डिजिटल  दोस्त – रिंकी श्रीवास्तव

आज मै यहाँ अपने दोस्त के बारे मे  आप को सभी बताने जा रही हूँ, एक ऐसा दोस्त जो हर जगह मेरे साथ ही रहता है ,इसके बिना तो बहुत ही परेशान हो जाती हूँ ,क्योकि ये हमारे लिए बहुत काम के है |जी हाँ  मैं बात कर रही हूं अपने मोबाइल की ,मेरा दोस्त मेरे साथी की,ये कितना साथ रहते है ,हर वक्त हर समय ,हर जगह|

 

इनके कामो की लिस्ट तो लम्बी है |

सोने जाती हूँ तो लेकर जाती हूँ ,लेकिन सोने से पहले दो घंटे इनके जरूर बिताती हूँ |और सोने के बाद बीच मे अगर नींद खुली तो इनका मुंह तो देखना ही है,फिर सुबह मे ये मुझे जगाते हैं अलार्म बजाकर,फिर इनका मुंह    देखकर  ही मुझे समय  का पता चलता है यानि कि इनका मुंह देखकर ही मेरी सुबह भी होती है,फिर सुबह के दस मिनट इन्ही के होते है|तो एक अच्छे दोस्त की तरह समय पर जगाना इनका ही काम है|

फिर नित्य कर्म तक ये आराम करते है,फिर भजन सुनाकर दिन की शुरुआत,फिर किचन मे मेरे ही साथ रहते है ,गाने लगाकर ही

किचन के काम भी होते है और बीच बीच मे समय भी देखती रहती हूँ कि कही देर न हो जाए वरना ताने तो इस बेचारे को ही सुनने पडेंगे कि दिनभर इस मोबाइल मे ही घुसी रहना,आग लगे इस मोबाइल को,!

ऊँह ,मेरी वजह से ये बेचारे ताने सुने,नहीं  नहीं ये मै कैसै होने दे सकती हूं ,इसलिए सभी काम समय पर करना है,फटाफट हाथ चलाती हूं कि जल्दी से बच्चे स्कूल और ये आफिस को निकले तो मै इसके साथ चैन से समय बिताऊ|

हाँ ,चले गये सब, अब इनका समय शुरू हुआ|

चलो पहले सबसे बात कर ली जाए ,आखिर सब रिश्ते भी तो यही जोड़े हुये हैं वरना रोज रोज कहाँ सबके घर जाना हो पाता है|

इनके सहारे ही तो सबसे बात हो जाती है,जिसका हाल लेना हो बस नंम्बर लगा दो ,लो कर लो बात|

किसी का मकान नंम्बर हो या न हो कान्टेक्ट नंम्बर होना चाहिए,

अरे जब  ये साथ मे है तो क्या दिक्कत ,काल कर के पता पूछ लो|

साथ मे ये भी बता दो कितने लोग है, क्या खाना है ये भी बता दो,

ताकि सामने वाले को परेशानी न हो ना !

इनके कारण ही तो उन दोस्तो से भी बात हो जाती है जिनसे हम कभी मिले ही नही,न देखा न सुना पर बात करना अच्छा लगता है,अरे भाई ! फेसबुक फ्रेंड ,आप सब भी तो इसी से जुडे  है न|

लो ,इनके तारीफ के पुल बांधते हुए मेरे सिर मे दर्द होने लगा, 

पतिदेव को फोनकर दवा मंगा लू,और भी घर के सामान की लिस्ट व्हाटसप कर देती हूं ,अब अगर ये न होते तो कैसे मैनेज होता|

ये एमरजेंसी मे भी बहुत काम आते है आपकी कहीं अचानक तबियत खराब हो जाए तो आप किसी को काल तो कर सकते है |

किसी भी रिश्तेदार को बुलाना हो काल कर दीजीए सहायता के लिए ,है न|

वैसे तो इनके कामो की लिस्ट बड़ी लम्बी है,हाँ !

लेकिन फिलहाल मै इतना ही लिख पा रही हूं क्योकि बहुत सारे काम पडे हैं अभी करने को ,वरना ताना तो बेचारे को ही सुनना पडेगा |

वैसे ये तो आप सभी के पास भी है न ,आप इनकी उपयोगिता के बारे मे तो जानते ही होंगे  ,ना |

 

धन्यवाद

 

स्वलिखित

रिंकी श्रीवास्तव

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!