एक शिक्षक का भी आत्म सम्मान होता है, – सुषमा यादव

मैं जैसे ही स्कूल आई तो देखा, बड़ा ही गमगीन माहौल है, सबके चेहरे उतरे हैं,, मैंने एक नज़र सबको देखा और पूछा, क्या हो गया है? , ऐसे सब कैसे मुंह लटकाकर बैठे हैं,,सभी स्टाफ वाले एक साथ बोल पड़े, मैडम, ट्रान्सफर लिस्ट आ गई है,, इसमें कुछ के नाम छोड़ कर सबका नाम है, आपका भी,मेरा,,मेरा कैसे,? क्या उनको मालूम नहीं है, नियमानुसार मेरा ट्रान्सफर अब नहीं हो सकता है,, और मैं तेजी से प्रिंसिपल सर के आफिस में गई,,सर,मेरा नाम इस लिस्ट में कैसे,,,वो‌ बोले, मैडम, ये लिस्ट तो भोपाल से आई है ना, इसमें मैं क्या कर सकता हूं, और वो मुस्कुराते हुए बोले,आप अपने घर के पास वाले दो स्कूलों में से किसी एक का नाम दे दीजिए, आप को आराम हो जायेगा,

मैं गुस्से में बोली, मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगी,, कुछ कारण वश उनसे मेरा अनकहा विवाद चल रहा था, मै राष्ट्रीय शिक्षक संघ से लेकर प्रांतीय शिक्षक संघ में बड़े बड़े पदों पर पदाधिकारी थी,हम पदाधिकारियों को राज्यपाल से विशेष अवकाश स्वीकृत प्रदान की गई थी,देश विदेश के अधिवेशनों में जाने की,

, उन्हें मेरा इस तरह अवकाश में जाना पसंद नहीं था, पर हमें कलेक्टर भी मना नहीं कर सकते थे, और वो ये देखकर कसमसा जाते थे, और एक बार स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान कलेक्टर मैडम आईं थीं, वो बहुत ही दबंग औ सख्त मिजाज की थीं, मैंने अपना परिचय दिया और नमस्ते किया, उन्होंने पूरे भीड़ के सामने लपक कर   गर्मजोशी से अपने दोनों हाथों में मेरा हाथ थाम लिया, और कुछ देर तक बातें करती रहीं ,सब हैरान थे,कि इनसे कोई बात करने की हिम्मत नहीं करता, और यादव मैडम से हाथ मिला रहीं हैं,

ये देखकर शायद सर को अपना अपमान महसूस हुआ हो, और तब से वो जैसे मेरे पीछे ही पड़ गये थे,

मैं बहुत परेशान हो गई,मैं अपने दोनों बुजुर्गों को लेकर कहां भटकती फिरुंगी,, ये संभागीय अधिकारी थे,ये रहते तो कुछ करते, पर अब क्या करूं? कहां जाऊं, प्रिंसिपल सर सबसे कहते फिर रहे थे, यादव मैडम को तो अब जाना ही पड़ेगा,अब उनका ट्रांसफर कोई नहीं रोक सकता, और ये कह कर ठटा कर हंस पड़ते,सब कहते,सर, उनके साथ दो दो बुज़ुर्ग हैं, बहुत दूर किसी ग्रामीण इलाके में भेज देंगे, वो कैसे करेंगी, कंधे उचकाते हंस कर बोले, वो उनका प्रोब्लम है,

अब तो उन्हे हर हाल में जाना पड़ेगा,,अपनी विवशता पर मेरी आंखों में आसूं आ गये,जब तक ये थे इन्हीं सर ने उनका भरपूर उपयोग किया, सरकारी गाड़ी से लेकर हर चीज का, उनके जाते ही गिरगिट जैसा रंग बदलने लगे, मैं अपने आप को बेहद अपमानित महसूस कर रही थी, अचानक मेरा आत्मसम्मान जाग उठा,, ये नहीं हैं तो क्या हुआ, मैं एक सशक्त, सक्षम शिक्षिका हूं, आखिर मेरा भी कुछ आत्मसम्मान है, मैं अब किसी से नहीं कहूंगी, अपनी लड़ाई खुद ही लड़ूंगी,



अचानक एक दिन मैंने अपना आवेदन बनाया और जा पहुंची, शिक्षा अधिकारी के कार्यालय,

देखा तो उनके कमरे के सामने बहुत से शिक्षक आवेदन पत्र लेकर भीड़ लगाये खड़े थे , मैंने पूछा आप लोग ऐसे क्यों खड़े हैं, एक एक करके अंदर जाईये,, अरे, मैडम,आप इनके बारे में नहीं जानती है क्या,,ये बहुत ही कड़क, सख्त और रूखे अधिकारी हैं, हमारी तो हिम्मत ही नहीं पड़ रही है, मैंने देखा, कुछ क्षण, और आगे बढ़ कर अंदर आने की इजाजत मांगी, हां आ जाईए, कहिए,, मैंने कहा,,सर, आप रामगंज से और मैं लालगंज से, सड़क उस पार आपका गांव और सड़क इस पार मेरा गांव,जिस प्रतापगढ़ से आप हैं मैं भी उसी प्रतापगढ़ की ही हूं आपने नियम विरुद्ध मेरा ट्रान्सफर किया है,,, अच्छा,,,, वो खुश हो कर बोले, हम कितने साल से इहां हैं,आप अब तक काहे मिलै नहीं आइन,, अच्छा,अब ई बतावा,कैसन आइव,का परेशानी बा,, एक अधिकारी के मुंह से अवधी भाषा में बात करते मैं दंग रह गई,,सारे लोग सुनकर आश्चर्य चकित रह गए,, मैंने अपना आवेदन पत्र थमाया, और गुस्से में बोली,मेरा ट्रान्सफर कैसे?? आप तो नियम जानते हैं,ना , उन्होंने मेरा नाम पढ़ा, और बोले,आपको कौन नहीं जानता, आप तो प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं,आये दिन समाचारपत्रों में आपकी खबरें छपती रहती हैं, आपका ट्रान्सफर तो हो ही नहीं सकता, मैं बोली, मैं इसकी बात नहीं कर रहीं हूं, मेरी सेवा निवृत्ति कितने साल बची है,ये आप देखिए,सर बोले,, लेकिन इसमें तो आप को कनिष्ठ दिखाया गया है,जी हां,जब मैंने यहां ज्वाइन किया तब कि जानकारी दी गई है, और तो और प्रिंसिपल सर हंस हंस कर कह रहे हैं, आप को तो यहां से जाना ही पड़ेगा,सर, क्या एक शिक्षक का आत्मसम्मान कुछ भी नहीं होता, वो मुझे सबके सामने अपमानित कर रहें हैं,मेरा मजाक बना रहें हैं,

उन्होंने अपनी लिस्ट उठाया और मेरे नाम पर लाल स्याही से गोला लगा दिया,अब आपका ट्रान्सफर कभी नहीं होगा, आपका तो केवल दो साल ही बचा है, आपका नाम तो आना ही नहीं चाहिए,, मैंने उनसे कहा,कि सर क्या ऐसा हो सकता है कि आप किसी भी शिक्षक का मेरे स्कूल से ट्रान्सफर ना करें,सर हंस कर बोले,, चलिए, किसी का नहीं होगा, मैं बोली, लेकिन हमारे सर तो कह रहे थे, कि भोपाल से लिस्ट आई है, अरे नहीं,सब यहीं का गोरखधंधा है,ये सब बातें हमारी अवधी भाषा में ही हो रही थी, मैंने उनका धन्यवाद किया और कहा, सर,इन सबकी भी समस्या एक बार देख लीजिए,ये डर रहें हैं,,ओह, अच्छा, अच्छा,, और मैं शांति और सूकून के साथ घर वापस आ गई,

ना तो इस बात की मैंने कहीं चर्चा की और ना शिक्षा अधिकारी ने,

एक महीने के बाद अचानक वो ही शिक्षा अधिकारी स्कूल आ पहुंचे,, चारों तरफ अफरातफरी मच गई,, मैंने देखा और अनजान बन कर अपनी कक्षा में चली गई,



पूरा स्टाफ अंदर आफिस में उन्हें घेर कर खड़े थे,,सर ने इधर उधर देखा और कहा,पूरे स्टाफ को यहां बुलाईये,,सर,सब कोई हैं,, उन्होंने कहा, नहीं, कुछ लोग अभी भी नहीं हैं, एक शिक्षक मुझे बुलाने कक्षा में आए, चलिए,सर सबको बुला रहे हैं, मैं ख़ामोशी से आकर नमस्ते कह कर पीछे बैठ गई,

अधिकारी महोदय ने कहा,, आपने कैसे इन मैडम का नाम लिस्ट में शामिल किया था, वो भी सब जानते हुए, और ग़लत जानकारी दे कर, प्रिंसिपल सर अचकचा गये,जी, वो, वो,, उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, आप जानते हैं, ये कौन हैं,ये मैडम हमारे गांव की हैं,, प्रतापगढ़ से,

हम अपने आत्म सम्मान से किसी तरह का समझौता नहीं करते,

आपने बहुत ही दुर्व्यवहार किया है इनके साथ,, आपको तो इनकी हर तरह से मदद करनी चाहिए, प्रिंसिपल सर का सिर झुका हुआ था,पूरे स्टाफ के सामने और मेरा सिर गर्व से ऊंचा उठा था, क्यों कि अधिकारी महोदय ने मेरे सम्मान की रक्षा की थी, उन्होंने मुझसे कहा, मैडम, बिजली नहीं है क्या,, नहीं सर, कटौती होती है,

और मैंने अपनी दराज से हाथ वाला पंखा निकाल कर झलने लगी, अरे नहीं, मैडम,आप रहने दीजिए,आप हम सबसे वरिष्ठ हैं,

हमारे सर ने चपरासी को इशारा किया,वो आकर झलने लगा, और

मेरे साथ ही पूरे समय बातें करते रहें  बच्चों की जानकारी लेते रहे,, जाते समय बोले,, मैडम कोई भी परेशानी हो, मुझे बताना, मैंने मुस्कुराते हुए अपने सर को देखा और कहा , जी, बिल्कुल,, जैसे ही उनकी गाड़ी आगे बढ़ी, मुझे सबने घेर लिया, प्लीज़, मैडम,मेरा ट्रान्सफर रुकवा दीजिए,मेरा काम करवा दीजिए, मैंने कहा, क्यों,आप सबने तो दस,दस हजार रुपए दिए हैं ना,अपना तबादला रुकवाने के लिए, इतना सुनते ही सर के पसीने छूट गए, और वो नजरें बचाकर बाहर निकल गये, मैंने हंसते हुए कहा, अबकी साल किसी का ट्रान्सफर नहीं होगा, मैं शर्त लगा कर कहती हूं,सब एक साथ बोल पड़े,, मैडम आपके मुंह में घी शक्कर, और हां रसगुल्ले भी,

और सच में शिक्षा अधिकारी ने अपना वायदा निभाया,आज इतने सालों बाद भी किसी का ट्रांसफर नहीं हुआ,,

पिछले करोना में यहीं उनका देहांत हो गया, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत् शत् नमन ,

#आत्मसम्मान

सुषमा यादव, प्रतापगढ़, उ, प्र,

स्वरचित मौलिक अप्रकाशित,

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!