुझे किस तरह का ससुराल चाहिए और लड़के के गुण अवगुण भी जानने समझने है।” 

सुषमा ने कहा, “अरे बेटी आजकल का ज़माना तो माॅर्डन है जो बच्चों से खुलकर बताते है! हमारे ज़माने में तो घूँघट उठने पर पता चलता थी कि किसके साथ ब्याह दिया गया। इसमें इतना सोचना क्या? आई बड़ी पसंद-नापसंद वाली।  शाम को जल्दी से तैयार हो जाना।”

माँ बेटी की चर्चा सुन रहे गायत्री के पिता जी अश्विन भाई ने पत्नी सुषमा से कहा, “एक मिनट सुषमा गायत्री की बात भी सुन लो; वो कुछ कहना चाहती है! और बिटिया को पास बिठाकर बोले, “कहो लाड़ो क्या कहना चाहती हो? बिलकुल तुम्हारी मर्ज़ी के बगैर हम कोई फैसला नहीं लेंगे, तुम्हारी सोच और पसंद हमारे लिए सर्वोपरि है। बताओ।”

गायत्री अपने पापा के कँधे पर सर रखते बोली, “पापा आपको मेरी शादी की इतनी जल्दी क्यूँ है? पहले तो मैं आगे पढ़ना चाहती हूँ, अपने पैरों पर खड़ी रहना चाहती हूँ, और ये जो रस्म है न! लड़की को देखने आने वाली उससे मुझे ऐतराज़ है। मैं कोई म्यूजियम में रखी शोभा की पुतली हूँ जो देखने आ रहे है? यूँ कहिए की मिलने आ रहे है। और एक बात लड़के वाले मुझे देखने नहीं आएंगे! हम लड़के के घर जाएंगे, मिलने और घर देखने। क्यूँकि अपना सबकुछ यहाँ छोड़ कर उस घर में जाना मुझे है, आकाश को यहाँ नहीं आना।




 आकाश का स्वभाव और उनके घरवालों की सोच सब हमें देखना है। मैं अपनी ज़िंदगी दाँव पर लगाने जा रही हूँ एक आकाश के भरोसे तो मुझे जानने का पूरा हक है कि जिस नाव के भरोसे दरिया पार की सोच रही हूँ उसमें कितनी क्षमता है। और मम्मा! आप कह रहे थे कि आकाश के ना कहने का सवाल ही नहीं, तो ना कहने का हक मुझे भी है! अगर सामने वाले के एक भी पहलू में क्षति नज़र आई तो बेख़ौफ़ मैं ना कह दूँगी। लड़की हूँ तो क्या हुआ मेरा अपना एक स्वतंत्र व्यक्तित्व है, जिसका किसी कीमत पर समझौता नहीं करूँगी। 

तो आप आकाश के घर वालों को बोल दीजिए की हम उनके घर जा रहे है।” उस पर सुषमा थोड़ी सख़्त लहजे में गायत्री को डांटते बोली, “छोरी तू पागल हो गई है! ऐसे संस्कार दिए है क्या मैंने तुझे जो पटर-पटर करते अपना फैसला सुना रही है।” अरे लड़के वाले है बुरा मान जाएंगे, मैं कुछ नहीं जानती तू बस शाम को तैयार रहना। गायत्री को अब और बुरा लगा! माँ लड़के वाले मतलब? क्या वह लोग कोई दूसरी दुनिया से उतरे है किस बात का इतना घमंड होता है इन लड़के वालों को? एक तो किसीकी बाईस पच्चीस साल की लड़की को अपनी जड़ से उखाड़ कर ले जाते है! उपर से इनको दहेज भी चाहिए होता है, क्यूँ! इतना ही घमंड है अपने लड़के पर तो लड़के को काबिल बनाते न; क्यूँ किसी बाप की पसीने की कमाई पर नज़र रखते है? उनके लड़के को इन्जीनियर या डाॅक्टर बनाया तो खर्चा बहू के बाप से वसूल करेंगे ये कैसी मानसिकता होती है लड़के वालों की? लड़का-लड़की दोनों एक समान है! हम इक्कीसवीं सदी की दहलीज़ पर खड़े है, अब सोच थोड़ी बदलो मैं लड़कों से किस नज़रिये से कमतर हूँ बताईये? 

आप लड़की वाले हो, कन्या का दान करने वाले! अपनी बेटी उनके कूल को आगे बढ़ाने के लिए सौंप रहे हो, वो लोग दान लेने वाले है तो हाथ तो आपका उपर रहना चाहिए; उन लोगों को लड़की वालों पर फ़ख़्र होना चाहिए! वो लोग किसी बात के लिए क्यूँ ऐसा नहीं सोचते कि अरे लड़की वाले है बुरा मान जाएंगे!” सुषमा की बोलती बंद हो गई! असमंजस लिए अश्विन भाई की ओर देखते बोली, “ये लड़की मेरी समझ से बाहर है, मति मारी गई है इसकी आप ही निपटिए। हम जिस समाज में रहते है उसके कायदे कानून में रहकर सारी रस्में निभानी पड़ती है। सदियों से परंपरा रही है लड़के वाले ही लड़की को देखने आते है! 




अब हम विद्रोह की मशाल लेकर निकल पड़ेंगे तो “लोग क्या कहेंगे?” अश्विन भाई ने कहा, “अरे सुषमा गुस्सा थूँक दो, लोगों का तो काम ही हर बात पर आलोचना करना होता है! हमें लोगों की नहीं अपने बच्चों की भावनाओं की परवाह होनी चाहिए। तुम भी अपनी बेटी की भावनाओं को समझो, गायत्री की सोच एक क्रांतिकारी सोच है! इस दोगले समाज को आईना दिखाने वाली जो लड़के, लड़की में भेदभाव करते है, ऐसे लोगों को अब समझना होगा कि आज की लड़की उस दायरे से बाहर निकल चुकी है! हमें तो ऐसी बेटी पर गर्व होना चाहिए। क्या उच्च विचार है! 

तुमने बहुत अच्छे संस्कार दिए है हमारी बेटी को। बात तो सही है! आकाश को थोड़ा यहाँ घर जमाई बनकर रहना है? ससुराल तो गायत्री को जाना है तो लड़के वालों की अच्छे से जाँच पड़ताल हमें करनी होगी, इसलिए हमें आकाश के घर जाना चाहिए। अभी मैं आकाश के पिता जी  मिस्टर संजय शर्मा को फोन करता हूँ कि हम आपसे मिलने आपके घर आ रहे है। ताली बजाते खुद मिस्टर संजय शर्मा मुख्य दरवाजे से अंदर आए और बोले, मैंने मेरी होने वाली बहू की सारी बातें सुन ली! अरे मैं खुद आपको निमंत्रण देने आया हूँ, एकदम गायत्री के विचारों जैसे ही मेरे विचार है। 

मेरी नज़र में लड़के वाले या लड़की वाले सब समान है। बेटी चिंता मत कर लड़के का पिता होने का कोई घमंड नहीं मुझे! बल्कि मैं तो कहूँगा, “लड़की के घर वाले महान है जो अपना अनमोल रत्न, अपने जिगर का टुकड़ा किसी अन्जान लोगों के हाथों सौंपने का हौसला और जिगर रखते है। गायत्री जैसी समझदार और उच्च विचारों वाली लड़की हमारे घर की शोभा बनें उससे ज़्यादा हमें और क्या चाहिए। 




मैं और कुछ नहीं जानता आप शाम को हमारे घर आईये और अपनी बेटी को हमारी लकीरों में लिख जाईये। बेटी तुझे जितना पढ़ना है पढ़ ले तुम्हें जितना समय चाहिए हमने दिया! तुम्हारी सोच और मर्ज़ी का सम्मान करते हर बात तुम्हारी पसंद के हिसाब से होगी। मुझे अपनी भावि पीढ़ी के लिए इतनी मुखर और खुली सोच वाली लड़की ही चाहिए! जो युग परिवर्तन ला सकें। लड़के वालें और लड़की वाले वाली सोच से जो समाज को बाहर निकाल सकें। 

और बेटी एक बात और! “मैं अपने बेटे की पढ़ाई का खर्च तुम्हारे पापा से बिलकुल वसूल नहीं करूँगा! क्यूँकि मैं दहेज विरोधी संस्था का ट्रस्टी हूँ, तुम्हारे जैसा नगिना काफ़ी है। गायत्री बोली, “सौरी अंकल! मैं कुछ ज़्यादा बोल गई हूँ तो माफ़ कीजिएगा, मेरा गलत इरादा नही था मैं बस वो मम्मी को थोपी गई परंपराओं से बाहर निकालना चाहती थी।” संजय जी ने गायत्री को आशिर्वाद दिया और बोले, अश्विन भाई मुझे आपके संस्कारों पर मान है! मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूँगा अगर गायत्री मेरे बेटे आकाश को पसंद करती है तो।”

 सुषमा गायत्री की ओर से सफ़ाई देने लगी, “देखिए भाई साहब! गायत्री हमारी इकलौती संतान है तो इसके पापा ने थोड़ा बिगाड़ के रखा है, आप बुरा मत मानिएगा” उस पर मिस्टर संजय शर्मा जी बोले, “अरे भाभी जी सीता का हरण हो चुका! आप वापस वही बात दोहराकर हरण की सीता मत कीजिए, ज़्यादातर  लड़कियाँ अपने विचार घरवालों के सामने रख ही नहीं पाती! आपने अपनी बिटिया को इस काबिल बनाया है, आप महान है। अब मेरी गायत्री के बारे में आपने कुछ कहा तो मैं सचमुच बुरा मान जाऊँगा” उस पर सब ठहाके लगाकर हँस दिए। संजय जी बोले, 

“आज एक नये सूरज का उदय हुआ है! आज एक बेटी ने अपने विचारों को खुलकर रखा है और हम जैसे समाज के ठेकेदारों ने इस परिवर्तन को सहर्ष स्वीकार किया है। तो अब लोग क्या कहेंगे की परवाह को छोड़कर हमें बच्चों की भावनाओं को समझना चाहिए। किसीको तो परंपरा के नाम पर थोपी गई रवायतों को बदलने की पहल करनी ही पड़ेगी तभी समाज की विचारधारा बदल पाएगी। तो हमारी गायत्री के विचारों का मान रखते करते है नई परंपरा का श्रीगणेश। लोगों को जो कहना है कहें आज शाम हमारी गायत्री के विचारों के नाम। और यूँ एक नई विचारधारा को आयाम देते दो परिवारों ने एक सुंदर रिश्ते की नींव रखी। सुंदर विचारधारक और सुसंस्कारित बेटी ने कुछ पुरानी रवायतों का अग्निसंस्कार करके अपने लिए नई राह का निर्माण किया। 

#संस्कार 

भावना ठाकर ‘भावु’ बेंगलोर

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!