मन की खुशी – सोनिया कुशवाहा

इस साल बहुत धूमधाम से मनाऊंगी करवाचौथ, खुशी ने मन ही मन निश्चय किया। हर साल पूजा और विधि के शानदार फोटो देखकर मुझे कितना खराब लगता है, ना सही से तैयार हो पाती हूँ ना ही कभी मुकुल ने कहा कि कोई नई साड़ी या जेवर खरीद लो। बस वही पुरानी साड़ियाँ पहन कर करवाचौथ मना लो!

 कैसा पति मिला है मुझे कोई रुचि ही नहीं किसी भी काम में, खुशी ने करवाचौथ के लिए खयाली पुलाव पका लिए थे। शाम को मुकुल के घर में दाखिल होते ही खुशी ने कहा, “कल करवाचौथ है, कितने प्रेम से आपके लिए भूखी प्यासी रह कर मैं व्रत करती हूं आपको कोई एहसास है! मुकुल ने हैरानी से देखते हुए पूछा ऐसा क्यूँ बोल रही हो तुम्हारी पुजा का सामान मैं साथ लेकर आया हूँ। पूजा के समान के अलावा भी कभी कुछ लेना हो सकता है मुझे, सभी सहेलियाँ नयी ड्रेस पहनेगी मुझे नयी पायल और बिछिया भी लेनी है, 

 ये कहानी भी पढ़ें :पिता का दिल 

आप जल्दी से ड्रेस चेंज करो मार्केट चलना है। खुशी अपनी ही धुन में बोलती चली गई। खुशी मेरा सिर दर्द से फट रहा है मै थोड़ा आराम करना चाहता हूं, खुशी का सारा उत्साह काफूर हो गया बुझे मन से उसने मुकुल को कहा आप आराम करिये कोई बात नहीं।

 

मन ही मन दुख भी पहुंचा था उसे कि इस बार भी वही पुरानी ड्रेस और ज्वेलरी के साथ ही त्योहार मनाना पड़ेगा। अगले दिन पति के प्यार में सराबोर वह उठी तो मन में एक अलग ही खुशी फूट रही थी। अपने प्रियतम के लिए भूखे रहने मे भी अलग ही आनंद होता है। मोबाइल उठाकर whatsapp देखा तो विधी का संदेश आया हुआ था, “मेरे पति सुरेश ने आज मेरे लिए व्रत रखा है और गिफ्ट में बनारसी साड़ी लाए हैं शाम को वही पहनेगी बाकी सब भी फोटो भेजना किस किस को क्या मिला”। 




खुशी, जो थोड़ी देर पहले तक प्रेम में गोते लगा रही थी अब इस चिंता में थी कि शाम को सखियों को क्या जवाब देगी! खैर मुकुल को ऑफिस भी जाना है पहले उनके टिफिन की तैयारी कर लूँ सोच कर खुशी रसोई में पहुँची तो मुकुल को चाय बनाता हुआ पाया। अरे आज आप खुद चाय बना रहे हैं मै बनाती हूँ क्या खाओगे लंच में! मैडम आज आपकी रसोई से छुट्टी है, मुकुल ने मुस्कुराते हुए कहा। अच्छा तो आपका टिफिन कौन बनाएगा? मै तो आज छुट्टी पर हूँ आज के लिए मै आपका असिस्टेंट हूँ सारा खाना चाय नाश्ता मैं बनाऊंगा तुम आज आराम करो, सजो संवरो दुल्हन की तरह तैयार हो। खुशी को यकीन नहीं हुआ कि मुकुल उसके लिए पूरा दिन घर पर रह कर घर के कामों में हाथ बंटायेगे।

 ये कहानी भी पढ़ें :  युवा

खुशी को हैरान देखकर मुकुल ने उसे बाहों में भर कर कहा, “तुम जानती हो मैं पूरा दिन भूखा नहीं रह पाता इसलिए मैं व्रत नहीं रखता लेकिन अपना प्यार जताने के लिए मै जो कर सकता हूं वो जरूर करूँगा।” पूरा दिन खुशी ने बहुत अच्छे से बिताया काम की कोई चिंता थी ही नहीं मुकुल ने सब संभाल लिया था। आज फुर्सत से तैयार होने के बाद खुशी ने मुकुल के साथ ढेरों खूबसूरत फोटो क्लिक किए। पूरा दिन इतना खुशनुमा बिता की उसे पता ही नहीं चला कब चाँद निकल आया।

 शाम को सभी दोस्तो ने अपने फोटो शेयर किए जिसमे खुशी और मुकुल की तारीफ करते कोई नहीं थक रहा था। गिफ्ट की बात पे खुशी ने कहा, मुकुल ने आज मुझे एक इतना खूबसूरत दिन दिया है कि उसके सामने कोई भी गिफ्ट फीका पड़ जाए। मेरा करवाचौथ यादगार बना दिया मुकुल ने।खुशी को आज अपनी सखियों के कीमती तोहफे भी बेमानी लग रहे थे। खुशी से पांव ही जमीन पर नहीं पड़ रहे थे उसके। सच ही तो है पति के प्रेम से अधिक कीमती कोई तोहफा हो सकता है किसी पत्नी के लिए। 

हम पत्नियाँ सदा ही पति के साथ समय बिताने के लिए परेशान रहती हैं ऐसे में अगर पति पूरा दिन आपके नाम कर दे और आपको घर के कामों से भी छुट्टी मिल जाए तो सोचिए कितना रोमांटिक एहसास होगा पत्नी के लिए। पति अपने हाथो से खाना बनाकर व्रत तुड़वाऐ इससे ज्यादा और क्या चाहिए। करवाचौथ पर तोहफे देने के चलन को मैं गलत कतई नहीं मानती सबका प्रेम प्रदर्शित करने का अलग अलग तरीका होता है परंतु तोहफा ना देने वाले पति को कम प्यार करना या प्रेम ना करने जैसे उलाहने देने से बचिए। मन की खुशी ही चेहरे पर झलकती है इसीलिए इस त्योहार पर हर महिला खूबसूरत दिखाई देती है कोई जरूरी नहीं कि हम हर वर्ष नयी साड़ी पहने। पति के प्यार से शृंगार करिये तुलना करके अपने खास दिन को खराब ना करें।

 

सभी खूबसूरत महिलाओ को करवाचौथ की शुभकामनाएं। आपके माथे पर सिन्दूर यूँ ही चमकता रहे अखंड सौभाग्य की मंगल कामना के साथ 

आपकी सखी 

सोनिया कुशवाहा 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!