कांच की चूङियां – विधि जैन : Moral Stories in Hindi

सर्दियों के मौसम में गुनगुनाती धूप में आस-पड़ोस के सभी लोग एक साथ बैठे हुए हुए थे…

कभी कोई आंटी अपने आंवले का आचार की रेसिपी बता रही थी..

 कोई कह रहा था आज मिर्ची का अचार डालना है ..

 इसलिए अपने छोटे-छोटे काम बाहर लाकर एक पट्टी पर सभी औरतें बैठ जाती है और गपशप भी हो जाती है ..

और घर का काम भी कर लेती नई-नई रेसिपीज के साथ सभी एक दूसरे की बनाई हुई चीज भी टेस्ट कर लेते हैं…

सभी औरतें एक साथ बैठी हुई थी कि एक महिला अपने सिर पर चूड़ियों की टोकरी रख कर आ गई…

 और सबके बीच कहनी लगी कि आप लोग मेरी चूड़ियां ले लीजिए ..और जिससे मेरी चूड़ियां बिक जायेंगी 

और हम लोगों को एक वक्त का खाना नसीब हो जाएगा… सब महिलाएं कहने लगी कि तुम्हारी एक वक्त की रोटी का इंतजाम इन चूड़ियों से होता है क्या ?

वह भी टोकरी उतारकर सबके बीच बैठ गई…’

इस कहानी को भी पढ़ें: 

बुढापे की लाठी सुपात्र बेटी – नेमीचन्द गहलोत : Moral Stories in Hindi

कहने लगी मैं आज एक भी दर्जन चूड़ियां नहीं बेंच पाई हूं सभी ने इशारों में एक दूसरे की तरफ करके पूछा चूड़ियां तो बिक जाना चाहिए..

 तब उसे महिला ने कहा कि आज का युग बिल्कुल बदल गया है …

चूड़ियां कोई भी नहीं खरीदता है..

 सब कड़े पहन रहे हैं …

और मैं वर्षों से चूड़ियां बेचती आ रही हूं.. मेरी चूड़ियों के लिए लोग मुझे घर बुलाते थे और मैं उनको अच्छे से पहनती थी ।

और अब फैशन चेंज हो गया सब कड़े पहनने लगे हैं तभी उसमें से एक महिला ने कहा कि यह सच कह रही है ..

हम सब भी अब कड़े पहन रहे हैं और फैशन के चक्कर में हमारी चूड़ियां पहनने की बिल्कुल ही आदत छूट गई है ..

हम काम करते हैं तो हमसे काम करते नहीं बनता है वास्तु शास्त्र में तो कहा भी गया है कि जब चूड़ियां घर में खनकती है तो बरकत होती है और हमने ही यह सब बदल दिया है..

उसी में से जानकी देवी ने कहा कि आज हम सब इसकी चूड़ियां खरीद लेते हैं और आगे भी हम अपनी साड़ियों की मैचिंग की चूड़ियां खरीदतें रहेंगे ..

जिससे इसका घर अच्छे से चलता रहेगा जानकी देवी की बात सभी ने मानी और सबने एक-एक दर्जन चूड़ियां खरीद ली ..

और उसकी टोकरी की सारी चूड़ियां बिक गई वह चूड़ी वाली महीने में एक बार आकर सबको सुंदर-सुंदर कलर्स की चूड़ियां पहन कर जाने लगे और वह भी खुश रहने लगी।

हम सभी को भी कांच की चूड़ियां पहनी चाहिए वास्तु शास्त्र में सच्च कहा गया है चूड़ियां जब खनकती है तो चूड़ियों की खनखन से घर में बरकत बनी रहती है।

विधि जैन

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!