” मुखौटों की दुनिया ” – डॉ. सुनील शर्मा

मिसेज शर्मा आज किटी पार्टी में ख़ास मूड में थीं. सब को बताते हुए नहीं थक रही थीं कि उनके बेटे का रिश्ता बैंगलौर के एक उच्च व्यापारी घराने की लड़की से तय हो गया है. लड़की एम बी ए है तथा किसी विदेशी मल्टीनैशनल कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत है. क्योंकि विवाह बैंगलौर में होगा इसलिए रिसैप्शन हम यहीं करेंगे. किटी पार्टी में इस सूचना से खुशी का माहौल हो गया. सभी महिलाएं मिसेज शर्मा को बधाई देने लगीं .सभी का मुंह मीठा करने के लिए लंच उपरांत रस मलाई उन्हीं की तरफ से खिलाई गई.

संभ्रांत वर्ग की महिलाएं महीने में एक बार अवश्य किटी पार्टी के नाम पर एकत्रित होती हैं . गेम्स आदि तो होते ही हैं, लेकिन ये मौका होता है अपने परिधान तथा ज्वैलरी दिखाने का. किसने नई कार खरीदी, किसके बच्चे का एडमिशन किसी अच्छे कोर्स में हो गया. फिर बातें शुरु हो जाती हैं अपनी अपनी काम वाली की. जब मेडस को कोसना बंद होता है तो गौसिप का दौर चल पड़ता है.  इधर उधर की चुगली शुरु हो जाती है. अफवाहों का आदान प्रदान भी. 




लेकिन आज जब मिसेज शर्मा ने अपने बेटे के रिश्ते की बात बताई तो आपस में भी यही चर्चा जोरों पर थी. सभी तो खुश नहीं होते, कुछ जलन के मारे कुढ़ भी रही थीं. धीरे धीरे सबके मुखौटे उतरने लगे. मिसेज शर्मा के लड़के की ऊंचे घर में शादी, कईयों को पच नहीं रही थी. महिलाएं  शर्मा परिवार का सब आगा पीछा खंगालने लगीं. 

ऐसे में मिसेज सुब्रमण्यम ने जैसे बम फेंका. दबी ज़ुबान से उन्होंने बताया कि उनका लड़का भी मिसेज शर्मा के लड़के के साथ ही पढ़ता है. काहे का ऊंचा परिवार, लड़का एक साल से किसी लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था. एक स्टूडियो अपार्टमेंट किराए पर लेकर साथ रह रहे थे. अब गर्भ ठहर गया है तो लड़की के घरवालों की तरफ से दबाव हुआ. उसके भाइयों ने धमकी भी दी थी. कोर्ट मैरिज करनी पड़ी. अब लीपा पोती के लिए यहां रिसैप्शन की बात कर रही हैं. 

बात दबी ज़ुबान में कही गई थी लेकिन महिलाओं में बात फैलते देर न लगी. जैसे कबूतरों के झुंड में पटाखे छोड़े दिए गए हों. मिसेज शर्मा तक बात पहुंची तो तलवारें तन गईं. मिसेज सुब्रमण्यम के सारे पेंच कसने की धमकी दी. फिर मिसेज शर्मा रोने लगीं. अब कुछ महिलाएं उन्हें सांत्वना देने लगीं. किसी ने ज़माने की हवा को भला बुरा कहा तो किसी ने ‘ आजकल तो आम बात है ‘ कहकर समझाया. मिसेज सुब्रमण्यम भी चुपचाप खिसक गईं. मिसेज शर्मा ने भी मुस्कुराकर अपना मुखौटा ठीक किया और निकल गईं. 

– डॉ. सुनील शर्मा

गुरुग्राम, हरियाणा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!