अपने लिए जीना गुनाह नहीं – अंजना ठाकुर   : Moral stories in hindi

बहू तुम ये योगा की क्लास लगा रही हो क्या जरूरत है फिजूल खर्ची की और फिर अभी तुम्हारे बच्चे छोटे है उन्हे कैसे जाओगी छोड़ कर आशी की सास डांटती हुई बोली

आशी बोली मांजी इसमें फिजूल खर्ची क्या हमारे शरीर के लिए योगा सेहतमंद होता है घर पर नियमित हो नही पाता और बच्चे उस समय स्कूल चले जाएंगे

मांजी बोली ये सब आजकल के फालतू चोचले है हमें तो पति और बच्चों के काम से ही फुर्सर्त नहीं मिलती थी औरतों की जिंदगी की अहमियत दूसरों के लिए जीने मैं ही होती है हमने तो यही सुना है और किया भी है हमेशा अपनों की खुशी के बारे मैं ही सोचा कभी सोच भी लिया तो स्वार्थी

ही समझा जाता था  आजकल तो बस अपने बारे मैं पहले सोचती है

आशी बोली लेकिन मांजी अपने बारे मैं सोचना गुनाह तो नही है आखिर हमारी अपनी भी तो कोई अहमियत है अपने आपको खुश रखना स्वस्थ रखना ये हमारी जिम्मेदारी है यदि हम खुद को ही खुश या स्वस्थ नही रखेंगे तो घर और सदस्यों को कैसे खुश रखेंगे

हम यही सोच कर अपने को नजरंदाज  करके बस परिवार के लिए जीते है फिर बही थकान या घुटन हमें चिड़चिड़ा बना देती है जो हम फिर परिवार पर उतारते है अभी कुछ दिनों से मेरे साथ भी ऐसा हो रहा था तो मेरी सहेली ने सलाह दी इसलिए मैने क्लास लगाई है

इस कहानी को भी पढ़ें:

अरमान – अर्पणा कुमारी: Moral stories in hindi

सास मन ही मन सोच रही की बहु कह तो सही रही है आज उन्हे अहसास हुआ कि ऐसा इसलिए होता है वो भी ससुराल और बच्चों की सेवा मैं इतना थक जाती थी की कभी बच्चे अपनी बात बताने के लिए उनके पास आते तो वो काम के कारण उनको डांट  देती गुस्से मै बोलती मुझे नही है वक्त तुम्हारी फालतू बातें सुनने का। पति  कभी कहते की कभी खुद को भी देख लिया करो  थोड़ा सज संवर कर रहा करो तो गुस्से मै बोल देती काम कौन करेगा उन्होंने यही सीखा था की घर के काम से औरत की पूछ होती है इस कारण पति और बच्चे  दूर ही रहते और ये उनकी आदत मै शामिल हो गया था इस बात का उन्होंने कभी ध्यान ही नहीं दिया समय के साथ जिम्मेदारी थोड़ी कम हुई पर रिश्तों मैं नजदीकी नहीं आ पाई काश उस समय किसी ने समझाया होता की अपनी अहमियत समझना भी जरूरी है ..

क्या हुआ मांजी मैं जल्दी आ जाया करूंगी आशी बोली

नही बहू तू सही कह रही है अपने को खुश रखना  सबसे पहले जरूरी है जब हम खुद की अहमियत

समझेंगे तभी दूसरे हमारी और हम उनकी तू कल से चली जाना ।

आशी अब पहले से खुश थी एक नई स्फूर्ति आ गई थी उसमें मांजी भी अब अपनी अहमियत समझ गई थी वो भी किट्टी और भजन मंडली मैं शामिल हो गई कल तक जिसे फालतू औरतों के काम समझती थी

स्वरचित

अंजना ठाकुर  

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!