खुद को कमजोर समझने वालों  का जीवन बदल देगी ये कथा

 एक चरवाहा जंगल में भेड़-बकरियां चराया करता था। घूमते-घूमते एक | रोज उसे शेर का छोटा बच्चा मिला जिसने अभी आंखें भी नहीं खोली थीं। छोटा बच्चा सबको प्यारा लगता है। यह जानते हुए भी कि यह शेर का बच्चा है, उसे उठा लिया और भेड़ों का दूध पिलाने लगा। वह बच्चा धीरे-धीरे बढने लगा। भेड़ों के बच्चों के साथ खेलता, भेड़ों के साथ ही घास खाता। भेड़ों की तरह बोलता। अपने आपको भेड़ ही समझता। 

अब  बच्चा बड़ा हो गया था। एक रोज किसी दूसरे शेर ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया। सभी भेड़ें दौडने लगीं, शेर के उस बच्चे भी डरतेकांपते भेडों की तरह दौडते हए देख कर हमलावर शेर को बहत आश्चर्य हआ। उसने भेडों की ओर से ध्यान हटाया और उस शेर को ही पकड लिया और उसे समझाने लगा कि त क्यों डरता है. तू तो खुद शेर है। दुसरा शेर कहता है कि शेर तो जंगल का राजा होता है। उसकी दहाड से सभी जानवर कांपते हैं, मैं घास खाने वाला इतना शक्तिशाली शेर नहीं   हो सकता। हमलावर शेर उसे पकड़ कर एक कुएं के पास ले गया। कुएं  के अंदर उसे उसका चेहरा दिखाकर कहा, देख तेरा चेहरा मेरे जैसा है,  तेरे पंजे भी मेरे जैसे हैं।

 इसलिए तू भेड़ नहीं तू शेर हैं। दूसरा शेर कहने लगा-ठीक है मेरा चेहरा तेरे चेहरे जैसा ही है मगर तू तो बहुत शक्तिशाली  है। मेरी आवाज से तो कोई डरता भी नहीं।

 

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!