कुशन-सुमि जैन

शाम के चार बजे है किससे बात करूं। मां और भाभी से कल बात करी थी । दीदी से परसो बात करी थी । समय काटे नही कटता है । अब बिलकुल मन नही लगता है । बच्चे छोटे थे तो मन करता था , किसी तरह दस मिनट मिल जाए अपने लिए।

मै हर समय बच्चो पर चिल्लाती रहती कि घर गंदा मत करो , हर चीज जगह पर रखो । इधर उधर  बिखरे कुशन देखकर तो मेरा पारा सातवे आसमान पर होता था । उनकी शोर भरी आवाजो से मेरे सर मे दर्द रहने लगा था ।

पूरे दिन शिकायतो की पोथी इकट्ठी करती रहती थी जैसे ही शाम को सुमित घर पहुंचते , एक कप चाय सर्व करने से पहले शिकायतो का चिटठा परोसती ।

कभी उनका मूड ठीक होता तो वो कुछ न कहते , पर कभी तो बच्चो की अच्छी क्लास लग जाती थी ।

बच्चे मुझ से किस तरह दूर होते गये , हर बात का उत्तर बस हा या न मे देने लगे । अपने कमरे से फिर कभी निकलते ही नही थे ।

सुमित भी ओफिस से आकर खाना खाकर तुरंत सोने लगे ।

मुझे घर मे अब शान्ति अच्छी लगने लगी थी । हर चीज जगह पर रहती थी ।

रविवार के दिन बच्चे ड्राइंग रूम और बाथरूम को खुद ही अच्छे से साफ करने लगे थे ।

अखबार के बिखरे पन्ने जो पहले सुमित पढने मे इधर उधर कर देते थे अब तरीके से फोल्ड कर अलमारी के एक कोने मे लगा देते थे ।

जब भी अवि और मुस्कान के कमरे मे जाकर उन से बात करने की कोशिश करती , बच्चे कहते अभी पढ रहे होते या गेम खेल रहे होते थे ।

मुझे अब बहुत समय बाद घर , घर लगने लगा था । सब मेरे हिसाब से चलने लगा । सुमित भी न खाने की कुछ फरमाइश करते थे , तो काम मेरा जल्दी निमट जाने लगा ।

अपनी सहेलियो के बताए सीरियल मै देखकर खुश होने लगी थी । दो किट्टी भी डाल ली थी ताकि मेरा सोशल सर्कल बन जाए।

दो तीन साल इसी दिनचर्या मे बीते । अब मुझे अपनी जिन्दगी बहुत अच्छी लगने लगी थी ।

मेहमान सुमित कभी घर नही बुलाते थे , क्योकि उन्हे पता था कि मुझे भी अपने लिए समय चाहिए था।



अवि और मुस्कान दो साल के अन्तर मे बारहवी कर पढने के लिए बाहर जा चुके है ।

सुमित भी अपने दोस्तो मे अब ज्यादा रहने लगे है ।

अब बच्चो के कमरो मे जब भी जाती हूँ , चादर पर कोई सिलवट नही पाती , शोर होता नही तो मेरे सर मे दर्द भी नही होता ।

पूरे दिन ड्राइंग रूम से गुजरते हुए कुशनो को देखा करती हूँ , बिल्कुल तरीके से सोफे पर सजे रहते है , गन्दे भी नही होते ।

परन्तु सजे सजे रखे हुए मुझे चिढाते हुए कहते रहते है कि मेरे चेहरे की रौनक अब कहां चले गयी है ? एकदम साफ सुथरा घर , फिर भी मै बुझी बुझी हूँ।

कोई अब होता ही नही कि बात करू। इन्तजार करती रहती हूं कि बच्चे घर आये तो कुछ रौनक हो जाए। घर की दीवारे मुझे जेल लगने लगी है । हर समय मोबाइल उठा मैसेज चैक करती रहती हूँ , फोन की रिगं या डोर बैल सुन सब काम छोडकर भागती हूँ,,,,,,,,,,,,,,,

अब बस इन्तजार करती हूँ कि पति, बच्चे,  मेहमान कोई हो , मुझसे बात करे ।

जब दूर दूर तक कोई ऐसी घंटी नही बजती , तो बार के लिए टेलीविजन ओन करती हूँ, परन्तु अब उन सीरियल की आवाजे ही  मुझे परेशान करने लगती है ।

अब कुशनो से ही बात कर करके कहती हूँ कि जल्दी से बच्चे घर आ जाये तो बहार आ जायेगी । सुमित का मन भी फिरसे घर मे लगने लगेगा ।

जब तक बच्चे अपनी जिन्दगी की उडान भरने से पहले घर मे है तब तक फैलते है तो फैलने दीजिए उन कुशनो को , फिर तो दूर दूर तक कोई नही होगा , रह जाओगी तुम और कशीदाकारी भरे कुशन ।

लेखिका : सुमि जैन

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!